Saturday, 30 November 2024

आजमगढ़ जीयनपुर 4.80 लाख के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार कार व 4 मोबाईल फोन सहित नकद बरामद


 आजमगढ़ जीयनपुर 4.80 लाख के गांजा के साथ 3 गिरफ्तार


कार व 4 मोबाईल फोन सहित नकद बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से 04 लाख 80 हजार रुपए कीमत का 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा सहित सफेद रंग की कार, 4 मोबाईल फोन और नकदी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा अर्न्तजनदीय स्तर पर गांजा की तस्करी की जाती थी।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 सुभाष तिवारी चौकी प्रभारी इमिलिया, उ0नि0 अजय यादव चौकी प्रभारी अजमतगढ़, उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव तथा स्वाट टीम प्रभारी सेकेण्ड उ0नि0 संजय सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ मऊ बार्डर वैरियर ईमिलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक सफेद मारूति कार आती दिखाई दी जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे जिन्हे रोककर चेक करने पर अभियुक्तों के कब्जे से 4 पैकेट व 1 प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किग्रा0 अवैध गांजा कीमत लगभग 04 लाख 80 हजार रुपए , 1 सेलेरियो कार रंग सफेद , 4 अदद मोबाईल फोन व कुल 4270/- रुपए नकद बरामद किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 भभूति यादव निवासी चरउवा थाना कप्तानगंज, अंकित जायसवाल पुत्र पन्ना लाल जायसवाल निवासी बाजार गोसाई थाना रौनापार, अनिल गुप्ता पुत्र स्व0 सन्तु निवासी भादों थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर के उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग जौनपुर से गांजा 5000 रुपए मे लेकर आते है जिसे आजमगढ़ में थोड़ा-थोड़ा फुटकर लगभग 10000 रुपए में बेचकर पैसा कमाते हैं।

श्रावस्ती भीषण हादसे में 5 की मौत, 6 की हालत गम्भीर हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खांती में पलटी

श्रावस्ती भीषण हादसे में 5 की मौत, 6 की हालत गम्भीर



हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खांती में पलटी




उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। 


घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल भेजा। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन को सूचना दी गई है। हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खंती में जा गिरे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीर भी रुककर घटना की जानकारी लेने लगे।

 

आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सर से अलग मिला धड़ एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना सिर और धड़ का अलग होना


 आजमगढ़ कप्तानगंज ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, सर से अलग मिला धड़


एसपी ग्रामीण समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे


पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना सिर और धड़ का अलग होना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नवली गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत की जुताई कर रहे देवहटा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 50 वर्षीय सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही घटना स्थल पर सिर और धड़ अलग -अलग पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।


कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी सुनील राय अपना खुद का ट्रैक्टर चलाकर और खेतीबाडी कर के परिवार की जीविका चलाते थे। इन दिनो अपने ट्रैक्टर से गांव-गांव लोगों के खेत की जुताई करते थे। सुबह घर से लगभग एक किलो मीटर दूर पड़ोस के गांव नवली में त्रिवेणी प्रजापति के खेत की जुताई करने के लिए गए थे। शाम को खेत में गोली की आवाज सुनाई दी तो लोग मौके पर दौड़े तो देखा कि ट्रैक्टर से नीचे खुन से लथपथ सुनील राय पड़े है। हालाकि घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना स्थल पर जांच की जा रही है, परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


कप्तानगंज के देवहटा गांव निवासी की नवली गांव में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस के लिए एक अबुझ पहेली बन गई। घटना स्थल पर गोली मारकर हत्या की बात तो समझ में आ गई लेकिन उसके बाद सिर का धड़ से अलग होना पुलिस के लिए उलझन बन गया। पुलिस का मानना है कि गोली लगने के बाद जब वह निचे गिर गया तो हो सकता है टैक्टर के पीछे लगे हर से सिर कटकर धड़ से अलग हो गया हो। स्थानीय लोगों की यह भी चर्चा है कि हो सकता है गोली मारने के बाद किसी धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया गया हो। हालाकि पुलिस सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही है। मृतक एक पुत्र और एक पुत्री का पिता होना बताया गया है।

बरेली दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 15 हजार रुपये में किया धाराओं का सौदा


 बरेली दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


15 हजार रुपये में किया धाराओं का सौदा



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते अलीगंज थाने के दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा मूल रूप से बिजनौर के निवासी है।


 थाना विशारतगंज के गांव इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक के खिलाफ अलीगंज थाने में जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। मामले में जांच अलीगंज थाने में तैनात दरोगा महेश कर रहे थे। महेश मूल रूप से बिजनौर जिले के थाना नगीना के गांव किशनपुर के निवासी है। वह मुकदमे से हमले की धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगे थे। कैलाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में दर्ज कराई।


दरोगा ने कैलाश को 15 हजार रुपये लेकर शुक्रवार की दोपहर अलीगंज में जामा मस्जिद के पास बुलाए थे। कैलाश वहां पहुंचे और वह दरोगा को रुपये दे दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। दरोगा के जेब से रिश्वत के 15 हजार रुपये बरामद हुए। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह बताए कि दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Friday, 29 November 2024

आजमगढ़ रानी की सराय जमीन की लालच में अपनों ने ही उतारा मौत के घाट घटना में शामिल पत्नी और बहू सहित 4 गिरफ्तार, चाकू बरामद गला रेत कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा


 आजमगढ़ रानी की सराय जमीन की लालच में अपनों ने ही उतारा मौत के घाट


घटना में शामिल पत्नी और बहू सहित 4 गिरफ्तार, चाकू बरामद


गला रेत कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र में 26 नवम्बर को हुई वृद्ध की गला रेतकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या में शामिल पत्नी और बहू सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपनों द्वारा ही जमीन की लालच में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जमीन सम्बन्धी मामले को लेकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल ने बताया कि 26 नवम्बर 2024 को रानी की सराय थाना में चन्द्रकला देवी पत्नी मणीलाल यादव नि0 चकसेठवल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति नशे के आदि थे और पुस्तैनी जमीन को बेचते थे जिसमें परिवार व जमीन खरीदारों से रंजिश चल रही थी कि इसी बात को लेकर किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की विवेचना में सुभाष यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी काजीभीटी, रवि यादव पुत्र स्व0 मणिलाल यादव निवासी चक सेठवल, चन्दना यादव पत्नी रवि यादव निवासी चक सेठ सेठवल, चन्द्रकला देवी पत्नी स्व0 मणिलाल यादव निवासी चक सेठवल का नाम प्रकाश में आया। जो मृतक मणिलाल के परिवार के ही सदस्य हैं। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12.05 बजे थानाध्यक्ष रानी की सराय सुनील कुमार सिंह द्वारा चारों अभियुक्तों को चकसेठवल से गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मणीलाल अपने पैतृक सम्पत्ति को बेचकर शराब पीता और पिलाता था और अपने ऊपर खर्च करता था, इस कारण से हम लोगों में विवाद होता था। शेष जमीन को बचाने की नियत से 25 नवम्बर 2024 को मृतक की पत्नी चन्द्रकला देवी शेष जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहती थी। जिसका मृतक मणिलाल द्वारा विरोध किया गया तथा रजिस्ट्री करने हेतु सहमत न होने पर 25 नवम्बर 2024 को समय करीब 10 बजे मृतक की पत्नी चन्द्रकला, पुत्र रवि यादव व बहू चन्दना यादव तथा साला सुबाष यादव के द्वारा शेष जमीन को बचाने तथा मृतक की पत्नी चन्द्रकला के नाम स्थानान्तरित कराने के उद्देश्य से हत्या करने का निश्चय करते हुए 25/26 नवम्बर 2024 की रात्रि लगभग 02.30 बजे अपने नये घर से जहां पर मृतक सोता था वहां पहुंचे तथा साला सुबाष के द्वारा पहले ऊपर चढ़ कर मुंह दबाया गया तथा बहू चन्दना व पत्नी चन्द्रकला द्वारा एक-एक पैर को पकड़ा गया और पुत्र रवि द्वारा दोनों हाथों को पकड़ा गया, मणीलाल के बेहोश हो जाने पर साले द्वारा घर में प्रयुक्त होने वाले चाकू से गर्दन को काट दिया गया।

आजमगढ़ अखिलेश यादव बने कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के प्रभारी वैज्ञानिक आनुवशिंकी एवं पादप प्रजनन के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा अयोध्या एवं कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में दे चुके हैं अपनी सेवाएं


 आजमगढ़ अखिलेश यादव बने कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के प्रभारी 



वैज्ञानिक आनुवशिंकी एवं पादप प्रजनन के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा अयोध्या एवं कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में दे चुके हैं अपनी सेवाएं




 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा में नव नियुक्त वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के रूप में डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व में वैज्ञानिक आनुवशिंकी एवं पादप प्रजनन के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा अयोध्या एवं कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में अपनी सेवाएं दी हैं। 


डॉ. अखिलेश कुमार यादव आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन वैज्ञानिक के रूप में सेवा दे रहे है। इन्होने बीएससी (कृषि) एवं एमएससी कृषि (जीपीबी) आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से तथा पीएचडी (जीपीबी) चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर से किये हैं। 


डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगे। किसानों को कृषि में हो रहे नवाचार एवं आधुनिक तकनीक से अवगत कराकर उनकी कृषि आय को बढ़ाने में सहयोग करेंगे।

Thursday, 28 November 2024

एटा योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फर्जी ढंग से नौकरी लेने वाले कलेक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त सैलरी के पैसे की रिकवरी के आदेश भी जारी


 एटा योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, फर्जी ढंग से नौकरी लेने वाले कलेक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त



सैलरी के पैसे की रिकवरी के आदेश भी जारी



उत्तर प्रदेश के एटा में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिए गए हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। इनमें से 13 एटा के तो 11 कासगंज के हैं (तब कासगंज, एटा जिले में ही शामिल था)। इनमें से 15 लिपिक तो सेवानिवृत्त भी हो चुके है। इन सभी से सैलरी के पैसे की रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।


बता दें कि योगी सरकार की एक कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. योगी सरकार ने एक साथ 24 बाबुओं (क्लर्क) को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन पर आरोप है कि ये बाबू 30 साल पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाए थे. जब जांच हुई तो पाया गया कि इन लोगों को 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के नौकरी दे दी गई. चूंकि तब कासगंज जिला एटा जिले में ही था तो इन 24 की नियुक्ति भी एटा में थी. अब इनमें से 11 कासगंज कलेक्ट्रेट में तैनात थे. वहीं 24 में 15 तो रिटायर हो चुके हैं.


बात 1995 की है. जब एटा के डीएम रहे मेजर आरके सिंह को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद का एक पत्र मिला. इस पर में इन 24 लोगों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए थे. पत्र के आधार पर डीएम मेजर आरके सिंह ने सभी को नियुक्ति दे दी. नियुक्ति के बाद सभी ने जॉइन भी कर लिया और कलेक्ट्रट में ड्यूटी करने लगे. चार साल बाद डीएम को एक शिकायती पत्र मिला. इस शिकायती पत्र में नौकरी के आदेश को फर्जी बताया गया.

इस पर तब के जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद से भेजे गए नियुक्ति पत्र के बारे में पूछा. जवाब मिला कि परिषद ने तो किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं भेजा था. न ही नियुक्ति के संबंध में कोई आदेश जारी हुआ था. जब ये बात जिले के अधिकारियों को पता चली तो वह दंग रह गए. ऐसा फर्जीवाड़ा देख राजस्व परिषद के भी कान खड़े हो गए. राजस्व परिषद ने डीएम को जांच के निर्देश दिए.

हालांकि, डीएम की जांच का कोई फायदा नहीं हुआ. ये मामला जितनी तेजी के साथ उठा, उतनी ही तेजी के साथ दब भी गया. जांच भी धीरे-धीरे ठंडी पड़ गई. सभी 24 बाबू आराम से अपनी नौकरी करने लगे. 27 साल बाद 2019 में फिर इन बाबुओं की नियुक्ति को लेकर एक पत्र लिखा गया. ये पत्र सीधे अलीगढ़ कमिश्नर को लिखा गया. जब कमिश्नर ने पत्र पढ़ा तो उन्होंने एटा के डीएम रहे सुखलाल भारती को जांच के आदेश दिए.


डीएम सुखलाल भारती ने जब नियुक्ति से संबंधित पत्रावली तबल की तो फाइल ही कलेक्ट्रेट से गायब मिली. इन बाबुओं से पूछा गया तो वह भी कुछ बताने से कतराते रहे. चूंकि बिना पत्रावली के जांच संभव नहीं तो डीएम ने अपने तरीके से इसकी जांच कराई. जांच में सारा सच सामने आ गया. अब डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन 24 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. खास बात यह है कि इनमें से 11 बाबू कासगंज कलेक्ट्रेट में तैनात थे. वहीं 15 रिटायर हो चुके थे. कुल 9 बाबू ही वर्तमान में ड्यूटी पर थे. एटा जिले के एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने बताया कि इन सभी से रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं जो पेंशन का लाभ ले रहे थे, उनके पेंशन रोकने का आदेश और पिछले भुगतानों की रिकवरी का आदेश दिया गया है।

मिर्जापुर दरवाजे पर खड़ी थी बड़े भाई की बारात, छोटा भाई लड़की लेकर हुआ फरार मंगल गीत के बीच मामला पहुंचा थाने


 मिर्जापुर दरवाजे पर खड़ी थी बड़े भाई की बारात, छोटा भाई लड़की लेकर हुआ फरार



मंगल गीत के बीच मामला पहुंचा थाने



उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले मे शादी-बारात और प्रेम-प्रसंग के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के मिर्जापुर जिले से जिस तरह का मामला सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। यहां एक व्यक्ति की बारात दरवाजे पर निकलने के लिए खड़ी थी। महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। इसी बीच युवक के छोटे भाई ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल दूल्हे का छोटा भाई पड़ोस की लड़की को लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की की मां ने मंगलवार की शाम को राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। 


मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में युवक की शादी के लिए बारात निकलने को तैयार थी। घर में खुशी का माहौल था। दरवाजे पर डीजे बज रहा था। घर की महिलाएं हसीं खुशी मंगलगीत गा रही थीं। सगे संबंधियों सहित रिश्तेदार बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। दूल्हा भी अपनी दुल्हन से ब्याह रचाने को बेताब था। घर से बारात निकलने ही वाली थी, सोहबल्ला बने दूल्हे का छोटा भाई घर पर दिखाई नही दे रहा था। घर के सदस्य उसे खोजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। पर उसका कहीं अतापता नहीं चला। बावजूद इसके घर के लोग बारात लेकर निकल पड़े।


बारात जाने के बाद महिलाएं युवक के बारे में पूछताछ करने लगीं। इसी दौरान जानकारी हुई की दूल्हे के छोटा भाई गांव की ही गैर बिरादरी की किशोरी से प्रेम करता था। जिसे बड़े भाई की शादी के दिन ही लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर किशोरी की मां आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक महिला द्वारा उसकी पुत्री को भगाने का गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है। आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनो पकड़ लिए जाएंगे।

आजमगढ़ मेंहनगर मौत नहीं, की गई विवाहिता की हत्या परिजनो ने लगाया आरोप, कहा 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह


 आजमगढ़ मेंहनगर मौत नहीं, की गई विवाहिता की हत्या


परिजनो ने लगाया आरोप, कहा 2 साल पूर्व हुआ था प्रेम विवाह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे मेंहनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजूरी गांव में विवाहिता की मौत के मामले में मोर्चरी हाउस पर पहुंचे विवाहिता की मां और बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता ने दो साल पूर्व पैतृक गांव में प्रेम विवाह किया था। सोमवार की शाम में विवाहिता घर के भीतर फंदे से लटकी मिली थी।


मेंहनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजूरी गांव निवासी विनय कुमार सिंह परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। परिवार के लोगों का छुट्टियों में आना जाना रहता है। दो साल पूर्व इनकी बेटी इशिता ने गांव के ही आलोक पांडेय के साथ प्रेम हो गया था। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था, पति आलोक पांडेय गांव और आसपास पूजा पाठ कराते हैं। सोमवार की सुबह पति किसी काम से शहर गए थे। उस समय इशिता घर पर परिवार संग अपने दो माह की बच्ची के साथ थी। शाम को घर के भीतर साड़ी के फंदे से छत के चुल्ला से वह लटकी मिली थी। स्वजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।


 जानकारी होने पर मुंबई से मोर्चरी हाउस पर इशिता की मां राधिका सिंह, बहन और पिता पहुंचे। मां ने आरोप लगाया कि घटना के दिन भी बेटी से वीडियो काल पर बात हुई थी। उसे परिवार के लोगों ने मारापीटा था। उसने वीडियो काल में चोट के निशान दिखाए, उसके चेहरे में भी चोट के निशान थे। इशिता ने हत्या की आशंका अपनी मां से जताई थी। विवाहिता की मां ने उसके पति और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बहन ने भी आरोप लगाया कि घटना होने की सूचना पुलिस और गांव के लोगों से मिली बहन के ससुराल से किसी ने फोन करके इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं दी थी।

Wednesday, 27 November 2024

आजमगढ़ गंभीरपुर महिला ने पुलिस की मौजूदगी में दीवार गिराये जाने का लगाया आरोप पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर, थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन


 आजमगढ़ गंभीरपुर महिला ने पुलिस की मौजूदगी में दीवार गिराये जाने का लगाया आरोप


पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर, थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नाजमा बानो पत्नी शाह आलम ने बुधवार को गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन के ऊपर पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्ती दीवार गिराने का आरोप लगाया। 


जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नाजमा बानो पत्नी शाह आलम ने बुधवार को गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा प्रथम तल का मकान बन गया है और द्वितीय तल पर मकान का निर्माण हो रहा है और जिस पर मैं चकरोड की तरफ रोशनदान निकाल रही हूं जिस पर मेरे पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन द्वारा विरोध किया जा रहा था। बुधवार की सुबह मैं अपने बीमार पति के लिए बाजार में दवा लेने आई थी पड़ोसी सूबेदार पुत्र अलाउद्दीन द्वारा गंभीरपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर मेरे घर के रास्ते छत पर चढ़कर दीवार गिरा दिए और जब हम घर पहुंच कर विरोध किया तो हमें भी मारपीट दिए।


 इस बावत जब गंभीरपुर थाना प्रभारी बसन्त लाल ने बताया कि दीवार महिला के यहां काम कर रहे मजदूरों द्वारा ही गिराई गई है जिसका वीडियो भी सामने आया है, चूंकि वहां पर पड़ोसी द्वारा खिड़की लगाये जाने का विरोध किया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है बाकी पुलिस पर आरोप निराधार है। इस मामले मेें महिला को भड़काया जा रहा है पुलिस उन अराजकतत्वों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्यवाही करेगी। महिला को निर्माण कार्य कराये जाने के लिए कह दिया गया है।

अंबेडकर नगर राजेसुल्तानपुर/आजमगढ़ अतरौलिया मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत भाजपा नेता रमाकान्त मिश्रा ने डाक्टर पर लगाया गंभीर आरोप कहा-सरकारी डाक्टर होने के बावजूद फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चला रहे हैं डाक्टर


 अंबेडकर नगर राजेसुल्तानपुर/आजमगढ़ अतरौलिया मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत



भाजपा नेता रमाकान्त मिश्रा ने डाक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

कहा-सरकारी डाक्टर होने के बावजूद फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चला रहे हैं डाक्टर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के परमेश्वरपुर में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ग्राम देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अंबेडकर नगर निवासी बंसराज पुत्र कवलू उम्र 68 वर्ष जो बुधवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया था तथा कोमा अवस्था में अतरौलिया स्थित एक प्राइवेट आरव नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान आज बुधवार को उसकी मौत हो गई। तत्पश्चात थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मृतक वंशराज के शव को अपने कब्जे में ले लिया। घायल बुजुर्ग के पुत्र रामसकल द्वारा राजेसुल्तानपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गयी है तथा अस्पताल पर लापरवाही पूर्ण इलाज का भी आरोप लगाया।


भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में एक आरव प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित हो रहा है जिसके डॉक्टर रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहते हुए अपना निजी प्राइवेट अस्पताल संचालित कर रहे हैं। इस प्राइवेट अस्पताल में गरीब मरीजों का शोषण किया जा रहा है। लापरवाही पूर्ण इलाज के चलते बंसराज की मौत हो गयी। इस अस्पताल में भर्ती मरीजों से जबरदस्ती वसूली कराई जाती है। भाजपा नेता ने बताया कि अस्पताल का न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही सरकारी डॉक्टर को प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने की कोई अनुमति है। सरकारी लाभ के पद पर होते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित करना कानूनी अपराध है। इस संदर्भ में रमाकांत मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है तथा अवैध रूप से संचालित हो रहे इस अस्पताल की जांच की मांग की है।

Tuesday, 26 November 2024

आजमगढ़ 190 करोड़ के साइबर क्राइम मामले में 11 गिरफ्तार गेम्स के जरिए करते थे ठगी, 169 बैंक खातों के 2 करोड़ फ्रीज 13.40 लाख रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, 3 आधार कार्ड और एक जियो फाइबर राउटर बरामद


 आजमगढ़ 190 करोड़ के साइबर क्राइम मामले में 11 गिरफ्तार



गेम्स के जरिए करते थे ठगी, 169 बैंक खातों के 2 करोड़ फ्रीज


13.40 लाख रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, 3 आधार कार्ड और एक जियो फाइबर राउटर बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुल 169 बैंक खातों में लगभग 2 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 13.40 लाख रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, 3 आधार कार्ड, और एक जियो फाइबर राउटर भी बरामद किए हैं।


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत, 25 नवंबर 2024 को थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने रेड्डी अन्ना, लोटस और महादेव जैसे प्रतिबंधित ऑनलाइन एप के जरिए ठगी करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेटा और टेलीग्राम पर विज्ञापन देकर लोगों को फंसाता था।


एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गैंग पीड़ितों को पैसे दोगुने या तिगुने करने का लालच देकर उनकी लॉगिन आईडी बनाता और ऑनलाइन गेम्स के जरिए उनके खातों से पैसे निकालकर फर्जी खातों में ट्रांसफर करता था। पीड़ितों की आईडी ब्लॉक कर दी जाती थी।


इस संगठित गैंग में भारत के अलावा श्रीलंका और यूएई के सदस्य भी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 6, बिहार से 2, उड़ीसा से 2 और मध्य प्रदेश का एक अभियुक्त शामिल है। इन अभियुक्तों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 70 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी 25 नवंबर 2024 को नगर कोतवाली के रैदोपुर क्षेत्र में स्मार्ट मॉल के सामने स्थित एक मकान से की गई। थाना साइबर क्राइम प्रभारी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आजमगढ़ में दो यूनिट चला रहे थे, जिनमें कुल 11 सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत थे। ये लोग सरकार द्वारा प्रतिबंधित एप का उपयोग कर ठगी करते थे। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पीड़ितों से संपर्क किया जाता था। गैंग द्वारा अर्जित धनराशि को फर्जी खातों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझेदारों के साथ बांटा जाता था।

कानपुर जयमाल बाद लड़की के साथ पैग लड़ाता मिला दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ी शादी चला मान-मनौव्वल का दौर, फिर पुलिस की एंट्री


 कानपुर जयमाल बाद लड़की के साथ पैग लड़ाता मिला दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ी शादी



चला मान-मनौव्वल का दौर, फिर पुलिस की एंट्री



उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा क्षेत्र स्थित एक गेस्टहाउस में रविवार रात धूमधाम से बारात की अगवानी के बाद जयमाल हुआ। सात फेरों की तैयारी होने लगी। इसी दौरान दुल्हन के भाई ने होने वाले जीजा को एक लड़की संग जाम लड़ाते हुए देख लिया। यह बात लड़की पक्ष से होते हुए दुल्हन को पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया,तो हंगामा मच गया। दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद घंटों मान मनौव्वल का दौर चला। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि चढ़ावे के लाखों के गहने लड़की पक्ष ने हड़प लिए। उधर बारात बिना दुल्हन के लौट गई।


मंधना निवासी दुल्हन के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी बर्रा विश्वबैंक निवासी गाड़ियों का काम करने वाले पिता के बेटे से तय की थी। लड़के पक्ष ने शर्त रख दी कि बारात लेकर नहीं आएंगे। शादी घर के पास से ही करेंगे। बर्रा जरौली स्थित वैष्णवी गेस्ट हाउस बुक किया। रविवार को अगवानी के बाद जयमाल हुआ। अंदर चढ़ावे की रश्म चल रही थी। दूल्हा गेस्टहाउस के बाहर कार में जाकर बैठ गया। बेटा बाहर गया तो देखा कि लड़की के साथ शराब पी रहा। बेटे ने ये बात बेटी व अन्य रिश्तेदारों को बताई। बेटी ने शादी से इनकार कर दिया।


 परिजनों के मुताबिक, पता चला लड़का शराबी प्रवृत्ति का है और कई लड़कियों से संबंध हैं। लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने हार, झुमकी, मांग बेंदी, कमर पेटी, पायल और कपड़े चढ़ावे में दिए हैं। लड़की पक्ष झूठे आरोप लगाकर गहने वापस नहीं करना चाहता है। वहीं मामले में बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। अब दोनों पक्षों ने शादी से इंकार कर दिया है। समझौते के प्रयास जारी हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


 दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा होने लगा। लड़की पक्ष दुल्हे की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाने लगे, जबकि वर पक्ष ने गहने हड़पने का आरोप लगा हंगामा कर दिया। इसपर बारात में शामिल कुछ बुजुर्गों ने उस लड़की को सामने बुलाया, जो दुल्हे के साथ कार में बैठी थी, उसने बताया कि वह निमंत्रण पर आई थी, गर्लफ्रेंड होने की बात गलत है। हालांकि लड़की पक्ष नहीं माना। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। समझौता न हो पाने पर सुबह थाने बुलाया गया।

गोरखपुर मंदिर परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की जलकर मौत बरामद कंकाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में


 गोरखपुर मंदिर परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में पुजारी की जलकर मौत



बरामद कंकाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में




उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे गुलरिहा इलाके के बांसस्थान में स्थित बामंत माता मंदिर के पुजारी गूंगा दास (90) की रविवार रात मंदिर परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। सोमवार सुबह लोगों ने देखा तो सिर्फ सिर का कुछ हिस्सा ही शेष बचा था। पुलिस को आशंका है कि अलाव की आग से जलकर उनकी मौत हुई होगी। उधर, गांव में हत्या कर जलाने की चर्चा है। बरामद कंकाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है।


 बताया जा रहा है कि पुजारी सुन और बोल नहीं सकते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि जिस वक्त वह जले होंगे, शोर नहीं मचा पाए होंगे। इससे किसी को कुछ पता नहीं चल सका। चर्चा है कि बांसस्थान के बामंत माता मंदिर को लेकर एक व्यक्ति और ग्रामीणों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है। ग्रामीणों ने इसी विवाद में हत्या कर जलाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि पुजारी ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सो गए थे, जिसकी चिंगारी से जलकर उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पुजारी गूंगा दास जंगल डुमरी नंबर दो के पूर्व प्रधान दिवंगत गोपाल जायसवाल के चाचा थे। वह कई साल पहले ही परिवार से अलग होकर बामंत माता मंदिर चले गए थे। वह मंदिर पर ही रहते थे।


 ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने अपनी संपत्ति भी परिवार के अन्य लोगों को वरासत कर दी थी। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि परिवार में तो किसी तरह का विवाद नहीं था। कुछ दिनों पहले मंदिर की एक जमीन को लेकर एक व्यक्ति और ग्रामीणों के बीच विवाद जरूर हुआ था। इसी बीच उनकी रहस्यमय हाल में मौत हो गई, जिससे तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुजारी की मौत जलने से हुई है। मौके पर जाकर जांच की गई है। पता चला है कि रात में अलाव जलाए थे। इससे आग लगी और मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़/गाजीपुर स्टेज पर चढ़ने को लेकर मारपीट, दुल्हन ने किया शादी से इन्कार दिन भर चली पंचायत, बिना विवाह दूल्हे को लौटना पड़ा वापस


 आजमगढ़/गाजीपुर स्टेज पर चढ़ने को लेकर मारपीट, दुल्हन ने किया शादी से इन्कार



दिन भर चली पंचायत, बिना विवाह दूल्हे को लौटना पड़ा वापस


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़/गाजीपुर जिले के शादियाबाद के एक गांव में रविवार को आजमगढ़ से आई बरात में स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती और बराती पक्ष में मारपीट हो गई। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। सोमवार सुबह तक चली पंचायत में वर और वधू पक्ष ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। इसके बाद दूल्हे को बिना विवाह के लौटना पड़ा।


 मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के जहानागंज से बरात शादियाबाद के गांव पहुंची थी। द्वार पूजा के बाद सभी ने जलपान उसके बाद भोजन किया। जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि आशीर्वाद देने के लिए घराती पक्ष की महिला स्टेज पर चढ़ गई। इसी बीच नशे में घुत बराती ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी व गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी। दूल्हे और उसके परिवार के लोग बरातियों को समझाने के बजाय खुद मारपीट करने लगे। यह बात दुल्हन को खराब लगी। दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके बड़े भाई को रोक लिया। दूसरे दिन सुबह तक पंचायत चलती रही। दूल्हा और दुल्हन के घरवालों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। ऐसे में बरात बैरंग लौट गई।

Monday, 25 November 2024

गोरखपुर हाथ को गुलाबी रंग से देख फफक कर रो पड़ी दारोगा, एक गलती से हो गई गिरफ्तार पकड़े जाने के बाद घूसे लेने से कर रही थी इन्कार, कैंट थाना पुलिस ने भेजा जेल


 गोरखपुर हाथ को गुलाबी रंग से देख फफक कर रो पड़ी दारोगा, एक गलती से हो गई गिरफ्तार


पकड़े जाने के बाद घूसे लेने से कर रही थी इन्कार, कैंट थाना पुलिस ने भेजा जेल




उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले मे घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ी प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता खुद को बेकसूर बता कार्रवाई को गलत बता रही थी। उसका कहना था कि महिला से रुपये नहीं लिए हैं उसे फंसाया जा रहा है। एंटी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ ही जब उसका भी हाथ पानी से धुलवाया तो उसका रंग गुलाबी हो गया। जिसका नमूमा टीम ने अपने पास रख लिया।भेद खुलने पर निलंबित हुई प्रशिक्षु दारोगा कैंट थाने में फफक कर राेने लगी। शनिवार को उसे दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। 


बिहार के भोजपुर (आरा) जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नया सवलपुर निवासी मनोज पांडेय की पुत्री अंकिता पांडेय वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुई थी। गोरखपुर जिले में तैनाती मिलने के बाद उसे मार्च 2023 में पिपराइच थाने भेजा गया था।


शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने मारपीट के मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये घूस लेने अंकिता को गिरफ्तार करने के बाद कैंट थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पिपराइच क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशिक्षु महिला दारोगा की आम शोहरत ठीक नहीं थी। थाने में तैनाती के बाद जितने मुकदमे की विवेचना उसने की है इसकी जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आएंगे।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद शनिवार को दोपहर बाद कैंट थाना पुलिस ने घूस लेने की आरोपित प्रशिक्षु दारोगा को न्यायालय में पेश किया।



https://www.news9up.com/2024/11/2_23.html

आजमगढ़ नगर कोतवाली वरिष्ठ पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी को जान से मारने की धमकी फोन करने वाले ने गिनाये नाम कहा इनसे मांग लो माफी नहीं तो कर देंगे हत्या चार वर्ष पूर्व भाई के ऊपर हो चुका है जानलेवा हमला, कोतवाली में दी तहरीर


 आजमगढ़ नगर कोतवाली वरिष्ठ पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी को जान से मारने की धमकी


फोन करने वाले ने गिनाये नाम कहा इनसे मांग लो माफी नहीं तो कर देंगे हत्या


4 वर्ष पूर्व भाई के ऊपर हो चुका है जानलेवा हमला, कोतवाली में दी तहरीर


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी से भयभीत वरिष्ठ पत्रकार ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला इसलिए भी गंभीर है कि करीब चार वर्ष पूर्व वरिष्ठ पत्रकार के भाई के ऊपर जानलेवा हमला भी हो चुका है। वरिष्ठ पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


शहर के अराजीबाग निवासी खुर्रम आलम नोमानी जो की मूल रूप से बिंदवल थाना बिलरियागंज के रहने वाले हैं लंबे समय से एक नेशनल न्यूज चैनल के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत है और वरिष्ठ पत्रकार है। बीते 22 नवम्बर 2024 को शाम करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने उनका नाम पूछा, और बोला कि तुम्हारी जान मारने की सुपारी मिली है। इसके बाद फोन कट गया। कुछ ही देर बाद पुन: दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बिलरियागंज थाना के विंदवल के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने तुम्हारी जान मारने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी मुझे दी हैं। तुम इन लोगों से जाकर माफी मांग लो अगर माफी नहीं मांगी तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन कट गया। 


धमकी से भयभीत पीड़ित पत्रकार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चले कि वर्ष 2020 में वरिष्ठ पत्रकार के भाई के ऊपर भी जानलेवा हमला हो चुका है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फोन पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक करईवाई की जाएगी।

आजमगढ़ बरदह दबंगों ने दूल्हे के गाड़ी पर बोला हमला, की पिटाई बिना विवाह के ही बैरंग वापस लौट आई बारात


 आजमगढ़ बरदह दबंगों ने दूल्हे के गाड़ी पर बोला हमला, की पिटाई



बिना विवाह के ही बैरंग वापस लौट आई बारात




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा दूल्हे की गाड़ी को रोक कर उसके साथ गाली गलौज की गई, जब दूल्हे द्वारा इसका विरोध किया गया तो उक्त दबंगों ने कुछ अन्य लोगों को बुलाकर दूल्हे की गाड़ी पर पत्थर बाजी करवा दी। दूल्हे के चालक ने किसी तरह गाड़ी वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लेकर चला गया। बारात भी बिना विवाह के बैरंग वापस लौट गई। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई।


जनपद की रानी सराय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी धर्म प्रकाश गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता का विवाह बरदह थाने के शादीपुर गांव के रहने वाले गोविन्द गुप्ता के यहां तय हुआ था। रविवार को धर्म प्रकाश गुप्ता धूमधाम से अपने बेटे की बारात को लेकर बरदह थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव पहुंचे। बारात जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंची वहां पर पहले से मौजूद दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति दूल्हे को गाली देने लगे। जब इस बात का विरोध गाड़ी ड्राइवर और दूल्हे ने किया तो उक्त बाइक सवारों ने गांव से आधा दर्जन दबंगों को और बुला लिया। 


मौके पर पहुंचे लोगों ने दूल्हे की गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिससे दूल्हे की गाड़ी का शीशा टूट गया। मामले की नजाकत को समझते हुए ड्राइवर गाड़ी बैक कर वापस गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आकर अपनी जान बचाई। इस घटना को जानकारी डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं संबंधित थाने और चौकी की पुलिस इस पूरे मामले में मिट्टी डालते नजर आए। घटना के बाद पूरी बारात लौट आई। बताया जा रहा है कि जिस युवती से शिवम का विवाह होना था वह अपने ननिहाल में रहती है। लड़की के नाना गोविन्द गुप्ता अपने घर से यह विवाह कर रहे थे।

गोरखपुर दारोगा-सिपाही को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा, चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर 25 हमलावरों की तलाश शुरू, मुकदमा दर्ज


 गोरखपुर दारोगा-सिपाही को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा, चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर



25 हमलावरों की तलाश शुरू, मुकदमा दर्ज




 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार की शाम दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्ज (दारोगा) और सिपाही को बंधक बनाकर पीटा। पिटाई से चौकी इंचार्ज बेहोश हो गए।मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।


 सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में रविवार की सुबह दो पट्टीदारों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हो गया। मामला गाली-गलौज तक पहुंचा तो एक पटीदार श्रवण यादव ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। हालांकि शाम होते होते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने इकट्ठे हो गए। दोनों तरफ से जम कर ईंट-पत्थर चलने लगे तो श्रवण यादव ने इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी। 


आरोप है कि चौकी इंचार्ज (दारोगा) अपने हमराही के साथ जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचे, श्रवण पक्ष के लोगों ने पुलिस पर लेट पहुंचने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। भीड़ ने चौकी इंचार्ज सहित कांस्टेबल को जमकर पीट दिया। भीड़ उन्हें एक कमरे में ले गई और बंधक बना लिया। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बमुश्किल दोनों पुलिसकर्मियों को हमलावरों के चंगुल से बाहर निकाला। इस दौरान चौकी इंचार्ज राकेश कुमार की हालत बेहद गंभीर थी, उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सिपाही विनीत कुमार को भी चोटें आई हैं। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार का कहना है कि 15 नामजद आरोपियों सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश जारी है। लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मऊ पत्नी की लाश को ठेले से लेकर घर पहुंचा पति तय किया 50 कि0मी0 का रास्ता, मदद के लिए मांगता रहा भीख


 मऊ पत्नी की लाश को ठेले से लेकर घर पहुंचा पति


तय किया 50 कि0मी0 का रास्ता, मदद के लिए मांगता रहा भीख



उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर निवासी अधेड़ महिला का बलिया जिले के नगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, गरीबी में पत्नी की मौत के बाद पति ने मदद की उम्मीद को लेकर लोगों से अपील की, लेकिन कोई सहायता न मिलने पर वह अपनी पत्नी के शव को ठेले पर लादकर लगभग 50 कि0मी0 दूर अपने पैतृक गांव के करीब पहुंचा था। इस बीच, इसकी सूचना मिलने पर घोसी पुलिस ने शव को शववाहिका से भिजवाने के साथ अंतिम संस्कार कराने का पूरा खर्च उठाया।


 बताया जा रहा है कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर अहिरौली निवासी गुलाबचंद्र मजदूरी कर अपनी बीमार पत्नी चंद्रमी का उपचार करा रहे थे। बेहतर उपचार की आस में शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ बलिया जिले के नगरा में पहुंचा था,जहां वह डाॅक्टर के बजाए झांड़-फूक के चक्कर में पड़ गया, जहां देर शाम उसकी बीमार पत्नी की मौत हो गई।


 पत्नी की मौत के बाद उसने कोशिश की कि वह अपनी पत्नी के शव को किसी वाहन से घोसी ले जा सके, लेकिन उसके पास रुपये न होने पर उसने पहले मदद की मांग की, लेकिन नाउम्मीद होने पर वह ठेले से शनिवार की रात 12 बजे अपनी पत्नी के शव को घोसी के लिए निकल गया। रविवार की सुबह वह 11 बजे जब घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली के करीब पहुंचा था घोसी पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने जब वृद्ध गुलाबचंद्र से जानकारी ली तो उन्हें वाकया पता चला। जिसके बाद शव को ठेले से हटवाकर शव वाहिका से उसके पैतृक गांव भेजवाने के साथ अंतिम संस्कार के लिए मदद की। अपनी पत्नी को खो चुके गुलाबचंद्र ने बताया कि उनकी चार संतान है, लेकिन वह इस बुढ़ापे में हमसे अलग रहते हैं। वह ही मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करते हुए बीमार पत्नी का उपचार करा रहा था। चिकित्सकों से इलाज कराने के दौरान उसे एक झाड़ फृूक से बीमार पत्नी के ठीक होने के बात सुनकर वह एक आस में बलिया जिले के नगरा पहुंचा था। लेकिन किस्मत ने उसके साथ धोखा दे दिया।

Sunday, 24 November 2024

आजमगढ़ सिधारी सिलेंडर फटने से आग का गोला बनी दुकान सड़क पर बिखरी चिंगारियों के बीच गुजरती रही गाड़ियां घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल है पंप, बड़ी घटना टली


 आजमगढ़ सिधारी सिलेंडर फटने से आग का गोला बनी दुकान



सड़क पर बिखरी चिंगारियों के बीच गुजरती रही गाड़ियां


घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल है पंप, बड़ी घटना टली


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनाडीह के आजमगढ़-गाजीपुर सड़क के किनारे स्थित अंडे की दुकान में बीती रात अराजकतत्वों ने आग लगा दी। इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग ने पकड़ लिया। कुछ ही देर बाद तेज विस्फोट के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट के बाद उठी आग की चिंगारी सड़क सहित अगल-बगल बिखर गई। 


इस दौरान तमाम गाड़ियां सड़क से गुजर रही थी। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप स्थित है। संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर घटना कुछ देर पहले हुई होती तो बड़ी जनहानि की घटना घटित हो जाती है।

शाहजहांपुर भाई की साली के लिए जान देने पर उतारू हुआ युवक जहर पीकर पहुंचा पुलिस चौकी, हालत गंभीर

शाहजहांपुर भाई की साली के लिए जान देने पर उतारू हुआ युवक



जहर पीकर पहुंचा पुलिस चौकी, हालत गंभीर




 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक शाम को करीब साढ़े चार बजे पुवायां की बड़ागांव पुलिस चौकी पर पहुंचा। युवक ने बताया कि उसके रिश्ते के एक भाई की ससुराल पुवायां क्षेत्र में है। शुक्रवार को वह भाई की ससुराल गया था, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी गई। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह किसी तरह चौकी पर पहुंचा है। कुछ देर बाद युवक खुद ही कोल्ड ड्रिंक खरीदकर उसमें जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने की बात कहने लगा। पुलिस युवक को पुवायां सीएचसी लाई, हालत गंभीर होने के कारण उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 


थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक का अपनी रिश्ते की साली से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी है। इस कारण युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बड़ागांव चौकी पर युवक के पहुंचने के 15 मिनट बाद ही पुलिस ने उसे पुवायां सीएचसी लाकर भर्ती करा दिया था। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन पुलिस उसे शाहजहांपुर नहीं ले गई और परिजनों का इंतजार करती रही।


 एक घंटे बाद शाम छह बजे परिजन सीएचसी पहुंचे, तब 108 सेवा की एंबुलेंस से युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस को उनका इंतजार किए बिना युवक को इलाज के लिए ले जाना चाहिए था। ऐसे में युवक की जान को खतरा होता है तो कौन जिम्मेदार होता? सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि परिजनों को मौके पर बुलाना आवश्यक होता है। डॉक्टर की देखरेख में मरीज सीएचसी पर रुका होगा। अगर अनावश्यक रोका गया है और शिकायत मिली तो जांच की जाएगी।

 

Saturday, 23 November 2024

आज़मगढ़ गंभीरपुर पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, एक घायल शुक्रवार की रात घर वापस लौटते समय हुई घटना


 आज़मगढ़ गंभीरपुर पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, एक घायल



शुक्रवार की रात घर वापस लौटते समय हुई घटना




उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास शुक्रवार की देर रात्रि पिकअप वाहन की चपेट में आने से गंभीरपुर बाजार निवासी बाइक सवार रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में घायल सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी रोहित गुप्ता 30 वर्ष पुत्र दीपचंद गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा 25 वर्ष पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम को आवश्यक कार्य से फरिहा गए थे और देर रात्रि वहां से वापस आ रहे थे उनकी बाइक जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर मुहम्मदपुर स्टेट बैंक के पास पहुंची थी कि पिकअप वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें रोहित गुप्ता व सूरज विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रूप से घायल सूरज विश्वकर्मा पुत्र जितेंद्र विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पटना में रहकर भुजा की दुकान चलाता था एक सप्ताह पूर्व वह पटना से अपने घर आया था। मृतक एक पुत्री अन्वीका गुप्ता 4 वर्ष का पिता था पत्नी पूजा गुप्ता व माँ लीलावती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दीपचंद गुप्ता ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

आजमगढ़ 27 नवम्बर को समस्याओं को सुनेंगी महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी उपस्थित


 आजमगढ़ 27 नवम्बर को समस्याओं को सुनेंगी महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या


पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी उपस्थित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या 27 नवम्बर 2024 को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समस्याओं को सुनेंगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी।


 उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला आयोग की सदस्यों द्वारा जन सुनवाई की जायेगी। किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या है और उसकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है तो वह पुलिस लाइन के सभागार में 27 नवम्बर 2024 को प्रारम्भ होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकती हैं, जिससे उसका उचित निराकरण किया जायेगा।

बलिया कलयुगी बेटे ने फावड़े से हमलाकर मां को उतारा मौत के घाट देखने गई पड़ोसी महिला की भी ले ली जान


 बलिया कलयुगी बेटे ने फावड़े से हमलाकर मां को उतारा मौत के घाट



देखने गई पड़ोसी महिला की भी ले ली जान



 उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे चिलकहर गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर किसी विवाद में पुत्र ने अपनी मां पर फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। किसी तरह जानकारी मिलने पर देखने पहुंची पड़ोस की महिला पर भी फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर माला पांडे (55) पत्नी उमेश चंद्र पांडे उनके ही पुत्र प्रतीक पांडे (22) ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसी बीच किसी तरीके से मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (55) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गड़वार थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिले के आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए थे। मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ महराजगंज पुलिस ने जलती चिता से शव को लिया कब्जे में 10 दिसम्बर को होनी थी शादी, घर में फांसी पर लटकता मिला था शव


 आजमगढ़ महराजगंज पुलिस ने जलती चिता से शव को लिया कब्जे में



10 दिसम्बर को होनी थी शादी, घर में फांसी पर लटकता मिला था शव




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अंबेडकर नगर जनपद के शमशान घाट पर चिता पर जल रहे शव को कब्जे में ले लिया। युवक का शव घर के भीतर लटकता मिला था। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर रहे थे। गांव के किसी व्यक्ति की सूचना पर पुलिस शमशान घाट पहुंच गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के जियावन का पूरा गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पांडेय कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करते थे। तीन माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। इसी दौरान परिवार के लोगों ने राजन की शादी तय कर दी। 10 दिसंबर 2024 को शादी होनी थी। परिजनों ने बताया कि शादी का दिन नजदीक आने पर रुपये का इंतजाम न होने के कारण राजन परेशान हो रहा था। 


गुरुवार को परिवार के संग भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह छोटा भाई उपेंद्र पांडेय जगाने के लिए पहुंचा तो उसका शव घर में गमछे के सहारे लटकता मिला। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए। युवक को फंदे से नीचे उतारा। उसे लेकर महराजगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर अंबेडकर नगर जनपद में घाघरा नदी के तट पर चले गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान शव जल रहा था। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची


 वाराणसी भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई


मार्ग दुर्घटना के बाद हुआ था बवाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआ तिराहे पर शनिवार सुबह आठ बजे एक कार और आटो की टक्कर में आटो चालक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने सादे ड्रेस में कार चला रहे थानाध्यक्ष राजातालाब को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसके बाद स्थिति को नियंत्रण करते हुए घायल आटो चालक को उपचार हेतु दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया।


थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। वे हरहुआ तिराहे पर पहुंचे थे। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर आटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान कार से आटो में पीछे से टक्कर लग गई और आटो चालक घायल हो गया। कार चला रहे थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर आटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।


 जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। भीड़ से घिरे थानाध्यक्ष को बाहर निकालने के बाद घायल आटो चालक को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ ले गई। हरहुआ सीएचसी पर प्राथमिक उपचार करने के बाद आटो चालक को पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल आटो चालक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इस मामले में घायल आटो चालक के परिजनों द्वारा कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा


 आजमगढ़ कप्तानगंज दुष्कर्म का आरोपी सिपाही गिरफ्तार



युवती ने 30 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में दर्ज कराया था मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही विष्णुदेव को कोइनहां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में केस दर्ज कराया था। आरोपी वाराणसी में पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है। कप्तानगंज की रहने वाली युवती ने 30 अक्तूबर 2024 को कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 


पीड़िता ने बताया कि कप्तानगंज के छाता का पूरा गांव का रहने वाला विष्णुदेव वाराणसी जनपद में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। आरोप है कि विष्णुदेव ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो विष्णुदेव ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विष्णुदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को कोइनहां मोड़ छाता का पूरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। पकड़ा गया आरोपी विष्णुदेव वाराणसी जनपद के पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है।

लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां


 लखनऊ फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश


हाईकोर्ट सुरक्षा में थी तैनाती, की थी 2 शादियां



उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में शनिवार को दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। दरोगा थान सिंह चौहान (58) का शव घर पर फंदे से लटका मिला। खबर मिलने पर घरवाले रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी की है।


 बताया गया कि दरोगा थान सिंह चौहान ने दो शादियां की थीं। उनको सात बच्चे हैं। वह परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे। दो वर्ष पूर्व ही पदोन्नत होने के बाद दरोगा बने थे। अब उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।

गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही


 गोरखपुर प्रशिक्षु महिला दरोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार



एंटी करप्शन टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हुए 2 सिपाही




उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। थाने में दर्ज एक केस से नाम निकालने के लिए मां व बेटे से वह रुपये मांग रही थी। पीड़ितों ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रुपये लेने के दौरान महिला दरोगा के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे, जो टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हो गए। पिपराइच के बेला कांटा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी गोरख निषाद व उनके परिजनों के खिलाफ 27 सितंबर 2024 को पटीदारों ने मारपीट का केस दर्ज कराया था।


 पिपराइच थाने में तैनात बिहार के भाेजपुर जिले की रहने वाली प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता पांडेय को इसकी विवेचना मिली थी। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय उनका नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया गया। 


शुक्रवार शाम लगभग चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से मोबाइल पर बातचीत कर केस के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया, पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। यह सब देखकर महिला दारोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाही भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया है।


https://www.news9up.com/2024/11/blog-post_82.html

Friday, 22 November 2024

आजमगढ़ निजामाबाद शराबी ने पूरी रात पुलिस को छकाया लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही पुलिस


 आजमगढ़ निजामाबाद शराबी ने पूरी रात पुलिस को छकाया



लूट होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस


पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही पुलिस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर बाजार में बृहस्पतिवार की देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने बाइक की लूट होने की सूचना पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश करती रही। सुबह होने पर युवक ने पुलिस को फिर सूचना दी। उधर, बाइक की तलाश में जुटी पुलिस को खुदादादपुर बाजार में बाइक लावारिस हाल में मिली। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुशहा गांव निवासी दीपक ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार की रात वह ऊंचागांव से अपनी बाइक से घर जा रहा था। वह जैसे ही खुदादादपुर यूनियन बैंक के पास पहुंचा था कि तभी तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाश उसे रोक लिए और उसे मारपीटकर बाइक छीनकर भाग गए। उसने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची तो दीपक शराब के नशे में कुछ बता नहीं सका। 


पुलिस लूट की सूचना को संज्ञान में लेते हुए पूरी रात बाइक व बदमाशों की तलाश में जुटी रही। उधर सुबह होने पर दीपक ने फिर से पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिश हालत में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को देखा तो वह दीपक की ही बाइक थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बाइक लूट ली गई है। जब पुलिस जांच-पड़ताल की तो उसकी बाइक खुदादादपुर बाजार में लावारिस हाल में मिली।

आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल गुरूवार की रात तिलक समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल 


गुरूवार की रात तिलक समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात करीब 10 बजे मार्ग दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तिलक समारोह से वापस लौटते समय हुई।


थाना क्षेत्र के लहनपट्टी गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा और श्याम सुंदर विश्वकर्मा पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा निवासी भोराजपुर गुरूवार को बलिया में दुर्गेश विश्वकर्मा के किसी रिश्तेदार के तिलक में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रात लगभग दस बजे के करीब अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दुर्गेश विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि श्याम सुंदर विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लोगों को सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर विश्वकर्मा की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


 सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के दो संतान अंश उम्र लगभग 7 वर्ष और दिव्यांशी उम्र लगभग 11 वर्ष हैं। कुछ दिन पूर्व वह मुंबई से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर लौटा था। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देवरिया सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, 2 बदमाशों को लगी गोली छठ पूजा के दिन हुए इस चर्चित हत्याकांड में दोनों हैं आरोपी


 देवरिया सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, 2 बदमाशों को लगी गोली



छठ पूजा के दिन हुए इस चर्चित हत्याकांड में दोनों हैं आरोपी




उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निहाल सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच कर जानकारी ली। भोर में गोलियां तड़तड़ाने से सनसनी फैल गई। कई दिनों से इनकी तलाश चल रही थी। 


मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर के रहने वाले निहाल सिंह की छठ पूजा के दिन उस समय सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने देवरिया स्थित आवास पर आ रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो नामजद आरोपित बाइक से भोर में मरकटिया के समीप आ रहे हैं। 


सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों के पैर में गोली लग गई।


पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनुराग गुप्ता निवासी देवरिया रामनाथ व आशीष पांडेय निवासी देवरिया रामनाथ बताया। पुलिस ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। एएसपी सुनील सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

Thursday, 21 November 2024

आजमगढ़ अहरौला हाथ में कटा हुआ अंगूठा का भाग लेकर थाने पहुंचा पीड़ित थानेदार को बताइ आप बीती, दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ अहरौला हाथ में कटा हुआ अंगूठा का भाग लेकर थाने पहुंचा पीड़ित



थानेदार को बताइ आप बीती, दर्ज हुआ मुकदमा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में 19 नवंबर की रात भोगइचा ग्राम में मारपीट की एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई। घटना में घायल पीड़ित सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व० राम अजोर निवासी ग्राम भोगइचा ने थाने पहुंचकर थानेदार से अपनी आपबीती बताई। 


सुरेंद्र कुमार ने तहरीर के माध्यम से बताया कि सिकन्दर पुत्र फिरतू निवासी ग्राम पकड़ी द्वारा 19 नवंबर 2024 की रात करीब 9 बजे मुझे अनायास गाली दी जाने लगी। मेरे द्वारा मना करने पर गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देते हुए मेरे हाथ के अंगूठा को मुँह से काट लिए। शोर शराब सुन बाजार में उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। सुरेंद्र कुमार अंगूठा का कटा हुआ भाग लेकर थाने पहुंच पुलिस को दिखा पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लखनऊ 4 दरोगा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप, इस तरह हुआ खुलासा


 लखनऊ 4 दरोगा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप, इस तरह हुआ खुलासा



उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर महिला समेत चार दरोगा बन गए। पुलिस भर्ती बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति ने मामले की जांच की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने हुसेनगंज थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 


आरोप है कि मंटी बासी अलीगढ़ निवासी अभ्यर्थी गौरव कुमार ने भर्ती परीक्षा में 13 नवंबर 2021 को प्रतिभाग किया। गौरव का परीक्षा केंद्र कॉस्मो फाउंडेशन जानकीपुरम विस्तार में था। गौरव का उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद प्रशिक्षण पर भेज दिया गया। इस बीच भर्ती परीक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका संदीप परिहार व 28 अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य दाखिल की गई। उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ के निदेर्शानुसार भर्ती बोर्ड स्तर पर उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गौरव कुमार के बोर्ड स्तर और आनलाइन लिखित परीक्षा के समय लिए गए बॉयोमीट्रिक भिन्न मिले। पता चला कि दरोगा का प्रशिक्षण कर रहे गौरव ने आनलाइन लिखित परीक्षा में खुद प्रतिभाग नहीं लिया था। अपनी जगह सॉल्वर को बिठाया था।


इसी तरह फफोटू एटा निवासी मालती की हाथरस रोड आगरा स्थित परीक्षा केंद्र एसपीएस इंफोटेक श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय में 17 नवंबर 2021 को आनलाइन परीक्षा थी। हालांकि, मालती ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। इसके अलावा मचकौली बुलंदशहर निवासी निर्भय सिंह जादौन की 20 नवंबर 2021 को सिकंदरा, आगरा में यश इंफोटेक आनलाइन परीक्षा केंद्र में आनलाइन परीक्षा थी। निर्भय ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। वहीं, शांति कुंज रोहता रोड, मेरठ निवासी अभ्यर्थी रोहित कुमार भी जांच में सॉल्वर बिठाकर परीक्षा दिलाने के आरोपी पाए गए। रोहित को 27 नवंबर 2021 को छात्रशक्ति इंफो सॉल्यूशन कुर्सी रोड पर परीक्षा में बैठना था।

आजमगढ़ फूलपुर गड्ढे में डूबने से बालक की हुई मौत रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा खोदवाया गया था गड्ढा


 आजमगढ़ फूलपुर गड्ढे में डूबने से बालक की हुई मौत


रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा खोदवाया गया था गड्ढा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत अम्बारी शाहपुर निवासी प्रतीक 10 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। चाचा मनोज कुमार ने बताया कि इसी वर्ष दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत विभाग द्वारा गड्ढा खोदवाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


फूलपुर कोतवाली के अम्बारी शाहपुर गांव निवासी प्रतीक रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बुधवार को सिंघाड़ा निकालने के लिए चला गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि इसी वर्ष दीदारगंज रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण रेलवे विभाग के द्वारा कराया गया था। जिसके लिए रेलवे के किनारे विभाग के ठीकेदार के द्वारा गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। गहरा गड्ढा खोदे जाने का गांव वालों ने विरोध किया था। गड्ढे में गांव के किसी व्यक्ति ने सिंघाड़ा डाल दिया था। इसी सिंघाड़ा की लालच में प्रतीक उक्त गड्ढे में चला गया और डूबने से प्रतीक को मौत हो गयी। मृतक प्रतीक दो भाई और 2 बहनों में सबसे छोटा था। वह कक्षा 3 का छात्र था। पिता सुरेश कुमार विदेश में रहकर मजदूरी करते है। मृतक की माता ललिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Wednesday, 20 November 2024

लखनऊ उत्तर प्रदेश के 15 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नति 15 पदों के लिए भेजे कुल 46 नाम


 लखनऊ उत्तर प्रदेश के 15 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नति


15 पदों के लिए भेजे कुल 46 नाम



 उत्तर प्रदेश के 15 पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस कैडर में पदोन्नति पा सकते हैं। इनमें वर्ष 2002, 2004, 2006 और वर्ष 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा होगी। नियुक्ति विभाग ने 15 पदों के लिए कुल 46 नाम भेजे हैं। संघ लोक सेवा आयोग की अनुमति मिलने पर विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस बार भी लखनऊ में ही पदोन्नति के लिए डीपीसी हो सकती है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 के लिए सलेक्ट लिस्ट में 10 रिक्तियां दी हैं। इसके अलावा पांच पद पहले के खाली हैं। इसलिए आईएएस के कुल 15 पदों के लिए पदोन्नतियां दी जाएंगी। नियुक्ति विभाग ने इन 15 पदों के लिए एक-एक नाम पर विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में उन नामों को भी भेजा गया है, जिनके नाम पर पिछले वर्ष भी डीपीसी में विचार किया गया था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ किसी तरह की जांच चल रही थी और उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई थी।


उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस बार डीपीसी में वर्ष 2002 की अंजू कटियार, वर्ष 2004 के अमर पाल सिंह, वर्ष 2006 व वर्ष 2008 के अधिकारियों आलोक कुमार वर्मा, बलराम सिंह, भानु प्रताप यादव, दयानंद प्रसाद, देवी प्रसाद पाल, गुलाब चंद्र व जयनाथ यादव के नाम पर विचार किया जाएगा। इसके साथ अंजू लता, राजेश कुमार सिंह, राम सुरेश वर्मा, रणविजय सिंह, विधान जायसवाल, विनोद कुमार गौर व शैलेंद्र कुमार भाटिया के नाम पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर वरीयता क्रम से ऊपर वालों के नामों पर विचार-विमर्श के बाद सहमति बन सकती है। हालांकि, जिनके खिलाफ जांच चल रही है, उनके नाम बाहर किए जाने की पूरी संभावना है।

प्रतापगढ़ दुल्हन की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, दोनों की हुई मौत


 प्रतापगढ़ दुल्हन की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, दोनों की हुई मौत




उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कोहड़ौर के मदाफरपुर बाजार में मंगलवार भोर में सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत हो गई। चार दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। सोमवार को ही ससुराल से मायके आई थी।


 कोहड़ौर के चंदुआडीह निवासी पप्पू वर्मा परिवार के साथ मदाफरपुर बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी ज्योति वर्मा (22) की शादी 15 नवंबर 2024 को अमेठी के पीपरपुर थाना इलाके के रेवणा निवासी जितेंद्र प्रताप पटेल के साथ हुई थी। मंगलवार भोर में करीब साढ़े पांच बजे ज्योति शौच के लिए घर के पीछे मोबाइल टावर की ओर निकली। कुछ देर बाद फायर की आवाज सुन पुलिसकर्मी बाजार के लोगों के साथ टावर की ओर पहुंचे। देखा तो ज्योति खून से लथपथ पड़ी थी। सिर, कमर व हाथ में गहरे घाव के निशान थे। करीब मे ही मोबाइल मिला। खबर मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।


 आनन-फानन उसे उपचार के लिए सीएचसी कोहड़ौर फिर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही ज्योति ने दम तोड़ दिया। इधर, छानबीन के दौरान पुलिस को करीब 200 मीटर दूर नहर के पास खेत में एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान उदयराज वर्मा (23) के रूप में हुई। डॉ. अनिल कुमार, एसपी ने बताया कि दोनों के बीच कई वर्षों से नजदीकी रिश्ते थे। युवती की हत्या के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

मऊ अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, एक की मौत, एक घायल खंभे से टकराने के बाद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा


 मऊ अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, एक की मौत, एक घायल


खंभे से टकराने के बाद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर 273.3 किलोमीटर की लोकेशन पर रात करीब 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड के किनारे स्थित खंभे से टकराई और गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सर्विस रोड से घर लौट रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर खंभे को तोड़ते हुए सर्विस रोड और एक्सप्रेसवे के बीच बने गड्ढे में पलट गई। 


हादसे में वरुण यादव (25), निवासी माहपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी धर्मेंद्र पासवान (28), निवासी समसाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। स्विफ्ट डिजायर कार में तीन लोग सवार थे, लेकिन मौके पर तीसरा व्यक्ति नहीं मिला। वरुण यादव के पिता लल्लू यादव किसान हैं और उनका परिवार गरीबी में संघर्ष कर रहा था। वरुण ने अपनी मेहनत से वाराणसी में एक रेस्टोरेंट खोला था। घर की खुशियों के बीच यह दुखद घटना परिवार को तोड़ कर रख गई। मां की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं, और पिता को गहरा सदमा लगा है। घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tuesday, 19 November 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली 80 लाख के धोखाधड़ी का मामला आया सामने कोतवाली पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली 80 लाख के धोखाधड़ी का मामला आया सामने


कोतवाली पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे शहर कोतवाली पुलिस ने 80 लाख के धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए 34 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई रागिनी कपूर पत्नी सोनू सिंह कपूर निवासी दलसिंगार (कटरा), थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की तहरीर पर की है।


 रागिनी कपूर ने पूर्व में कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में बताया कि वह सन 2011 से महिलाओं का समूह एकत्र करके संस्था चलाती थी। समूह के नाम से ऋण दिलाने के लिए अश्वनी कुमार उर्फ मनोहर मौर्य पुत्र दयाशंकर साकिन जाफरपुर मुण्डा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ (स्पेशियल कम्पनी मैनेजर जाफरपुर मुण्डा) सहित 34 लोगों ने अलग-अलग तिथियों पर पीड़िता व समूह की महिलाओं से मुलाकात किये और भरोसा दिलाते हुए कहे कि तुम्हारे और समूह की महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपया ऋण बैंक के मैनेजर से मिलकर स्वीकृत करा देंगे।


 पीड़िता व समूह की महिलाएं उपरोक्त लोगों के झांसे में आ गयी। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए पीड़िता व अन्य समूह की महिलाओं से करीब 8000000/- (अस्सी लाख रुपये) धोखाधड़ी करके प्राप्त करते हुए कई करोड़ों रुपये का आजमगढ़ जिले के अलग-अलग बैंकों से समूह की अलग-अलग महिलाओं के नाम से ऋण स्वीकृत कराकर रुपया हड़प लिये।


 उपरोक्त लोगों ने मेरा व समूह की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाते समय ही बैंक प्रबन्धक के साथ मिलकर साजिश के तहत चेक बुक जारी करवाते समय चेकबुक पर हस्ताक्षर करवा लिया था और उसी हस्ताक्षर युक्त के सहारे स्वीकृत हुये ऋण को अपने सम्बन्धित फर्म व दुकानदारों के नाम से रुपया भेज कर उनसे नगद रुपया प्राप्त कर लेते थे। इतना ही नहीं मुझे और समूह की महिलाओं को लगातार बैंक में बुलाते थे और कहते थे कि जल्दी ही ऋण पास हो जायेगा, जबकि ऋण पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका होता था। 


इस तरह मेरे व समूह की महिलाओं का करोड़ों रुपये धोखाधडी जालसाजी कर हड़प लिये। इस बाबत जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तब हम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोतवाली पुलिस ने रागिनी कपूर की तहरीर पर 34 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 632/2024 अंतर्गत धारा 120B,406,420,506, भा0द0स0 के तहत दर्ज किया है।

आजमगढ़ सिधारी डेढ़ लाख के चोरी के जेवर के साथ 2 गिरफ्तार चोरी की 3 घटनाओं का पर्दाफाश, अवैध असलहा और कारतूस बरामद


 आजमगढ़ सिधारी डेढ़ लाख के चोरी के जेवर के साथ 2 गिरफ्तार


चोरी की 3 घटनाओं का पर्दाफाश, अवैध असलहा और कारतूस बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना पुलिस ने लूट की घटना का पदार्फाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट के जेवरात (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए) व 11 हजार रूपये नकदी सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है।


 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के अनुसार इन्द्रेश गोंड पुत्र महेश गोंड ग्राम पुनापार थाना घोसी जिला मऊ हाल पता- ननिहाल उमेश गोंड पुत्र खुरचन गोंड ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी ने तहरीर देकर अवगत कराया था 03 नवंबर को रात्रि तीन बजे के करीब तीन अज्ञात लोग घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और नानी को मारने पीटने लगे, बीच बचाव करने आए अन्य परिजनों को भी बदमाशों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर 13 थान सोने और 8 थान चांदी, नानी का 3 थान सोने का व 2 थान चांदी का गहना व पांच बैग व दो अटैची उठा ले गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।


 मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार वर्मा ने घटना में शामिल अभियुक्तों को बैठौली पुल से मंगलवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर, शेरु उर्फ मो महफुज पुत्र मो० अजीज निवासी खास बाजार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को लूट के जेवर और दो तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने अन्य चोरी की दो घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।