Tuesday, 15 October 2024

बिजनौर दरोगा के घर किशोरी के अपहरण के आरोपी ने लगाई फांसी थानाध्यक्ष समेत 4 निलंबित


 बिजनौर दरोगा के घर किशोरी के अपहरण के आरोपी ने लगाई फांसी


थानाध्यक्ष समेत 4 निलंबित




उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे किशोरी के अपहरण के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में दरोगा के पैतृक घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बिजनौर के स्योहारा थाने में तैनात दरोगा, किशोरी को बरामद करने के बाद आरोपी और किशोरी को लेकर बिजनौर लाने के बजाय टीम के साथ रात में शामली स्थित अपने पैतृक घर में रुका था और अपहरण के आरोपी ने दरोगा के घर में फांसी लगा ली। एसपी बिजनौर ने आरोपी दरोगा और थानाध्यक्ष समेत चार को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। शामली पुलिस ने आरोपी दरोगा-कांस्टेबल और लड़की पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 


सोमवार सुबह शामली स्थित दरोगा सुनील कुमार के पैतृक आवास पर अपहरण के आरोपी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मृतक के खिलाफ स्योहारा थाने में रिपोर्ट दर्ज है। शामली पुलिस ने एसपी बिजनौर को सूचना दी। आरोप है पुलिस टीम के साथ लड़की के पिता-चाचा और मामा का लड़का भी दरोगा के घर रुके थे। एसपी ने स्योहारा थानाध्यक्ष, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चारों के खिलाफ एएसपी पूर्वी की जांच आंख्या पर कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।


 एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष स्योहारा अवनीत मान, दरोगा सुनील कुमार मिठालिया, हेड कांस्टेबल राजीव और महिला आरक्षी अन्नू को निलंबित कर दिया है। स्योहारा के गांव मुंडाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय दीपक 12 अक्तूबर 2024 की रात पड़ोस के गांव की रहने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर साथ ले गया था। किशोरी के परिजनों ने रविवार को स्योहारा थाने में दीपक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 


स्योहारा थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार ने रविवार को महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मियों के साथ किशोरी को अंबाला रेलवे स्टेशन से बरामद कर दीपक को गिरफ्तार किया था। किशोरी और आरोपी को लेकर पुलिस टीम रात में शामली पहुंची। यहां दयानंद कॉलोनी स्थित दरोगा के पैतृक आवास पर सब रुक गए। सुबह पुलिस टीम जागी तो आरोपी का शव फांसी पर लटका मिला।

No comments:

Post a Comment