आजमगढ़ बरदह ननिहाल में किशोर की पोखरे में डूबने से हुई मौत
पंडाल में हो रही आरती में सम्मिलित होने के लिए गया था किशोर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुडी गांव में गुरुवार की शाम को ननिहाल आए जौनपुर जिले के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के हनुआडीह निवासी 14 वर्षीय सचिन विश्वकर्मा पुत्र सतीश विश्वकर्मा की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि जीवली देवगांव मार्ग पर दुर्गा माता का पंडाल लगा हुआ है जिसमें हो रही आरती में सम्मिलित होने के लिए किशोर गया हुआ था। आरती के बाद सचिन सामने पोखरे के निकट शौच करने गया और पैर फिसलने के कारण अचानक पोखरे में डूब गया। साथ में गए अन्य लड़को ने पंडाल पर आ कर बताया। पोखरी पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन देर रात तक तलाश किये, पर उसका कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह गोताखोर को बुलाकर तलाश की गई तो उसका शव बरामद हुआ। मोर्चरी हाउस पर पहुंचे पिता सतीश ने बताया कि दिन में घर से नानी सूरजदेई के साथ ननिहाल आया था। सचिन को मिर्गी का दौरा पड़ने की बीमारी थी। जिसका चार वर्ष से वाराणसी से इलाज चल रहा था। मृतक कक्षा 9 का छात्र था दो भाइयों में छोटा था। मौत की खबर से मां सुमन देवी के साथ-साथ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment