Tuesday, 15 October 2024

आगरा मूर्ति विसर्जन को लेकर चौकी प्रभारी के साथ की मार पीट, वर्दी फड़ी जान से मारने की नियत से दबाया गला, दरोगा हुए बेहोश


 आगरा मूर्ति विसर्जन को लेकर चौकी प्रभारी के साथ की मार पीट, वर्दी फड़ी 


जान से मारने की नियत से दबाया गला, दरोगा हुए बेहोश




उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में समोगर घाट पर रविवार को मूर्ति विसर्जन में ड्यूटी पर रहे चौकी प्रभारी बिसेरी भाड़ मुकेश कुमार से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पिटाई से दरोगा गिरकर बेहोश हो गए। हमलावरों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पानी के छीटें मारने पर उन्हें होश आया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी बिसेरी भाड़ थाना बमरौली कटारा रविवार को समोगर घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तैनात थे। दोपहर करीब 1:30 बजे दो व्यक्ति जबरदस्ती मूर्ति विसर्जित करने यमुना नदी की ओर बैरियर को तोड़कर जाने लगे। दरोगा मुकेश कुमार ने उन्हें नदी में मूर्ति विसर्जित करने से रोका।


 आरोप है कि इस पर गुस्साए युवकों ने उन पर हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से दरोगा का गला दबाते हुए नीचे गिरा लिया। दोनों हाथ से वर्दी फाड़ दी। दूसरे व्यक्ति ने दरोगा का दोनों हाथ पकड़ रखा था। दरोगा गिरकर मौके पर बेहोश हो गए। यह देख वहां मौजूद रहे लोगों और अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दोनों के चंगुल से दरोगा को छुड़ाया। दरोगा के मुंह पर पानी का छींटा मारा गया। तब उनको होश आया। हमले में दरोगा की पसलियों में काफी चोटें आई हैं। मामले में आरोपी वीरेंद्र और राकेश निवासीगण ग्राम श्यामो थाना ताजगंज को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सौरभ सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment