Saturday, 19 October 2024

आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी का पास लगे वाहन को पुलिस ने रोका पुलिस ने पास को किया जब्त, वाहन को थाने में किया खड़ा


 आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी का पास लगे वाहन को पुलिस ने रोका


पुलिस ने पास को किया जब्त, वाहन को थाने में किया खड़ा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना अध्यक्ष मनीष पाल ने गुरुवार देर शाम विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर की शिकायत पर उनके पास को अनधिकृत रूप से प्रयोग कर रहे एक इनोवा वाहन को रोक लिया। उसके बाद पुलिस ने पास को जब्त कर वाहन स्वामी को तीन घंटे बाद कड़ी चेतावनी देने के बाद वाहन को पुलिस चौकी माहुल से जाने दिया। क्षेत्र के महुआरा गाँव निवासी सुधीर राजभर को एमएलसी रामसूरत राजभर ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। कतिपय कारणों से उन्होंने तीन माह पहले सुधीर राजभर को हटा कर किसी दूसरे व्यक्ति को इस स्थान पर नियुक्त कर दिया। पर सुधीर राजभर सचिवालय द्वारा जारी पास को अपने इनोवा वाहन पर लगा कर इसका अनधिकृत रूप से प्रयोग कर रहे थे , और पास को वापस भी नहीं कर रहे थे। जिसकी शिकायत रामसूरत राजभर ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से किया था।


 गुरुवार देर शाम सुधीर राजभर अपने एक साथी के साथ पास लगे वाहन को लेकर माहुल बाजार से निकल रहे थे। जैसे ही थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने उक्त वाहन को देखा उसे रोक लिया और पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया साथ ही साथ वाहन से पास को उतरवा कर जब्त कर लिया। रात करीब 9 बजे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वाहन को पुलिस चौकी से जाने दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह का कहना है कि सचिवालय द्वारा जारी एमएलसी के वाहन पास को वाहन से जब्त कर लिया गया है और वाहन स्वामी को भविष्य में ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी देकर वाहन को जाने दिया गया।

No comments:

Post a Comment