आजमगढ़ जीयनपुर 4.80 लाख के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार
कार व 4 मोबाईल फोन सहित नकद बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से 04 लाख 80 हजार रुपए कीमत का 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा सहित सफेद रंग की कार, 4 मोबाईल फोन और नकदी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा अर्न्तजनदीय स्तर पर गांजा की तस्करी की जाती थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 सुभाष तिवारी चौकी प्रभारी इमिलिया, उ0नि0 अजय यादव चौकी प्रभारी अजमतगढ़, उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी सेकेण्ड उ0नि0 संजय सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ मऊ बार्डर वैरियर ईमिलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक सफेद मारूति कार आती दिखाई दी जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे जिन्हे रोककर चेक करने पर अभियुक्तों के कब्जे से 4 पैकेट व 1 प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किग्रा0 अवैध गांजा कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रुपए , 1 सेलेरियो कार रंग सफेद , 4 अदद मोबाईल फोन व कुल 4270/- रुपए नकद बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 भभूति यादव निवासी चरउवा थाना कप्तानगंज, अंकित जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी बाजार गोसाई थाना रौनापार, अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु निवासी भादों थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर के उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग जौनपुर से गांजा 5000 रुपए मे लेकर आते है जिसे आजमगढ़ में थोड़ा-थोड़ा फुटकर लगभग 10000 रुपए में बेचकर पैसा कमाते हैं।
No comments:
Post a Comment