आजमगढ़ शहर कोतवाली डा0 अनूप, पियूष सहित 5 लोगों पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
कोर्ट के आदेश के बाद शहर कोतवाल ने की कार्रवाई, निरीक्षक रफी आलम को मिली जांच
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के चर्चित डाक्टर अनूप कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह सहित पांच लोगों पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा एक जमीन के फर्जी तरीके से बैनामे किये जाने के आरोप पर कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।
बता दें कि विगत दिनों जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा किए जाने के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत द्वारा अनूप कुमार सिंह समेत पाँच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया गया था।
इस मामले में पीड़ित शिविम सिंह पुत्र स्व0 गौरीशंकर सिंह निवासी भीमलपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ ने अपने अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रसाद तथा प्रेम प्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील के मड़या मोहल्ले में आराजी नम्बर 1108 रकबा 140 कड़ी उनकी पुश्तैनी जमीन थी। पिता के मरने के बाद जमीन का मालिक शिविम सिंह हो गया। इस जमीन के बगल में हॉस्पिटल लाइफ लाइन के मालिकों ने जमीन को खरीदने का प्रस्ताव रखा। जब हम लोगों ने बेचने से इनकार कर दिया। तब इस जमीन को लाइफ लाइन अस्पताल के मालिकों आलोक सिंह, अनूप सिंह, पीयूष कुमार सिंह तथा इंदु बाला ने एक फर्जी बैनामा 2012 में किसी अशोक कुमार से करा लिया।
जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में कहीं भी अशोक कुमार का नाम बतौर मालिक नहीं दर्ज था। इस मामले के तथ्यों के अवलोकन के बाद कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आरोपियों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आलोक कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह पुत्रगण भरतलाल, इन्दुबाला यादव पत्नी भरतलाल निवासी रैदोपुर नई बस्ती, कोतवाली आजमगढ़ तथा अशोक कुमार पुत्र स्व0 इन्द्रबहादुर निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 610/2024 अंतर्गत धारा 120बी, 406, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0स0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त मामले की जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक रफी आलम को सौंपी गयी है।
No comments:
Post a Comment