Thursday, 14 November 2024

आजमगढ़ निजामाबाद महाविद्यालय प्रांगण में लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट उप प्रबंधक पर आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ निजामाबाद महाविद्यालय प्रांगण में लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट


उप प्रबंधक पर आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज, जांच में जुटी पुलिस





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के समीप स्थित हरिहर जी महाविद्यालय में उप प्रबंधक के रूप में कार्यभार देख रहे दीपक यादव पुत्र सुभाष यादव व सुमेंद्र यादव पुत्र उमाशंकर यादव पर निजामाबाद के एक गांव निवासी मुस्लिम छात्रा के साथ मौका देखकर छेड़खानी व विरोध करने पर छात्रा से मारपीट करने का आरोप छात्रा द्वारा लगाया गया है। 


छात्रा ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष निजामाबाद व अपने पिता को दी। थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में लेकर महाविद्यालय का सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर अपने साथ लेकर गई। मुस्लिम छात्रा के साथ छेड़खानी होने से मुस्लिम समाज भी आक्रोशित है। लड़की के पिता छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे।


 थानाध्यक्ष निजामाबाद ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। इस घटना से छात्र-छात्राओं के परिजनों में भी महाविद्यालय के प्रति काफी आक्रोश नजर आ रहा है। इस बावत थानाध्यक्ष निजामाबाद ने बताया की दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Wednesday, 13 November 2024

आजमगढ़ थानाध्यक्ष बिलरियागंज किये गये निलम्बित फर्जी तरीके से बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जाना पड़ा भारी


 आजमगढ़ थानाध्यक्ष बिलरियागंज किये गये निलम्बित



फर्जी तरीके से बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जाना पड़ा भारी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण की जांच में दोषी मिले थानाध्यक्ष बिलरियागंज को एसपी हेमराज मीना ने निलम्बित कर दिया है। मामले में जांच को पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर मऊ स्थानान्तरण की गयी है। बिलरियागंज प्रभारी विनय कुमार सिंह पर स्थानीय थाना क्षेत्र निवासिनी ने डीआईजी कार्यालय में उपस्थित होकर अपने पुत्र के खिलाफ फर्जी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की थी।


 शिकायतकर्ता के अनुसार बड़े पुत्र ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा था नोटिस भेजने के कुछ दिन बाद ही बहू ने फर्जी तरीके से बिलरियागंज प्रभारी व पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से देवर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण से कराने का निर्देश दिये। जांच में पाया गया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में न ही किसी का बयान लिया गया न ही फॉरेंसिक साक्ष्य ही जुटाए। इतना ही नहीं घटना स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया गया। मुकदमें में पति-पत्नी के तलाक का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। गिरफ्तारी भी साक्ष्यों के आधार पर नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी हेमराज मीना ने थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है। वहीं इस मुकदमे की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मऊ जिले की पुलिस से कराने का निर्देश दिया है।


https://youtu.be/y70tpO-AXRE?si=Ju7SLaYuyCmHzLBg

आजमगढ़ सरायमीर रेलवे ट्रैक पर ईयर फोन लगाकर दौड़ रहा था किशोर नहीं सुन पाया ट्रेन का हार्न, कटकर हुई मौत


 आजमगढ़ सरायमीर रेलवे ट्रैक पर ईयर फोन लगाकर दौड़ रहा था किशोर


नहीं सुन पाया ट्रेन का हार्न, कटकर हुई मौत




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर में किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। किशोर की पहचान संजरपुर निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है।

 संजरपुर स्थित रेलवे फाटक के पास कान में इयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहा था। इसी दौरान पीछे से आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस हार्न बजाते हुए आ रही थी। ट्रेन आता देख साथियों और स्थानीय लोगों ने काफी आवाज लगाई लेकिन इयर फोन की वजह से उसको कुछ सुनाई नहीं दिया। जबतक उसे आभास होता तबतक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायमीर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 स्थानीय लोगों ने बताया कि सरायमीर स्टेशन से फरीहा तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिस वजह से मौजूदा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर जमीन साफ कर मिट्टी डाल कर समतलीकरण किया जा रहा है। वहीं रेहान के साथियों ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन रेलवे ट्रेक के किनारे खाली जमीन पर टहलने आते थे। लेकिन आज पता नहीं क्यों रेहान रेलवे ट्रैक के बीच दौड़ लगा रहा था। इयर फोन लगे होने की वजह से उसे हमलोगों की आवाज सुनाई नहीं दी। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आगरा पॉश एरिया और आलीशान कोठी का काला सच नाबालिग लड़कियों के जिस्म का सौदा, हकीकत कर देगी शर्मसार


 आगरा पॉश एरिया और आलीशान कोठी का काला सच



नाबालिग लड़कियों के जिस्म का सौदा, हकीकत कर देगी शर्मसार



उत्तर प्रदेश के आगरा में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने का लालच देकर फंसाया जाता है और देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है। एक बार इस धंधे में आने के बाद उन्हें लाैटने का माैका नहीं दिया जाता। दलदल में फंसी लड़कियां घरवालों को बताती थीं कि सितारा होटल में काम करतीं हैं। बसई खुद स्थित एक मकान से मुक्त कराई गईं तीन युवती और दो किशोरियों ने पुलिस को काउंसिलिंग में यह जानकारी दी है। लड़कियों को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। वहीं पकड़े गए आठ ग्राहकों और तीन संचालिका को जेल भेजा गया।


बसई खुद स्थित मुकुंद विहार में सोमवार रात पुलिस ने छापा मारा था। एक घर से आठ युवक के साथ पांच लड़कियों और तीन संचालिका पकड़ी गईं थीं। इन पांच लड़कियों में दो नाबालिग हैं। इनमें दो सगी बहनें भी हैं। नाबालिगों में एक मुंबई की जबकि दूसरी धाैलपुर की है। दोनों एक सप्ताह पहले आगरा आई थीं। उन्हें काम दिलाने के बहाने फंसा कर बुलाया गया था। वहीं तीन अन्य दो महीने से इस धंधे में लगी थीं।


 पुलिस ने पकड़ी गईं युवतियों और किशोरियों की काउंसिलिंग की। उनका कहना था कि परिवार काफी गरीब है। पिता ज्यादा कमा नहीं पाते हैं। परिवार का खर्च नहीं चल पाता है। इस कारण परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई है। इस कारण काम की तलाश में थीं। तभी उन्हें देह व्यापार में लगा दिया गया। इस बारे में परिवार के लोगों को जानकारी नहीं है। जब भी परिवार के लोग फोन पर कामकाज के बारे में पूछते थे, वो यही कहती थीं कि सितारा होटल में काम करतीं हैं। इससे परिवार वाले भी आश्वस्त रहते थे। जिस मकान में उन्हें रखा गया, वहां से बिना बताए कहीं नहीं जा सकती हैं। फोन करने की भी इजाजत नहीं थी। संचालिका परिवार के लोगों से बात कराती थी। इस दाैरान वह उनकी सारी बातें भी सुनतीं थी। 


एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 3 संचालिका के साथ 8 ग्राहक पकड़े गए। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा गया। वहीं दो नाबालिगों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। सभी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है।पुलिस ने जिस मोहल्ले में छापा मारा, वहां पर पहले भी कार्रवाई की गई थी। एक युवती को मुक्त कराया गया था। अब छापा मारा तो आरोपी संचालिका के मकान पर एक कागज पर प्रिंट कराकर लिखा गया था कि यहां पर फैमिली रहती है, ताकि पुलिस चेकिंग न करे।

https://www.news9up.com/2024/11/8-2-2-5.html

Tuesday, 12 November 2024

आगरा नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार का भंडाफोड़ विरोध करने पर होती थी पिटाई, रखा जाता था भूखा प्यासा 8 पुरुष और 2 महिलाओं को पकड़ा, 2 नाबालिग सहित 5 लड़कियों को कराया मुक्त


 आगरा नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार का भंडाफोड़


विरोध करने पर होती थी पिटाई, रखा जाता था भूखा प्यासा


8 पुरुष और 2 महिलाओं को पकड़ा, 2 नाबालिग सहित 5 लड़कियों को कराया मुक्त




उत्तर प्रदेश के आगरा में नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली के एनजीओ फ्रीडम फर्म को खबर मिली कि ताजगंज के मुकुंद विहार में देह व्यापार के अड्डे चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता है। विरोध पर उन्हें पीटा और भूखा प्यासा रखा जाता है। घर पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की लाइन लगी रहती है। देह व्यापार के अड्डों से पुलिस चौकी ज्यादा दूर नहीं है लेकिन इस बार भी पुलिस बेखबर थी। एनजीओ ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी हुई। दो घरों में दबिश देकर आठ पुरुष और दो महिलाओं को पकडा। पांच लडकियां को मुक्त कराया गया। दो नाबालिग हैं। एनजीओ फ्रीडम फर्म ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था। बताया था कि शहर के बीचों बीच मुकुंद विहार में दो घरों में देह व्यापार का अड्डे चल रहे हैं। नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जाता है। विरोध करने पर उन्हें भूखा रखा जाता है। उनके साथ मारपीट की जाती है। सुबह से शाम तक घर में ग्राहकों की लाइन लगी रहती है।


 सूचना पर एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद, एसीपी सुकन्या शर्मा, ताजगंज और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना पुलिस ने मुकुंद विहार को घेर लिया। घर पहले से चिन्हित थे। चारों तरफ पुलिस देखकर लोग घबरा गए। लोगों को पहले से पता था कि इन घरों में अवैध काम होता है। वे रंजिश के डर से खामोश रहते थे। चर्चा तो यह है कि चौकी पर कुछ पुलिस कर्मियों को इस अड्डे के बारे में जानकारी थी। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि दो महिलाएं अड्डों की संचालिका हैं। जिनमें एक की उम्र 65 वर्ष है। पुरुषों और संचालिकाओं के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।


एसीपी ने बताया कि मौके पर पांच लड़कियां मिली जिनसे देह व्यापार कराया जाता था। दो नाबालिग प्रतीत हो रही हैं। सभी का मेडिकल कराया जाएगा। बयान दर्ज होंगे। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। नाबालिग लड़कियों के बयान के आधार पर दुराचार की धारा भी लगाई जाएगी। मुंबई और कोलकाता से नाबालिग यहां तक कैसे पहुंची। उनके परिजन कौन हैं। उनके साथ क्या हुआ था। उनका उत्पीड़न किस तरह किया जाता था। इलाके में और ऐसे कितने घर हैं। इस बारे में जानकारी की जा रही है।

https://www.news9up.com/2024/11/blog-post_13.html

आजमगढ़ दीदारगंज शीशम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव 26 नवम्बर को होनी है मृतक के बहन की शादी


 आजमगढ़ दीदारगंज शीशम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव


26 नवम्बर को होनी है मृतक के बहन की शादी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या चार निवासी ऋषिकेश उर्फ अतुल 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी। ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर 2024 को है। वह सोमवार को शाम को कार्ड बांट करके घर लौट रहा था, इस दौरान बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसकी मोटरसाइकिल बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी। 


ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वह घर आकर के सो गया। आज सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर गया, वह शमशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।


जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी कि एक लड़के का शव शीशम के पेड़ से लटकता हुआ दिख रहा है। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था। अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था, उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर 2024 को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ देवगांव में भीषण हादसा, 2 युवकों की मौके पर हुई मौत गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को किया गया रेफर


 आजमगढ़ देवगांव में भीषण हादसा, 2 युवकों की मौके पर हुई मौत


गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को किया गया रेफर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


मोटरसाइकिल की स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के समय स्पीड काफी तेज थी। हादसा देवगांव थाना क्षेत्र के हाइडिल तिराहा के पास हुआ। इस दुर्घटना में अपाचे मोटरसाइकिल और पैशन मोटरसाइकिल की आमने-सामने तगड़ी टक्कर हुई है जिसमें अपाचे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। पैशन सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। देवगांव पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में शिवम सिंह 29 वर्ष पुत्र नंदकिशोर सिंह निवासी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ और इम्तियाज अहमद 30 वर्ष पुत्र मुमताज थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ है।


 घायलों में मोहम्मद अरमान उम्र 25 वर्ष पुत्र अकबाल थाना सिपाह जनपद जौनपुर, हुजैफा उम्र 20 वर्ष पुत्र अबुल फैज थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ हैं। घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई हैं।

संत कबीर नगर मामलों का निपटारा करने की थाने की रेट लिस्ट हुई वायरल 10 हजार रुपये गिरफ्तारी और लड़की बरामदगी के 20 हजार


 संत कबीर नगर मामलों का निपटारा करने की थाने की रेट लिस्ट हुई वायरल



10 हजार रुपये गिरफ्तारी और लड़की बरामदगी के 20 हजार




उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर मे किसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के 10 हजार और लड़की के चले जाने पर उसे बरामद कर लाने और बयान कराने का खर्च 15 से 20 हजार रुपये है। धर्मसिंहवा थाने के वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसी अन्य कार्रवाई के भी पुलिस खर्च की सूची किसी प्रमोद के नाम से डाली गई। व्हाट्सएप ग्रुप से पुलिस खर्च की इस सूची का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। हालांकि, न्यूज़9यू0पी0 इस वायरल स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं करता। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।


धर्मसिंहवा थाने के वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में क्षेत्र के तमाम जागरूक और गणमान्य लोग शामिल हैं। रविवार को इस ग्रुप के एक संदेश का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जो चर्चा का विषय बन गया। संदेश में पुलिस खर्च के नाम से एक सूची दी गई है, जिसमें वारंट बनवाने का खर्च पांच सौ रुपये साथ ही बयान और अवलोकन का खर्च भी पांच सौ रुपये बताया गया है।


 लावारिश शव के मामले में खर्च पांच हजार रुपये बताया गया है। इसके साथ ही गाय मर जाने पर उसे दबाने का खर्च ढाई हजार रुपये दर्ज है। इसी तरह अभियोजन अनुमति, बेल लिखवाने, गुमशुदगी अखबार में छपवाने समेत अन्य कई काईवाई के खर्च भी सूची में बताए गए हैं। थाने के वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में यह संदेश किसने डाला इस पर पुलिस अधिकारी फिलहाल अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस खर्चा नाम से डाले गए संदेश में विभिन्न खर्चों की सूची दी गई है लेकिन यह खर्च कौन करता है इसका कोई जिक्र नहीं है। एसओ पूनम मौर्य ने बताया कि वालंटियर ग्रुप में पुलिस कर्मियों के साथ ही बाहरी लोग भी जुड़े हुए है। यह मैसेज किसने डाला इसकी जांच की जा रही है।


सीओ मेंहदावल केशवनाथ ने बताया कि धर्मसिंहवा थाने के वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाले जाने की सूचना मिली है। संदेश किसने और क्यों डाला है इसकी जांच कराई जा रही है।

मऊ बेकाबू ट्रक ने सिपाही को रौंदा, हुई मौत सीओ सिटी को उनके आवास पर छोड़कर वापस जाते समय हुआ हादसा, आरोपी चालक हिरासत में


 मऊ बेकाबू ट्रक ने सिपाही को रौंदा, हुई मौत



सीओ सिटी को उनके आवास पर छोड़कर वापस जाते समय हुआ हादसा, आरोपी चालक हिरासत में




उत्तर प्रदेश के मऊ मे शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ पर सोमवार की देर रात एक बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी ट्रक चालक को पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर रात में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


 जानकारी के अनुसार अवनीश सिंह शहर कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात थे। वह सोमवार को सीओ सिटी को उनके आवास पर छोड़कर वापस बाइक से लौट रहे थे। अभी वह लगभग 500 मीटर दूर बलिया मोड़ पहुंचे थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से अवनीश घायल हो गए। 


मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल आरक्षी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से पुलिसकर्मियों में मातम पसर गया। घटना को लेकर एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना के आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है।

आगरा सिपाही ने बीच सड़क पर चौकी के सामने किया ऐसा काम शर्म से पानी-पानी हुए लोग, वीडियो वायरल


 आगरा सिपाही ने बीच सड़क पर चौकी के सामने किया ऐसा काम



शर्म से पानी-पानी हुए लोग, वीडियो वायरल



उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने बीच सड़क पर पेंट की जिप खोलकर पेशाब करना शुरू कर दिया। ये देख राहगीर हैरान रह गए। सिपाही का कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद भी सिपाही को शर्म नहीं आई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूज़9यू0पी0 किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 



बताया जा रहा है की शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात इस सिपाही का नाम बबलू गौतम है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त की ये घटना है, उस समय वो ड्यूटी पर तैनात नहीं था। सोमवार सुबह आठ बजे वर्दी में पुलिस चौकी के सामने शमशाबाद रोड पर पेशाब करने लगा। ये देख लोगों के कदम ठहर गए। सिपाही के इस कृत्य का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। सिपाही बबलू गौतम को तलाश किया गया, लेकिन वो नहीं मिला। वहीं इस घटना के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

बरेली सिपाही ने पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, बाहर निकल आईं आंतें मकान दिलाने की करता था डिमांड, कोतवाल ने एसएसपी अनुराग आर्य को भेजी रिपोर्ट, होगा निलंबन


 बरेली सिपाही ने पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, बाहर निकल आईं आंतें


मकान दिलाने की करता था डिमांड, कोतवाल ने एसएसपी अनुराग आर्य को भेजी रिपोर्ट, होगा निलंबन




उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रह रहे सिपाही अमित सोलंकी ने अपने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं। निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


 बागपत निवासी गौरव कुमार ने बताया कि उनके पिता ने बड़ी बहन सोनिका की शादी बागपत के थाना बिनौली के गांव गोलियो का जिवाना निवासी अमित सोलंकी से की थी। शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे। अमित थाना फतेहगंज पश्चिमी में सिपाही के पद पर तैनात है और इन दिनों उसकी ड्यूटी जिला कारागार बिथरी चैनपुर में चल रही है। अमित पुलिस लाइन के आवास में परिवार के साथ रहता है। वह शादी के बाद सोनिका को यह कहकर परेशान करने लगा कि मायके वालों से कहकर उसे मेरठ में मकान बनवाकर दिलवा दो। सोनिका ने बताया कि उनके मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं है तो अमित उसे प्रताड़ित करने लगा।



आरोप है कि रविवार को मकान दिलवाने की बात कहकर अमित ने सोनिका को बेरहमी से पीटा। विरोध पर सोनिका के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसके पेट से आंतें बाहर आ गईं। आसपास के लोग आए तो घायल सोनिका को निजी अस्पताल ले गए। पीछे से सिपाही अमित भी पहुंच गया। उसने अस्पताल स्टाफ को सोनिका का इलाज करने पर जान से मारने की धमकी दी। सोनिका के भाई गौरव की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


 सदर कोतवाल डीके शर्मा ने पीड़िता के घरवालों से बात करने के साथ ही आसपास रह रहे लोगों से अमित सोलंकी के बारे में जानकारी जुटाई। पता लगा कि वह नशे का आदी है और ज्यादा नशा होने पर परिवार व साथियों से झगड़ा करने लगता है। जांच में पता लगा कि उसने जेल की ड्यूटी से आठ नवंबर से दस दिन की छुट्टी ली थी। पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन से वह लगातार शराब पीकर सोनिका से झगड़ा कर रहा था। कोतवाल ने एफआईआर के साथ जांच आख्या एसएसपी अनुराग आर्य को भेज दी है। बताया जा रहा है कि जानलेवा हमले के आरोपी सिपाही को निलंबित किया जा सकता है।

Monday, 11 November 2024

आजमगढ़ फूलपुर जाली नोट के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार मेले में खपाने की तैयारी में थे तस्कर, 2 लखनऊ, एक जनपद का निवासी


 आजमगढ़ फूलपुर जाली नोट के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार


मेले में खपाने की तैयारी में थे तस्कर, 2 लखनऊ, एक जनपद का निवासी





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना की पुलिस ने एक लाख की जाली नोट के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्तों में दो लखनऊ जनपद और एक आजमगढ़ का निवासी है। इन जाली नोटों को मेले में खफाने की तैयारी थी। अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। 


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशीचन्द चौधरी द्वारा दुवार्षा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास से 3 अभियुक्तों हसमत पुत्र स्व0 अलई अहमद ग्राम भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ, महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव निवासी 35 हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड़ थाना पारा जनपद लखनऊ, मोहम्मद नासीर पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन निवासी ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को सदरपुर बरौली दुवार्षा गेट के पास से आज सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से एक लाख रूपये की जाली भारतीय मुद्रा व तीन अदद मोबाईल फोन बरामद की गई है।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो नोट बरामद हुई है वह जाली नोट है हम तीनों जाली नोट का धंधा मो0 शोएब पुत्र मो0 शरीफ ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जनपद हरदोई तथा फुरकान पुत्र स्व0 रसुलवक्श ग्राम तकिया रहीमाबाद जनपद लखनऊ के साथ करते हैं। मो0 शोएब व फुरकान को बीते 17 अक्टूबर को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस ने जाली नोट व नोट बनाने की मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया। वह इस समय जेल में है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा इन जाली नोटों को मेले में खफाने की तैयारी थी।

आजमगढ़ अहरौला सांड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर


 आजमगढ़ अहरौला सांड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर



वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे घर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे मांगलिक कार्य से सोमवार की सुबह पांच बजे घर लौट रहे फोटोग्राफर व सहयोगी की पल्सर बाइक अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा गांव के पास सड़क पर अचानक आए सांड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।


 मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना के उदैना गांव निवासी अजय अग्रहरि (30) पुत्र सूरज चांदनी चौक पर स्टूडियो चलाते हैं। मांगलिक कार्यों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की बुकिंग करते हैं। रविवार को एक बुकिंग पर माहुल गए हुए थे। सोमवार की सुबह काम निपटा कर वह अपने सहयोगी बलेंदर राम (25) पुत्र जोखू निवासी दनियालपुर के साथ घर लौट रहे थे कि गनवारा गांव के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया। जब तक वह संभल पाते तब तक बाइक पशु से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक अजय अग्रहरि की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी बलेंदर राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायल को सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक अविवाहित था।

Sunday, 10 November 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया अनावरण


 आजमगढ़ मुबारकपुर अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया अनावरण




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मुबारकपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कुल 24 राशि भैंस व 9 राशि बकरी के साथ 2 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की माल की बिक्री के नगद 41700/- रुपए भी बरामद किये है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का अनावरण किया है।


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुबारकपुर थाने में बीते 19 अक्टूबर, 7 नवम्बर को मवेशी चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गयी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कुल 6 अभियुक्तों मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ , मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , अफरोज पुत्र दिलचैन निवासी ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , मुस्ताक पुत्र मुस्तफा निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ , शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को गुजरपार पुल के पास से समय करीब 01.49 बजे गिरफ्तार किया गया।


 इस दौरान अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 भैंस, अभियुक्त मो0 वाकिफ के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा 10 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं निशानदेही पर बिरादरी का हाता ग्राम पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 9 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ की गिरफ्तारी समय करीब 03.40 बजे की गयी। अभियुक्तों से चोरी की भैंस के बिक्री के नगद 41700 रुपए भी बरामद किया गया।

आजमगढ़ मेंहनगर महिला की पोखरे में मिली लाश शनिवार की शाम शौच के लिए निकली थी घर से


 आजमगढ़ मेंहनगर महिला की पोखरे में मिली लाश


शनिवार की शाम शौच के लिए निकली थी घर से




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहा गांव निवासी स्व0 सिल्लू यादव की 85 वर्षीय पत्नी लाची देवी शनिवार की शाम शौच के लिए गांव के उत्तरी सिवान की तरफ गई थी, देर रात घर नहीं आई तो लाची देवी के पुत्र संजय यादव काफी खोजबीन किए कही पता नहीं चला, बहू मायके गई थी, घर पर माँ व वेटे ही थे।


 रविवार को सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में उतराया शव को देखा और लाची देबी के रूप में पहचान की। ग्रामीणों ने मृतका के बेटे संजय यादव को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुँचकर बेटे ने शव को घर लाया। संजय यादव पुत्र स्व0 सिल्लू यादव ने मेंहनगर थाना पर लिखित सूचना दिया कि मेरी माता लाची देवी शनिवार को शौच के लिए गई थी, रविवार को पोखरे में शव उतराया देखा गया, जांच कर कार्यवाही करें, थाना प्रभारी अनुराग कुमार के निर्देशन में सिंहपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेज दिया।

आजमगढ़ एक्सीडेंट नहीं, की गई हत्या भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय पहुंच की सीबीआई जांच की मांग


 आजमगढ़ एक्सीडेंट नहीं, की गई हत्या


भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय पहुंच की सीबीआई जांच की मांग



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के परिजनों व पार्टी ने हत्या की आशंका जताई है। भीम आर्मी संग जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।


 तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटौली गांव के रहने वाले आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण उर्फ सूरज की कंधरापुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी की टक्कर से रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेषनाथ राव और मृत सूरज के भाई संजय कुमार गौतम ने निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि घटना से दस दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें सूरज ने तहबरपुर थाने पर तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने जोर जबरदस्ती से समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी विपक्षियों के द्वारा धमकी दी गई थी। सूरज की मौत को परिजन इसी मामले से जोड़कर सोची समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। वही इस मामले में परिजन भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों संग अंबेडकर पार्क में धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौप पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग कर रहे है।


 इस दौरान मृतक सूरज के पिता शिवचंद्र गौतम, माता सरस्वती, शेषनाथ राव, प्रेम चन्द्र प्रधान, शोभा प्रसाद, शुभम जाटव, जनार्दन एडवोकेट , धर्मवीर भारती, राहुल राव, अनुज कुमार, जिला मंत्री बादल, संजय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Saturday, 9 November 2024

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस द्वारा 3 पुरूष व 1 महिला वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस द्वारा 3 पुरूष व 1 महिला वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।




उत्तर प्रदेश मे जौनपुर जिले के थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में द्वारा वारन्टी अभियुक्त 1. डब्लू राजभर पुत्र रामअचल राजभर निवासी ग्राम कलापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 831/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना खेतासराय जौनपुर, 2. रामधारी राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर निवासी ग्राम नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 1843/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खेतासराय जौनपुर, 3. रमेश पुत्र रामदास निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 58 वर्ष, 4. निर्मला देवी पत्नी रमेश निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 379/20 धारा 147/323/341/504/506 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में उनके -उनके घर से  भिन्न –भिन्न समय पर गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये  न्यायालय भेजा गया।


गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण– 

1. डब्लू राजभर पुत्र रामअचल राजभर निवासी ग्राम कलापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2. रामधारी राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर निवासी ग्राम नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 

3. रमेश पुत्र रामदास निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 

4. निर्मला देवी पत्नी रमेश निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर। 

2. उ0नि0 भोलानाथ सिंह थाना खेतासराय  जनपद जौनपुर। 

3. उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

4. उ0नि0 रबिन्द्रनाथ तिवारी थाना खेतासराय जौनपुर। 

5. हे0का0 शिवगोबिन्द यादव थाना खेतासराय जौनपुर।  

6. हे0का0 त्रिगुण कुमार, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

7. हे0का0 राकेश यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

8. हे0का0 मैनुद्दीन अंसारी थाना खेतासराय जौनपुर।

9. का0 नीरज कुमार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

10. का0 अभिषेक कुमार थाना खेतासराय ,जौनपुर।

सहारनपुर दिनदहाड़े डबल मर्डर..... हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम मृतकों की पहचान करने में लगी पुलिस


 सहारनपुर दिनदहाड़े डबल मर्डर..... हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या



कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम


मृतकों की पहचान करने में लगी पुलिस




उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पंचकूला हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के नांगल थाना इलाके के लाखनोर बाईपास पर दो लोगों की हत्या कर दी गई। कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या की है।


मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी। एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। ट्रक पंजाब नंबर का है। पुलिस दोनों मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

मुजफ्फरनगर हिमांशी हत्याकांड, कोर्ट मैरिज..... अब शादी से पहले युवती को मारी गोली इसलिए नाखुश था मामा और उसका परिवार


 मुजफ्फरनगर हिमांशी हत्याकांड, कोर्ट मैरिज..... अब शादी से पहले युवती को मारी गोली



इसलिए नाखुश था मामा और उसका परिवार




उत्तर प्रदेश मे मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में शादी की खरीदारी से पहले हुए विवाद में मामा ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर भांजी हिमांशी (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कार में ले जाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुंच गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। 


मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी। 10 साल पहले मृतका के पिता अनिल चौधरी का निधन हो गया था, जिसके बाद करीब 22 बीघा जमीन की बिक्री के रुपये और गहने भी मामा के घर रखे हुए थे। उसने 10 अक्तूबर 2024 को बहसूमा थाना इलाके के गांव मोड सदरपुर के रहने वाले विनीत कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद दोनों परिवारों में 12 नवंबर 2024 को अरेंज मैरिज पर सहमति बन गई थी। शुक्रवार को हिमांशी और विनीत को शॉपिंग के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना था। हिमांशी ने अपने मामा से रुपये और गहने मांगे तो विवाद हो गया। इस बीच उसकी दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। किसी ने डायल 112 को कॉल कर दी। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी गांव के बाहर कार छोड़कर फरार हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि विनीत की तहरीर पर भारतवीर और उसके बेटे मुकुल व अंकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


हत्या के बाद ग्रामीण घटना पर जाने से बचते रहे। पुलिस के पहुंचने पर लोग पहुंचे तो उनमें चर्चा थी कि युवती अपनी मां के साथ मामा के घर रहती थी। उसके पास काफी पैसा था। उसने शादी कर ली थी। लेकिन उसके मामा का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस का कहना है कि इस तथ्य को जांच में शामिल किया जाएगा।

लखनऊ इंस्पेक्टर पति को पत्नी ने रंगेहाथों घर में दबोचा लगाया गंभीर आरोप, गला दबाकर हत्या की कोशिश


 लखनऊ इंस्पेक्टर पति को पत्नी ने रंगेहाथों घर में दबोचा



लगाया गंभीर आरोप, गला दबाकर हत्या की कोशिश




उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में महिला उप निरीक्षक ने इंस्पेक्टर पति पर जेठानी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। जेठ पर अश्लीलता करने और पति पर गला दबाकर उनकी हत्या की कोशिश का भी आरोप लगाया है। मामले में महानगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला उप निरीक्षक के मुताबिक उनके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है। उनसे उन्हें एक बेटा है।


 तीन साल पहले उन्होंने एक इंस्पेक्टर से शादी की थी, जो लखनऊ मेट्रो में तैनात है। बताया कि वह पति, बेटा और जेठ-जेठानी के साथ रहती थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति का व्यवहार बदल गया। पीड़िता के मुताबिक 21 सितंबर 2024 की रात करीब 11.45 बजे कमरे में इंस्पेक्टर पति, उसकी जेठानी यानी पति की भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ था। विरोध पर जेठानी और उसके पति ने उनका गला दबाकर मारने की कोशिश की। फिर जेठ उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गया और अश्लीलता की। पति ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। बेटा छीनकर उन्हें घर से भगा दिया। अगले दिन जब पीड़िता के पिता व मां आईं तो उनकी भी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Thursday, 7 November 2024

आजमगढ़ तहबरपुर मारपीट में घायल विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के दौरान हुआ था विवाद


 आजमगढ़ तहबरपुर मारपीट में घायल विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत



दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के दौरान हुआ था विवाद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के दौरान मारपीट में घायल तहबरपुर थाना क्षेत्र के मेढी गांव निवासी 35 वर्षीय निरपत्ति देवी की शहर के लक्षीरामपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।


बताते चले कि दीपावली के दिन मेढ़ी गांव निवासी निरपत्ति देवी घर के बाहर दीपक रख रही थी कि विपक्षी के पुत्र वहीं पटाखा फोड़ रहे थे। निरपत्ति ने कुछ दूर पर जाकर पटाखा फोड़ने के लिए कहा और इसका विरोध किया तो कहासुनी होने लगी। 


इस दौरान बात इतनी बढ़ गई थी की विपक्षी मारने पीटने लगे, उसके बाद छत पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाने लगे। मारपीट में निरपति देवी, नागेंद्र, सत्यम और रेखा घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही विपक्षी फरार हो गए। लोगों ने आनन-फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। निरपति की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी सुबह मौत हो गई। तहबरपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि देवर नागेंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ मुबारकपुर छठ पर्व पर ससुराल जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा


 आजमगढ़ मुबारकपुर छठ पर्व पर ससुराल जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत



अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे सठियांव-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव के पास बुधवार की देर रात लगभग साढ़े 8 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साईकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर लोहरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुँचे और काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त रमेश राजभर पुत्र पंखड़ी राजभर के रूप में की गई।



मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुड़ी निवासी रमेश राजभर (38) की ससुराल थाना क्षेत्र के ही कुकुड़ीपुर गांव में है। वह बुधवार की शाम साईकिल से अपने ससुराल कुकुड़ीपुर जा रहा था। वह जैसे ही कुकुड़ीपुर पहुंच कर सड़क पार कर रहा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार सठियांव की तरफ से आ रहा वाहन उसे कुचल दिया और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन चालक फरार हो गया, जबकि साईकिल सवार रमेश सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। और वही पर दम तोड़ दिया।


 पहले तो उसकी पहचान नही हो पाई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी लोहरा प्रमोद कुमार यादव अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोग भी जुट गये। उसके बाद शव की पहचान हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की पत्नी माया राजभर अपनी बच्ची के साथ पहले ही मायके में डाला छठ पर्व मानने के लिए कुकुड़ीपुर आ गई थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक एक पुत्री का पिता बताया गया है।

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अनुराग यादव के हत्या मे वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 तलवार मय म्यान व एक रिवाल्वर प्रतिबन्धित बोर .38 बोर बरामद


 जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अनुराग यादव के हत्या मे वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 तलवार मय म्यान व एक रिवाल्वर प्रतिबन्धित बोर .38 बोर बरामद।




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के निर्देश के अनुपालन मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-250/2024 धारा-3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act  थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व निरीक्षक अमित कुमार सिंह अपराध शाखा विवेचना सेल जौनपुर मय हमराह उ0नि0 रवि प्रकाश चौकी प्रभारी कस्बा गौरा, हे0का0 शिवबदन राम ,हे0का0 रामचन्दर यादव व का0 मधुवन वर्मा के मय सरकारी वाहन यू0पी0 62 एजी 0278 के चालक हे0का0 विक्रम रघुवंशी के थाना क्षेत्र मे रवाना होकर सुरागरसी पतारसी की जा रही थी।



 तभी मुखबीर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालमोहन यादव पुत्र स्व0 फेरु यादव निवासी ग्राम कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अमरा व असवारा जाने वाले मार्ग पर नहर की पटरी से समय लगभग रात 11:30 बजे दिनांक-06.11.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त लालमोहन उपरोक्त के बताये गये स्थान से घटना मे प्रयुक्त 01 तलवार मय म्यान व एक नाजायज रिवाल्वर प्रतिबन्धित बोर .38 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त लालमोहन उपरोक्त व 01 तलवार मय म्यान व एक नाजायज रिवाल्वर प्रतिबन्धित बोर .38 बोर के थाना स्थानीय पर लाकर दाखिल किया गया। वांछित अभियुक्त उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 3/191(3)/131/103(2)/61(2)(A) BNS व 7 CLA एक्ट व धारा  4/25 व 7/25 आर्म्स एक्ट मे चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -

1.लालमोहन यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास –

1.मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act  व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0 253/2024 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

बरामदगी-

1. घटना मे प्रयुक्त 01 तलवार मय म्यान व एक नाजायज रिवाल्वर प्रतिबन्धित बोर .38 बोर 


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 


1. थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।

2. निरीक्षक अमित कुमार सिंह अपराध शाखा विवेचना सेल जनपद जौनपुर। 

3. उ0नि0 रवि प्रकाश चौकी प्रभारी कस्बा गौरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

4. हे0का0 शिवबदन प्रसाद, हे0का0 रामचन्द्र यादव, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, का0 मधुबन वर्मा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


https://youtu.be/oFDGvlKjdN0?si=eiLZ0oNuj7aXDbhI

हरदोई बीच सड़क लगा लाशों का ढेर, खून से लाल हुई सड़क कोई मायके जाने को निकला तो कोई दवा लेने मौत ने चीखने तक का मौका न दिया


 हरदोई बीच सड़क लगा लाशों का ढेर, खून से लाल हुई सड़क



कोई मायके जाने को निकला तो कोई दवा लेने


मौत ने चीखने तक का मौका न दिया



उत्तर प्रदेश के हरदोई के बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग पर बुधवार दोपहर में हुआ हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार ज्यादातर लोगों को चीखने का भी मौका नहीं मिला। ऑटो पलटा और दबकर 11 लोगों की जान चली गई। इनमें से सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। मरने वाले सभी ऑटो में सवार थे। कोई अपने करीबी की मौत की सूचना पर दुख व्यक्त कर घर जा रहा था तो कोई महिला मायके जा रही थी। एक परिवार का इकलौता बेटा दवा लेने के लिए निकला था, लेकिन मौत ने रास्ते में ही दबोच लिया। बीच सड़क लाशों का ढेर लग गया, हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार माधौगंज कस्बे के पटेल नगर पूर्वी निवासी सत्यम कुशवाहा (20) बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता पप्पू पुताई का काम करते हैं, जबकि मां ज्ञानवती आशा कार्यकर्ता हैं। सत्यम माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसे दो दिन से बुखार आ रहा था। राहत न मिलने पर वह दवा लेने के लिए हरदोई जा रहा था। ऑटो से बिलग्राम में उतरकर उसे हरदोई के लिए बस लेनी थी। बिलग्राम पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। मां ज्ञानवती और पिता पप्पू शव देखकर बदहवास हो गए।


हादसे के मृतकों में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की इटौली गांव निवासी राजाराम की पत्नी नीलम (60) और उनके भतीजे राकेश की पत्नी राधा (30), राधा की बहन निर्मला (40), मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी माधुरी (37), माधौगंज थाना क्षेत्र के पटियनपुरवा निवासी आलोक की पत्नी सुनीता (35) और उनकी पुत्री आशी (11), माधौगंज कस्बे के पटेलनगर पूर्वी निवासी सत्यम कुशवाहा (20), सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा सथरा निवासी विमलेश (17), सांडी थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव निवासी रोशनी (26) और उनकी पुत्री वंशिका (5) और बेटा प्रांशु शामिल हैं। रोशनी के पति गंभीर रूप से घायल हैं।


उधर, हादसे की जानकारी होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र घटनास्थल और सीएचसी पहुंचे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से जानकारी ली। डीएम पहले मेडिकल कॉलेज और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे मे वांछित 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे मे वांछित 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। 



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-319/24 धारा-103(1)/238 बीएनएस में वाछिंत अभियुक्तगण नौशाद अहमद पुत्र अब्दूल मन्नान, अरसद पुत्र छोटक अली निवासीगण लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को थानाध्यक्ष मनोज सिह  मय हमराह उ0नि0 दुर्गा यादव हे0का0 अनिल सिह का0 अजीत यादव का0 कृष्णानन्द यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण नौशाद व अरसद  उपरोक्त को आज दिनांक-7.11.2024 को कोईरीडिहा से मल्हनी जाने वाली रोड  के पास बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण नौशाद व अरसद उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।   


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 

1.नौशाद अहमद पुत्र अब्दूल मन्नान निवासीगण लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 

2. अरसद पुत्र छोटक अली निवासीगण लपरी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-319/24 धारा- 103(1)/238 बीएनएस थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 

1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह  थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 दुर्गा यादव  थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

3.हे0का0 अनिल सिह  थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

4.,का0 कृष्णानन्द, का0 अजीत यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।


https://youtu.be/mJE40BGjd7k?si=BQY0xKxAZN8l9IsG

जौनपुर थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा चेयरमैन मछलीशहर को अनाधिकृत रूप से करोड़ों का लाभ प्राप्त करने के आरोप मे किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा चेयरमैन मछलीशहर को अनाधिकृत रूप से करोड़ों का लाभ प्राप्त करने के आरोप मे किया गया गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सर्किल मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 सत्य प्रकाश सिंह व उ0नि0 कृष्णानन्द यादव मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा मु0अ0सं0-298/24 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/316(2)/61(2) बी0एऩ0एस0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर टोल प्लाजा कुँवरपुर से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


 अभियुक्त संजय जायसवाल उपरोक्त द्वारा 13 टेलर गाड़ी को बैमानी पूर्वक हड़पकर बैंक का लोन जमा कराये बिना फर्जी व कूटरचित एनओसी तैयार कर बिना वाहन स्वामी की अनुमति के ही बिक्री कर अनाधिकृत रूप से लगभग 05 करोड़ का लाभ प्राप्त करने के संबंध मे गिरफ्तारी की गयी है। अभियुक्त कस्बा मछलीशहर जनपद जौनपुर का वर्तमान चेयरमैन है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय के अतिरिक्त अन्य थानों पर अभियोग दर्ज बताए गए है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -

1.संजय जायसवाल पुत्र स्व0 कृपाशंकर जायसवाल नि.मो0 सादीगंज थाना मछलीशहर जौनपुर।

 

अपराधिक इतिहास –

1.मु0अ0सं0-298/24धारा-316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2)बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जौनपुर।

2.मु0अ0सं0-193/18 धारा 120 बी भादवि व ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना मछलीशहर जौनपुर।

3.मुअ0सं0-196/24 धारा 120बी/147/323/325/427/448/504/506 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर। 

4.मु0अ0सं0-748/16 धारा 147/188/323/504/506 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर। 

5.मु0अ0सं0-310/24 धारा 318(4)/319(2)/336(3)/338/351(3)/61(2) बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जौनपुर।

6.मु0अ0सं0 761/16 धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।

7.मु0अ0सं0-172/16 धारा 147/143/149/504/506/427भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर।

8.मु0अ0सं0 599/15 धारा  143/186/336/341/353/427 भादवि व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

1.प्र0नि0 सत्य प्रकाश सिंह, थाना मछलीशहर जौनपुर। 

2.उ0नि0 कृष्णानन्द यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।

3.हे0का0 मिथिलेश सिंह, का0 नीरज यादव, का0 शिवकुमार प्रजापति, का0 आशीष साहनी,का0 कृष्ण कुमार, का0 सुनील यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।


https://youtu.be/rDFDSpbX_TE?si=GuiD68sNndcLwYwP

जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी, व0उ0नि0 रामनेवास मय हमराह पुलिस टीम के क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तगण 1.सोहन यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव निवासी ग्राम शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2- भरत यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर, 3. सुनीता यादव पत्नी भरत यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।


 जिनके पास से लूट का माल क्रमशः 15000 रुपया व लूट की घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस व लूटा गया करीब सवा तीन किलो ग्राम चाँदी का बटिया मछली ब्राण्ड, सम्बन्धित मु0अ0सं0- 319/24 धारा 309(6) ,61(2), 317(2) बीएनएस थाना जलालपुर, जौनपुर के बरामद किया गया। बाद बरामदगी व गिरफ्तारी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता- 

1.सोहन यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव निवासी ग्राम शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर 

2.भरत यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर। 

3.सुनीता यादव पत्नी भरत यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर। 


बरामदगी-

1.घटना मे लूटी गई 3.305 किलोग्राम चाँदी का बटिया मछली ब्राण्ड, 15000 रुपया व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस व जामा तलाशी का 03 मोबाईल व 1500 रुपये नगद 


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1.प्र0नि0 घनानन्द त्रिपाठी थाना जलालपुर, जौनपुर।

2.व0उ0नि0 रामनेवास थाना जलालपुर, जौनपुर।

3.हे0का0 पियूष कुमार सिंह , हे0का0 लव कुमार सिंह , का0 रोहित कुमार,  म0का0 गीता , म0क0 पूनम थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।

Wednesday, 6 November 2024

लखनऊ डीजीपी के चयन और नियुक्ति को लेकर कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर फिरा पानी कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को लेकर योगी सरकार उठा सकती है यह कदम कैबिनेट के फैसले ने बदल दिए समीकरण


 लखनऊ डीजीपी के चयन और नियुक्ति को लेकर कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर फिरा पानी


कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को लेकर योगी सरकार उठा सकती है यह कदम


कैबिनेट के फैसले ने बदल दिए समीकरण





उत्तर प्रदेश लखनऊ डीजीपी के चयन और नियुक्ति के लिए कैबिनेट के फैसले ने कई आईपीएस अफसरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मनोनयन समिति के गठन के बाद मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को स्थायी करने पर मुहर लग सकती है। इससे उन्हें दो वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। इससे वे 30 मई 2025 के बजाय 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पूरी होने के बाद 8 माह का अतिरिक्त समय मिलेगा।


 दरअसल, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद 8 डीजीपी तैनात किए जा चुके हैं। इनमें चार स्थायी थे। स्थायी में ओपी सिंह सर्वाधिक दो वर्ष तक डीजीपी रहे। अब कैबिनेट के हालिया फैसले से सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में शामिल प्रशांत कुमार को भी 2 वर्ष तक डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिल सकता है। हालांकि इससे कई आईपीएस अफसर बिना डीजीपी बने सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, बिजय कुमार मौर्या, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा, अभय कुमार प्रसाद, दीपेश जुनेजा और नीरा रावत शामिल हैं। प्रशांत की सेवानिवृत्ति के बाद नए डीजीपी का चयन करने के लिए जुलाई 2026 के बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम पर विचार किया जाएगा।


31 जनवरी 2024 को विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। वे 16 आईपीएस अफसरों को सुपरसीड करके कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे। इनमें मुकुल गोयल, आनंद कुमार, शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा शामिल थे।

आजमगढ़ उपनिरीक्षक भगत सिंह बने निरीक्षक थाना सिधारी पदोन्नति के बाद अधिकारियों ने कंधे पर 3 स्टार लगाकर दी बधाई


 आजमगढ़ उपनिरीक्षक भगत सिंह बने निरीक्षक थाना सिधारी


पदोन्नति के बाद अधिकारियों ने कंधे पर 3 स्टार लगाकर दी बधाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित किये जाने के फल स्वरूप जनपद आजमगढ़ के पुलिस उप-निरीक्षक भगत सिंह थाना सिधारी आजमगढ़ को पुलिस निरीक्षक थाना सिधारी आजमगढ़ के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी।


जिसके क्रम में आज 6 नवम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजमगढ़ में उप-निरीक्षक (थाना सिधारी) भगत सिंह के कंधों पर तीन स्टार लगाकर बधाई दी गयी।

हरदोई पुलिस चौकी के बाथरूम में घिनौनी हरकत बेहद शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ वायरल एसपी ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को किया निलंबित


 हरदोई पुलिस चौकी के बाथरूम में घिनौनी हरकत



बेहद शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ वायरल


एसपी ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को किया निलंबित


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौकी के बाथरूम के अंदर अपने से छोटे उम्र के लड़के संग महिला अय्याशी मनाते नजर आई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। हालांकि वायरल इस अश्लील वीडियो की न्यूज़9यू0पी0 पुष्टि नहीं करता। इस मामले में एसपी ने कोतवाल और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। 


पूरा मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र स्थित राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का है। 1.40 मिनट का वायरल वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। यहां एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक बाथरूम में पहुंच गया। दोनों बाथरूम तक कैसे पहुंचे इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है। वीडियो में दोनों संबंध बना रहे हैं। दूसरे किसी व्यक्ति ने दोनों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि महिला और युवक की जानकारी में ये वीडियो बनाया गया है।


वीडियो बनाने वाले ने सबसे पहले चौकी का बोर्ड दिखाया फिर वह बाथरूम में गया और वहां पर महिला और युवक की हरकतों को मोबाइल में कैद किया। कोतवाल ने इसे पुलिस को बदनाम करने के लिए षड़यंत्र करार दिया है। दावा किया गया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर चौकी परिसर में बने बाथरूम का यह वीडियो है।


 हरदोई जिले की राघोपुर पुलिस चौकी के बाथरूम में एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ संबंध बनाते युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ा ऐक्शन हुआ है। एसपी ने मंगलवार को मल्लावां कोतवाल अनिल कुमार सैनी और राघोपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी गई है।

गाजीपुर भ्रष्टाचार में नप गईं ARTO सौम्या पांडेय, मुख्यालय की गईं अटैच ट्रकों से अवैध वसूली, ड्राइवरों से जबरदस्ती पैसे लेना समेत किए थे कई गलत काम


 गाजीपुर भ्रष्टाचार में नप गईं ARTO सौम्या पांडेय, मुख्यालय की गईं अटैच



ट्रकों से अवैध वसूली, ड्राइवरों से जबरदस्ती पैसे लेना समेत किए थे कई गलत काम




उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एआरटीओ के पद पर रही सौम्या पांडे को विभागीय जांच और भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी और एडीएम, एसपी सिटी की तरफ से किए गए जांच रिपोर्ट के बाद किया गया है.एआरटीओ सौम्या पांडे को पिछले दिनों प्रशासन और परिवर्तन का प्रभाव मिला हुआ था, जिसको लेकर उन्होंने खूब मनमानी की थी।


मिली जानकारी के अनुसार सौम्या पांडे ने इस दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करना, ड्राइवरों से जबरदस्ती पैसे लेना समेत कई गलत काम किए थे. इसे लेकर बिहार के बक्सर निवासी पंकज सिंह और लखनऊ के विपिन बाबू ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की थी. ऐसे में शासन के निर्देश पर डीएम ने एडीएम , एसपी सिटी व आरटीओ वाराणसी से पूरे मामले की जांच कराई और जांच में पूरा मामला सही पाया गया, जिसके बाद सौम्या पांडे पर ये कार्रवाई की गई. एआरटीओ सौम्या पांडे ने अगस्त महीने में कई ट्रकों के ओवरलोडिंग में चालान किया. इस दौरान सौम्या ने अपने ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से 50000 से ऊपर का डिमांड किया था. हालांकि जब ड्राइवर ने पैसा नहीं दिया तब एआरटीओ के कहने पर ड्राइवर और उनके सहयोगी ने ट्रक के एक्सेल तक खोलकर आरटीओ कार्यालय में जमा कर दिए थे. इसके बाद ड्राइवर जब आरटीओ कार्यालय पहुंचा था तो उनके कार्यालय में एक्सेल रखा हुआ पाया था और उस वक्त पीआरबी 112 के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।


इसके अलावा पिछले दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जब बलिया से लखनऊ जा रहे थे तब उन्होंने कासिमाबाद के पास खुद ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा था. ऐसे में कार्रवाई करने के लिए उन्होंने एआरटीओ सौम्या पांडे को फोन कर कर बुलाया, लेकिन कई घंटा बीत जाने के बाद भी वह नहीं पहुंची. इसके बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के एआरटीओ को बुलाकर उन ट्रकों पर कार्रवाई कराया था. सौम्या पांडे अपना एक पर्सनल ड्राइवर रखे हुई थीं, जो ट्रक मालिकों से अवैध वसूली का पैसा फोन पे और नगद लिया करता था। मामले में सौम्या पांडे का ड्राइवर सत्येंद्र यादव और आउटसाइडर कन्हैया भी दोषी पाए गए।


 शिकायतकर्ता के अनुसार 2 फरवरी 2024 को बक्सर से आजमगढ़ जा रहे हैं ट्रक को एआरटीओ और चालक ने रोका सभी कागजात सही पाए जाने के बाद ओवरलोड दिखाकर उसे पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया गया. एआरटीओ के चालक की मांग पर पंकज सिंह ने फोनपे पर ₹50000 भेजवाया इसके बाद 250 रुपए का रसीद काटकर वाहन को छोड़ा गया था. इस तरह के दर्जन मामले गाजीपुर के एआरटीओ को लेकर की गई थी, जिसकी शिकायत लगातार शासन से की जा रही थी. सौम्या पांडे पिछले डेढ़ महीने से लगातार मेडिकल लेकर छुट्टी पर भी चल रही हैं।

Tuesday, 5 November 2024

वाराणसी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार कर उतारा मौत के घाट घटना के बाद आरोपी फरार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची


 वाराणसी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार कर उतारा मौत के घाट



घटना के बाद आरोपी फरार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भदैनी इलाके में एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़ कर भागा हुआ है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।


भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।


प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं। वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है। दूसरी तरफ, पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। वहीं, मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए।

आजमगढ़ जीयनपुर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की हुई मौत सोमवार को नाली की सफाई किए जाने को लेकर हुआ था विवाद


 आजमगढ़ जीयनपुर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की हुई मौत


सोमवार को नाली की सफाई किए जाने को लेकर हुआ था विवाद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा में नाली के विवाद को लेकर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा निवासी नरसिंह यादव (65) जो सेवानिवृत्त सिपाही है। सोमवार को वह अपने घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनके पट्टीदार बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह दोनों पक्ष शांत हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात करीब 10 बजे बालजीत व अपने बेटों के साथ मिलकर नरसिंग यादव पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आजमगढ़ नगर कोतवाली सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी मानसिक रूप से बीमार ने लगाई आग, मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम


 आजमगढ़ नगर कोतवाली सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी



मानसिक रूप से बीमार ने लगाई आग, मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के धर्मूनाला क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय हड़कंप मच गया। जब एक घर में रखे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।


नगर कोतवाली क्षेत्र के धर्मूनाला निवासी मो. अजीम जिसे लोगों द्वारा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे उसने घर में रखे सिलिंडर को खोलकर उसमें आग लगा दी। जिससे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैंलेंद्र लाल, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि अगल बगल के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मो. अजीम मानसिक रूप से बीमार है। वह पहले भी इस तरह की घटना कर चुका है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घर को नुकसान पहुंचा है।

आजमगढ़/अंबेडकरनगर सीओ सिटी करेंगे पुलिसकर्मियोंं पर दर्ज हत्या के मुकदमे की जांच सीजेएम ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट निरस्त करने के साथ ही जांच को अपूर्ण व दोषपूर्ण बताया आजमगढ़ के युवक की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत


 आजमगढ़/अंबेडकरनगर सीओ सिटी करेंगे पुलिसकर्मियोंं पर दर्ज हत्या के मुकदमे की जांच



सीजेएम ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट निरस्त करने के साथ ही जांच को अपूर्ण व दोषपूर्ण बताया


आजमगढ़ के युवक की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़/अंबेडकरनगर पुलिस हिरासत में आजमगढ़ के युवक जियाउद्दीन की मौत मामले में आठ पुलिसकर्मियोंं पर दर्ज मुकदमे नए सिरे से विवेचना अब सीओ सिटी करेंगे। माना जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंंकि सीजेएम ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट निरस्त करने के साथ ही जांच को अपूर्ण व दोषपूर्ण बताया है। 



जैतपुर में हुई लूट के आरोपी का पता लगाने के लिए अंबेडकरनगर की स्वाट टीम ने आजमगढ़ जाकर पवई थानाक्षेत्र के हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन (36) को 24 मार्च को हिरासत में लिया था। वहां से अंबेडकरनगर लाकर सम्मनपुर थाने मेंं रखा। आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना था कि हार्टअटैक से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। मामले के तूल पकड़ने पर आठ पुलिसकर्मियोंं के खिलाफ अकबरपुर थाने में हत्या व अपहरण का केस दर्ज हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। 


दिवंगत के भाई शहाबुद्दीन की आपत्ति पर सीजेएम सुधा यादव ने फाइनल रिपोर्ट को निरस्त कर दी। सीजेएम के आदेश पर एसपी डॉ.कौस्तुभ ने विवेचना का जिम्मा सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य को सौंप दिया है। आरोपियों में से एक स्वाट टीम प्रभारी रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह का वाराणसी तबादला हो चुका है। सात सिपाहियों में से अन्य की अलग-अलग थानों में तैनाती है। सीओ ने रविवार को कहा कि विवेचना मिली है। न्यायालय ने जिन बिंदुओं का जिक्र किया है। उस पर ध्यान दिया जाएगा। विवेचना पूरी होगी तो आगे की जानकारी दी जाएगी।

कानपुर नर्सिंग छात्रा से अस्पताल में बंधक बनाकर दुष्कर्म संचालक ने दी जान से मारने की धमकी पुलिस पर समझौता करने के दबाव का आरोप


 कानपुर नर्सिंग छात्रा से अस्पताल में बंधक बनाकर दुष्कर्म


संचालक ने दी जान से मारने की धमकी


पुलिस पर समझौता करने के दबाव का आरोप



उत्तर प्रदेश के कानपुर मे कोलकाता दुष्कर्म कांड जैसा शर्मनाक मामला कानपुर में भी सामने आया है। कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने नाइट शिफ्ट में ट्रेनिंग पर गई नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार सुबह थाने पहुंची नर्सिंग छात्रा ने संचालक के खिलाफ तहरीर दी। देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया।


 सचेंडी थानाक्षेत्र की 22 वर्षीय युवती एक नर्सिंग कॉलेज में जेएनएम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से वह नेपाली मंदिर के पास डबल रोड पर बने एक निजी अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी। छात्रा ने बताया कि रविवार रात उसकी अस्पताल में नाइट शिफ्ट थी। सुबह चार बजे झपकी आने पर वह अस्पताल के रेस्ट रूम में लेट गई। आरोप है कि इसी बीच शिवराजपुर के सकरेज निवासी अस्पताल संचालक इम्तियाज उर्फ सीटू दबे पांव रेस्ट रूम पहुंचा। इसके बाद रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मुंह में कॉटन ठूंस कर दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह जब अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो युवती ने घटना की जानकारी साथ में काम करने वाली नर्स समेत अन्य स्टॉफ को दी।


इसके बाद सोमवार सुबह वह कल्याणपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।


पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस ने पहले समझौते का दबाव बनाया। हालांकि की सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा।


पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह दो माह पहले ही अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग करने आई थी। दीपावली के ज्यादातर स्टाफ छुट्टी पर था। इसका फायदा उठा इश्तियाक ने उसकी नाइट ड्यूटी लगाई। इसके बाद उसे स्टाफ रूम में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

Monday, 4 November 2024

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म में नामजद 01 अभियुक्त व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म में नामजद 01 अभियुक्त व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना खेतासराय पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में आज दिनांक 04.11.2024 को समय लगभग 07.10 बजे सुबह थाना क्षेत्र के आजाद नहर पुलिया से मु0अ0सं0 238/2024 धारा 351(3) बीएनएस व 5छ/6 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त 1. कपिल पुत्र मेलावन निवासी ग्राम जोगियाना वार्ड नं0 11 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष व 02 बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. कपिल पुत्र मेलावन निवासी ग्राम जोगियाना वार्ड नं0 11 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष।


गिरफ्तार करने वाली टीम–

1. थानाध्यक्ष रामाश्रय राय थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

2. उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी  थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

3. उ0नि0 शैलन्द्र कुमार राय थाना खेतासराय , जनपद जौनपुर

4. हे0का0 संजय पाण्डेय , थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर।

5. हे0का0 अम्बिका यादव थाना खेतासरा, जनपद जौनपुर।

6. का0 मनीष यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

7. का0 कमलेश यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ मुबारकपुर सठियांव शव दफनाने को लेकर 2 पक्ष आये आमने-सामने पुलिस फोर्स व लेखपाल के साथ एसडीएम ने मामले में हस्तक्षेप कर कराया समझौता, आक्रोश व्याप्त


 आजमगढ़ मुबारकपुर सठियांव शव दफनाने को लेकर 2 पक्ष आये आमने-सामने



पुलिस फोर्स व लेखपाल के साथ एसडीएम ने मामले में हस्तक्षेप कर कराया समझौता, आक्रोश व्याप्त



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सठियांव में एक कब्रिस्तान में सोमवार की सुबह शव दफन करने के लिए गड्डा खोदने गये लोगों को दूसरे पक्ष द्वारा रोक दिया गया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष चौकी पर गया। मौके पर संबंधित लेखपाल भी आईं, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका। इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर ने तहसील पर बुलाकर दोनों पक्ष को समझा बुझाकर कहा कि जहां पहले से दफन किया जाता है वहीं कर लिया जाय। कल ग्राम सभा के द्वारा दी गई कब्रस्तान की जमीन का पैमाइस करा कर सीमांकन कर दिया जायेगा।



मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम सभा सठियांव मे कब्रस्तान की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। काफी दिनों से जोगी बस्ती के लोग किसी की मृत्यु के बाद पुलिस चौकी के बगल में शव दफन करते आ रहे हैं। धीरे धीर आबादी बढ़ती गई और लोग अपनी अपनी जमीन को खोजने लगे। एक पक्ष का कहना है कि गाटा संख्या 292 मे लेखपाल ने कहा है कि इसी में जमीन है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है की जहाँ शव दफनाये जाते हैं वह गाटा संख्या 293 है। इसी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।


ग्राम प्रधान अमित राय ने कहा कि सारे विवाद का कारण राजस्व विभाग है। जब ग्राम पंचायत ने गाटा संख्या 68 मे कब्रस्तान के लिये प्रस्ताव बना कर भेज दिया तो उसका सीमांकन क्यों नहीं कराया जा रहा है। तत्कालीन लेखपाल द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को गुमराह किया गया और अलग अलग आदेश दे दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों में नाराजगी है। 


सोमवार की सुबह जब्बार पुत्र सफ्फर की मौत हो गई। परिजन जब गड्डा खोदने गये तो दूसरे पक्ष ने रोक दिया। दोनों पक्ष चौकी पर गए, सम्बंधित लेखपाल भी मौके पर आईं। पर बात नहीं बनी, सभी लोग इसका स्थाई निदान चाह रहें थे। मामला उपजिलाधिकारी को बुलाने का आ गया तो उपजिलाधिकारी सुनील कुमार धनवनता ने दोनों को अपने यहां बुलाया और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आदेश दिया कि पहले जहां दफन किया जाता था वहीं दफना दिया जाय, कब्रिस्तान की प्रस्तावित जमीन गाटा 68 का सीमांकन कल पैमाईश कराकर कर दिया जायेगा। जिसमें जो कब्रिस्तान के नाम आवंटन कर दिया जायेगा।

लखनऊ योगी सरकार के नाम बड़ी उपलब्धि इस मामले में प्रदेश को मिला पहला स्थान


 लखनऊ योगी सरकार के नाम बड़ी उपलब्धि



इस मामले में प्रदेश को मिला पहला स्थान




लखनऊ, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के मरीजों की पहचान करके उनका इलाज करने के मामले में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे और बिहार तीसरे स्थान पर हैं। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को 6.5 लाख मरीज खोजने का लक्ष्य था। इसमें 31 अक्तूबर तक प्रदेश में 5.59 लाख टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इसमें करीब दो लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान प्राइवेट डॉक्टरों ने की है।


आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद में तो प्राइवेट डाक्टरों ने सर्वाधिक पंजीयन किए हैं। राज्य टीबी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि प्राइवेट पंजीयन के मामले में श्रावस्ती फिसड्डी साबित हुआ है। यहां सिर्फ 38 प्राइवेट पंजीयन हुए हैं। इसी तरह महोबा में सिर्फ 215, संत रविदास नगर में 271, हमीरपुर में 277, कन्नौज में 293, सोनभद्र में 297, चित्रकूट में 312, सुल्तानपुर में 370, अमेठी में 392 और कानपुर देहात में सिर्फ 395 मरीजों का पंजीयन हुआ है।