बिजनौर मां ने 2 माह के पुत्र को तालाब में फेंका, डूबने से मौत
शव को निकाल लाया मामा तो झाड़ियों में फेंक आई कातिल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद मे मां ने अपने दो माह के मासूम बेटे को तालाब में फेंक दिया। डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के मामा और मौसी ने तालाब से शव निकलवाया तो मां फिर से कलेजे को टुकड़े को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार की सुबह सहसपुर के मोहल्ला अफगानान के एक खाली प्लाट की झाड़ियों में दो माह के बालक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों की तलाश की। मालूम हुआ कि मोहल्ला शेखान निवासी चांदनी पुत्री गुफरान के बेटे हुसैन का शव है। लगभग एक वर्ष पहले गुफरान ने अपनी पुत्री चांदनी की शादी थाना नूरपुर के मोहल्ला मोरना निवासी सलीम पुत्र अकरम से की थी। सलीम दिल्ली में फूलों की सजावट का काम करता है।
शनिवार को ही चांदनी दिल्ली से अपने दो माह के पुत्र संग मायके सहसपुर आयी थी। पुलिस ने चांदनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि शनिवार की रात्रि आठ बजे चांदनी ने पुत्र हुसैन को मेवानवादा रोड पर फाटक पार ईदगाह के पास तालाब में फेंक दिया और घर वापस आ गई। बच्चे के मामा व मौसी ने बच्चे के बारे में पूछताछ की तो चांदनी ने तालाब में फेंक कर आने की बात कही। रात्रि नौ बजे दो बहनें और भाई उसे लेकर तालाब पर पहुंचे। मगर, तब तक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। वे बच्चे के शव को उठा कर ले आए। इसके बाद चांदनी बच्चे के शव को खाली पड़े प्लाट में डाल कर फरार हो गई। पुलिस ने पति सलीम की तहरीर पर चांदनी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी पूर्वी धामपुर धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल भी कर लिया है। उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। पति सलीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment