Thursday, 17 October 2024

आजमगढ़ नगर कोतवाली कभी भी खतरे को दावत दे सकता है खोखला शीशम का पेड़ सूचना के बावजूद वन विभाग नहीं ले रहा सुधि


 आजमगढ़ नगर कोतवाली कभी भी खतरे को दावत दे सकता है खोखला शीशम का पेड़


सूचना के बावजूद वन विभाग नहीं ले रहा सुधि




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित स्टेट बैंक के सामने स्थित खोखला शीशम का पेड़ कभी भी खतरे को दावत दे सकता है। खोखला होने के चलते कुछ दिन पहले आधा पेड़ टूटकर गिर चुका है। पीपल के पेड़ के नीचे स्थित दुकानदारों ने वन विभाग को इस बावत सूचित भी किया लेकिन वन विभाग के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है। लगता है कि वन विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment