Monday, 28 October 2024

आजमगढ़ जहानागंज मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 4 आरोपी शराब की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर चल रहे थे फरार


 आजमगढ़ जहानागंज मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 4 आरोपी



शराब की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर चल रहे थे फरार




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दो शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी सोमवार की भोर में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, बाइक और लूट का सामान बरामद किया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों ने 17 और 23 अक्तूबर 2024 की रात शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।


 एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपियों ने 17 अक्तूबर 2024 की रात जहानागंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान में तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी थी। 


वहीं 23 अक्तूबर 2024 की रात करीब 12.30 बजे गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दुकान की बिक्री का 25000 रुपये व शराब उठा ले गए थे। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान इन्हें बजहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, बाइक और लूट के सामान बरामद किए। सोमवार की भोर में जहानागंज थाने की पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए सठियाव की तरफ से बजहां पुलिया की तऱफ आ रहे है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी।


पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किए। पुलिस ने पहले बाइक पर बैठे दो व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया व दूसरे बाइक पर सवार बदमाश जिसपर तीन व्यक्ति बैठे थे खुद को फसता देख गाड़ी मोड़कर भागना चाहे तो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठे दो बदमाश गिर पड़े। जिनको मौके से पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं बाइक पर सवार चालक बदमाश गाड़ी मोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पटहुआ सठिया गांव निवासी रामरतन उर्फ गोलू, बड़कापुरा सठियांव गांव निवासी श्याम सुंदर, मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव निवासी अजय राजभर व आशीष राजभर शामिल है। आरोपी अजय राजभर हिस्ट्रीशीटर है।

No comments:

Post a Comment