Thursday, 31 October 2024

जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनुराग हत्याकांड के एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सामान बरामद


 जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अनुराग हत्याकांड के एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सामान बरामद


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के निर्देशन में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त 1. लालता यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 64 वर्ष को दिनांक 30.10.2024 को समय लगभग 17.00 बजे आजमगढ बार्डर गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त लालता यादव की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया।। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


दिनांक 30.10.2024 को समय लगभग  07:15 बजे सुबह ग्राम कबीरूद्दीनपुर मे पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर अनुराग उर्फ छोटू यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को अभियुक्तगण 1. रमेश पुत्र लालता 2.शशांक पुत्र राज कुमार 3. सूरज पुत्र लालमोहन 4. लालता पुत्र स्व0 फेरू 5. लालमोहन पुत्र स्व0 फेरू निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा जान से मारने की नियत से एक राय होकर हाथ में तलवार, लाठी डन्डा व अन्य धारदार हथियार से लैस होकर ललकारते हुये अनुराग उर्फ छोटू उपरोक्त का रमेश उपरोक्त द्वारा तलवार से गर्दन काट दिये, जिससे मौके पर ही अनुराग की मृत्यु हो गई थी तथा अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव द्वारा कहा गया इसके परिवार का कोई सदस्य बचना नही चाहिए।


उक्त घटना के पश्चात वादी मुकदमा रामजस यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7CLA Act बनाम उपरोक्त के पंजीकृत कराया गया था।


नाम पता अभियुक्त-

1. लालता यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


पंजीकृत अभियोग–

1. मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act  व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।


बरामदगी-

1. एक तलवार (आलाकत्ल), दो तलवार मय रेक्सीन की म्यान, 01 टांगा, 2 गंडासा, 01 चापड़ मय फाइबर म्यान, 02 हसिया

1. थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

2. हे0का0 विजय दूबे थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

3. हे0का0 सुबाष यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर। 

4. हे0का0 विक्रम रघुवंशी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

5. का0 पीयूष सिंह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

6. म0का0 प्रिया सोनकर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ के 80 लोगों सहित 2946 लोग विदेश में हुए लापता विजिटर्स वीजा पर गए थे सभी, गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट


 आजमगढ़ के 80 लोगों सहित 2946 लोग विदेश में हुए लापता



विजिटर्स वीजा पर गए थे सभी, गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट




उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रदेश के 2946 लोग विजिटर्स वीजा पर विदेश जाने के बाद वापस ही नहीं आए। इनमें लखनऊ के 106 लोग शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा इस बाबत कार्रवाई करने के आदेश के बाद यह खुलासा हुआ है। इसके बाद लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया और अमेठी में विदेश भेजने वाले एजेंटों पर चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कंबोडिया, वियतनाम, म्यांमार में लोगों से जबरन साइबर फ्रॉड कराने के मामले सामने आए हैं।


 एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह ने बताया कि यूपी में विदेश भेजने वाले 75 अधिकृत एजेंट हैं, जबकि 431 अनधिकृत हैं। मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान, कमिश्नरों को अधिकृत और अनधिकृत एजेंटों की लिस्ट भेज कर कार्यवाही के लिए लिखा है। 2946 लोगों में 527 महिलाएं और 2419 पुरुष हैं। मुख्यालय हर जिले में इनका सत्यापन करा रहा है, जिसमें से 800 का सत्यापन हो चुका है । विदेश जाकर लापता होने वालों में सबसे ज्यादा 740 लोग गोरखपुर के हैं। वहीं देवरिया के 369, नोएडा के 251, लखनऊ के 106, गाजियाबाद के 200, कानपुर के 58, बाराबंकी के 11, वाराणसी के 32, आजमगढ़ के 80 लोग हैं। बीते दिनों 51 लोग वापस भी आ चुके हैं। यूपी से थाईलैंड गए करीब 2 हजार लोग वापस नहीं लौटे हैं। करीब 400 लोग वियतनाम, 230 कंबोडिया, 82 म्यांमार से वापस नहीं आए हैं।

समस्त देश वासियों एवं क्षेत्र वासियों को दिवाली लक्ष्मी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


 






.








https://youtu.be/-79wj8TjC_0?si=sR3xS4MuglbMpkk9


https://youtu.be/-79wj8TjC_0?si=sR3xS4MuglbMpkk9


https://www.news9up.com/2024/10/blog-post_93.html

आप सभी देश वासियों एवं क्षेत्र वासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


 




.



https://www.news9up.com/2024/10/blog-post_84.html



https://youtu.be/-79wj8TjC_0?si=sR3xS4MuglbMpkk9


https://youtu.be/lsITa-HFkRI?si=tgTurJQAvicorHcW

Wednesday, 30 October 2024

आजमगढ़ किराना की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान; दमकल दस्ते ने मशक्कत के बाद पाया काबू


 आजमगढ़ किराना की दुकान में लगी भीषण आग


लाखों का नुकसान; दमकल दस्ते ने मशक्कत के बाद पाया काबू


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीपावली के पर्व को लेकर जहां हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, बुधवार की देर शाम नगर पालिका स्थित एक किराना की गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। 


नगर के निशांत प्रकाश बरनवाल का नगर पालिका क्षेत्र में किराने के सामानों का गोदाम था। जिसमें उनके द्वारा किराने के सामानों को रखा जाता था। बुधवार की देर शाम अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में गोदाम मालिक निशांत प्रकाश बरनवाल ने बताया कि इस घटना में उनका 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लखनऊ एक नवम्बर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल


 लखनऊ एक नवम्बर को प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश


पहले खुले थे दफ्तर और माध्यमिक स्कूल




लखनऊ उत्तर प्रदेश में एक नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दिवाली 31 अक्तूबर को है। पहले इस दिन सरकारी कार्यालय खुले हुए थे। आज सरकार ने इसकी घोषणा की है। प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर 2024 को ही छुट्टी है। एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं। दरअसल, 30 अक्तूबर 2024 से 03 नवम्बर 2024 तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बेसिक बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर 2024 से 03 नवंबर 2024 तक छुट्टी घोषित कर रखी है। किंतु एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। हालांकि इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है। शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे। दीपावली 31 अक्तूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर चल रहे भ्रम को प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्तूबर 2024 को दीपावली मनाना उत्तम होगा। 31 को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा। विशेष मुहूर्त शाम 6:48 से 8:18 बजे के बीच। सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा।


 दीपावली के मुहूर्त को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों और नेपाल के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों की मंगलवार को आनलाईन बैठक हुई। करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली। लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया कि धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु में रजनी शब्द का इस्तेमाल हुआ है। इस शब्द के अर्थ को लेकर भ्रम के चलते कुछ विद्वानों ने एक नवंबर को दीपावली का निर्धारण किया है, जो गलत है। प्रो. झा के मुताबिक रात के आदि और अंत के डेढ़-डेढ़ घंटे को छोड़कर रजनी काल होता है। यानी बीच के नौ घंटे का समय ही रजनी काल कहलाता है। इसलिए दीपावली 31 अक्तूबर 2024 को मनाना उत्तम रहेगा। आनलाईन बैठक में दरभंगा से प्रो. शिवाकांत झा, लखनऊ से प्रो. मदनमोहन पाठक, तिरुपति से प्रो. श्रीपाद भट्ट, नागपुर से प्रो. कृष्णकांत पांडेय, कर्नाटक से प्रो. हंसधर झा आदि शामिल रहे।

आजमगढ़ एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त।


 आजमगढ़ एक निरीक्षक व एक उप-निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त। 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दिनांक- 29.10.2024 को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से एक निरीक्षक एवं एक उप-निरीक्षक सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़  हेमराज मीना के निर्देशानुसार पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में आयोजित किया गया।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें सेवानिवृत निरीक्षक व उपनिरीक्षक को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, जहां पर एसपी ट्रैफिक ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की। उक्त कार्यक्रम में एएसपी/सीओ सदर अनन्त चन्द्रशेखर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


सेवानिवृत्त अधिकारियों का विवरण-

1. निरीक्षक लालजी आदिवासी, पीएनओ- 982460377, जनपद आजमगढ़

2. उप-निरीक्षक श्याम नाथ राम, पीएनओ- 860892597, जनपद आजमगढ़

Tuesday, 29 October 2024

मुरादाबाद पुलिस चौकी मे सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे


 मुरादाबाद पुलिस चौकी मे सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली 



दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात, एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में सिपाही कपिल कुमार (25) ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सर्विस रायफल से कांस्टेबल मंगेतर के सामने सिर में गोली मार ली, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज और महिला कांस्टेबल की चीख पुकार पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पहुंच गए। उन्होंने घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। पुलिस ने मौके से रायफल कब्जे में ले ली है। सिपाही की मंगेतर से पुलिस पूछताछ कर सच सामने लाने का प्रयास कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के नागौरी गांव निवासी कपिल कुमार 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से उसकी ड्यूटी गलशहीद थाने में चल रही है। इसी थाने में सहारनपुर निवासी 2021 बैच की महिला कांस्टेबल तैनात है। दोनों की शादी तय हो चुकी है और 10 नवंबर 2024 को सगाई कार्यक्रम होना तय है।


 मंगलवार को महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रोडवेज पुलिस चौकी में थी। दोपहर करीब दो बजे कपिल कुमार महिला कांस्टेबल के पास पहुंचा। दोनों चौकी के अंदर मौजूद थे, जबकि कुछ पुलिसकर्मी बाहर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कपिल कुमार ने अपनी सर्विस रायफल को सिर में सटाकर गोली मार दी। इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी और घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सिपाही की रायफल कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि सिपाही की हालत गंभीर है। महिला कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।

आजमगढ़ अहरौला पुलिस की आंखों में झोंकी धूल थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ आरोपी; गन्ने के खेत को खंगाल रही टीम


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस की आंखों में झोंकी धूल



थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ आरोपी; गन्ने के खेत को खंगाल रही टीम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। एक तरफ घटनाएं बढ़ी हैं दूसरी तरफ पुलिस के हाथ आने वाले बदमाश फिसल कर निकल जा रहे हैं। पुलिस सांप के निकलने के बाद लकीर पीटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। कुछ ऐसा ही मामला अहरौला थाने में सामने आया है।

यहां किसी मामले के एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बिठाया था। शौच के लिए गया आरोपी दीवार कूदकर थाने से फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में निकली।


 पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत को घेर लिया और उसकी सघन तलाशी शुरू की, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। वहीं आरोपी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं हैं। कोई कह रहा है कि थाने से भागा आरोपी पशु तस्कर है, तो कोई कह रहा मारपीट के एक मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा गन्ने के खेत का वीडियो बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक आरोपी की तलाश में गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गया है। लेकिन पुलिस थाने से भागे आरोपी को पकड़ नहीं सकी।


 इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गोवध में कुछ लोगों को पकड़ने की बात थी। पुलिस ने एक व्यक्ति निसार को हिरासत में लिया था। वह उससे पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने वाले बदमाशों के संपर्क में था। उसकी तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर थाना बदलापुर की एण्टीरोमियो पुलिस द्वारा 01 मनचले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना बदलापुर की एण्टीरोमियो पुलिस द्वारा 01 मनचले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 


 


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर विनोद कुमार मिश्र के कुशल संचालन मे थाना बदलापुर की एण्टीरोमियों टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा बदलापुर चौराहे पर मौजूद रह कर महिलाओं की सुरक्षा व मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरुक किया जा रहा था।


तभी मुखबिर खास की सूचना पर सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज सरोखनपुर के पास से 01 मनचला अभियुक्त सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़  जो आने जाने वाली महिलाओं/लडकियों पर अपशब्द का प्रयोग कर रहे है एवं अश्लील गाना गा रहे थे को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तार अभियुक्त

1. सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी सराय भिखारी पो0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

विवरण अभियोग-

1.मु0अ0सं0-420/24 धारा 296 भा0न्या0सं0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

3.का0 शिवा सोनी, म0का0 इन्दू वर्मा, म0का0 सीमा यादव थाना बदलापुर जौनपुर।

बदायूं लेखपाल ने रिश्वत में रखी 4 बोतल बीयर की डिमांड बीयर लेते हुए वीडियो वायरल, लेखपाल किए गए सस्पेंड








 बदायूं लेखपाल ने रिश्वत में रखी 4 बोतल बीयर की डिमांड



बीयर लेते हुए वीडियो वायरल, लेखपाल किए गए सस्पेंड




उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्वतखोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले एक लेखपाल ने रिश्वत के रुप में बियर की डिमांड की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल को बीयर लेते हुए देखा जा सकता है।


दरअसल, यह मामला बदायूं जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेला डांडी का है. यहां सौरभ नाम के एक युवक ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया. जब जाति प्रमाण पत्र रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल के पास पहुंचे तो उसने युवक से रिश्वत में बीयर की फरमाइश की।


मामला तब सामने आया जब युवक सौरभ सिंह रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहा था. जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में अड़चन आने पर और आवेदन की तारीख में कम समय होने की वजह से सौरभ ने इसके समाधान के लिए लेखपाल से संपर्क किया. इसके बाद काम जल्दी करने के लिए लेखपाल ने चार बीयर की रिश्वत मांग ली.

सौरभ ने भी एक जागरूक नागरिक की तरह कथित रिश्वतखोर लेखपाल का भंडाफोड़ करने का फैसला किया और उसने बीयर लेते हुए लेखपाल की वीडियो रिकॉर्ड कर ली. युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।


 वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया और प्रशासन पर निष्पक्ष जांच के लिए दबाव बढ़ने लगा। लेखपाल के रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी होने लगी. घटना के उजागर होने के बाद स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बीयर की रिश्वत लेने वाले लेखपाल को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।

Monday, 28 October 2024

आजमगढ़ जहानागंज मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 4 आरोपी शराब की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर चल रहे थे फरार


 आजमगढ़ जहानागंज मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 4 आरोपी



शराब की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर चल रहे थे फरार




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दो शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी सोमवार की भोर में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, बाइक और लूट का सामान बरामद किया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों ने 17 और 23 अक्तूबर 2024 की रात शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।


 एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपियों ने 17 अक्तूबर 2024 की रात जहानागंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान में तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी थी। 


वहीं 23 अक्तूबर 2024 की रात करीब 12.30 बजे गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दुकान की बिक्री का 25000 रुपये व शराब उठा ले गए थे। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान इन्हें बजहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, बाइक और लूट के सामान बरामद किए। सोमवार की भोर में जहानागंज थाने की पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए सठियाव की तरफ से बजहां पुलिया की तऱफ आ रहे है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी।


पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किए। पुलिस ने पहले बाइक पर बैठे दो व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया व दूसरे बाइक पर सवार बदमाश जिसपर तीन व्यक्ति बैठे थे खुद को फसता देख गाड़ी मोड़कर भागना चाहे तो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठे दो बदमाश गिर पड़े। जिनको मौके से पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं बाइक पर सवार चालक बदमाश गाड़ी मोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पटहुआ सठिया गांव निवासी रामरतन उर्फ गोलू, बड़कापुरा सठियांव गांव निवासी श्याम सुंदर, मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव निवासी अजय राजभर व आशीष राजभर शामिल है। आरोपी अजय राजभर हिस्ट्रीशीटर है।

Sunday, 27 October 2024

आजमगढ़ सामान खरीदने के बाद भेंजे बिल, पायें इनाम विभाग का अनूठा प्रयास, संयुक्त आयुक्त ने जारी किया नम्बर


 आजमगढ़ सामान खरीदने के बाद भेंजे बिल, पायें इनाम



विभाग का अनूठा प्रयास, संयुक्त आयुक्त ने जारी किया नम्बर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, श्रीराम सरोज ने बताया है कि दीपावली पर्व पर 25 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश के अन्दर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स , रेडिमेड, ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, पान मसाला, गुटखा, बर्तन एवं अन्य गिफ्ट हैम्पर खरीदने के दौरान कर चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग की ओर से अनूठा प्रयास किया जा रहा है। ग्राहकों को खरीददारी के समय पहली बार इनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत खरीददारी करने के बाद ग्राहकों को जी0एस0टी0एन0 अंकित बिल लेना होगा।


 इसके बाद विभाग से जारी मोबाइल नम्बर- 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833, 7235002834 में से किसी एक नम्बर पर उक्त बिलों को भेजना होगा। ग्राहकों का चयन लाटरी से होगा। बिल पर खरीदार अपना मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। उपरोक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को इनाम दिया जायेगा।

आजमगढ़ सिधारी दीपू चौधरी हत्याकाण्ड मामले में कार्रवाई करने को लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों लोग सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे


 आजमगढ़ सिधारी दीपू चौधरी हत्याकाण्ड मामले में कार्रवाई करने को लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों लोग



सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती में शनिवार को दीपू चौधरी नामक युवक की हत्या के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की।


 बताते चले कि विवादित भूमि की सफाई कर रहे दीपू चौधरी (32) की कैंची से गोदकर शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हमले में दीपू की बहन समेत परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए थे। दीपू को गंभीर स्थिति में मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रविवार को आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो। जाम की सूचना पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। 


वही प्रदर्शन कर रही मृतक की बहन कहा कि चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य दो आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग की है।



https://www.news9up.com/2024/10/4_26.html


https://youtu.be/NrLOX0w-k5Q?si=w_0z6wWvepZb4rsK

उत्तर प्रदेश के इन छात्रों को दीवाली से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा मुख्यमंत्री ने जारी किए 586 लाख रुपये


 उत्तर प्रदेश के इन छात्रों को दीवाली से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा



मुख्यमंत्री ने जारी किए 586 लाख रुपये





लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद के छात्रों को बड़ा गिफ्ट दिया है. सीएम योगी ने वाराणसी में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया और 69195 विद्यार्थियों के लिए 586 लाख की छात्रवृत्ति की राशि जारी की.


सीएम योगी ने कहा सनातन धर्म की ऊर्जा का एक स्वर यहां आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत होकर गुंजायमान हो रहा था. संस्कृत को समझना है तो इस स्वर के अंत:करण में स्वयं को समाहित करना पड़ेगा. मैं आश्वस्त करता हूं, जो भी संस्कृत में विशिष्ट शोध की थीसिस लिखेंगे, कुछ अच्छा कार्य करेंगे, उन सभी आचार्यों और छात्रों को हम स्कॉलरशिप देने की घोषणा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महर्षि अरविन्द ने कहा था संस्कृत भाषा और उसका साहित्य हमारा सबसे बड़ा खजाना है. भारतीय संस्कृति के संरक्षण का दायित्व केवल संस्कृत उठा सकती है, संस्कृत के प्रति अनुराग रखने वाले लोग उठा सकते हैं, संस्कृत के प्रति श्रद्धा का भाव रखने वाला, आज का युवा उठा सकता है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृत परिषद को मान्यता तब मिल पाई जब हम लोगों की सरकार वर्ष 2017 में आई. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में जितने भी संस्कृत के बच्चे हैं, प्रथम: से लेकर आचार्य तक, इन सबके फॉर्म भरवाने हैं, सबको स्कॉलरशिप उपलब्ध करवानी है, इसके लिए हर संस्थान को अपने स्तर पर प्रयास करना पड़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि जहां पर भी कोई व्यक्ति, कोई आश्रम, कोई अच्छा छात्रावास बनाकर देगा, विद्यालय देगा, बच्चों के रहने व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था करेगा, हम अनुदान देकर के उस संस्थान को संस्कृत की मान्यता के लिए, अच्छे आचार्यों की नियुक्ति करने के लिए एक स्वतंत्रता भी देंगे. आज के परिपेक्ष में संस्कृत का उपयोग किस रूप में आगे बढ़ा सकते हैं, इसको भारतीय संस्कृति के दृष्टि से, वैज्ञानिक भाषा है इस दृष्टि से भी. इस पर लगकर के युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।


https://x.com/myogiadityanath/status/1850477232046608748?t=PUxVE-SXrgvp4HR0syChtA&s=19


https://x.com/myogiadityanath/status/1850454515436368105?t=FwIO_sA0qklrrm4iJzvP9g&s=19


https://x.com/myogiadityanath/status/1850453572783350082?t=Nb6u-Tif0MXSEWR15DvCKQ&s=19



https://x.com/myogiadityanath/status/1850452725567475769?t=qbT7O-zhfLsiwOaRd7W86w&s=19


https://x.com/myogiadityanath/status/1850451732133814355?t=W3B9hPBba6iFckERdBfCdg&s=19


https://x.com/myogiadityanath/status/1850450951288562128?t=bwNqyn9jl8A84lG47JcIVg&s=19



https://x.com/myogiadityanath/status/1850450180409299338?t=IlemCghqk7KQJDDhE7zUXA&s=19


https://x.com/myogiadityanath/status/1850449304366014552?t=AeGwFFg8gBnd7JVODJtAoQ&s=19



https://x.com/myogiadityanath/status/1850422511093383552?t=IBmtnDIJAh1Bnq6agijDYQ&s=19

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा मार्ग दुर्घटना में पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के बेटे की हुई मौत 2 अन्य गंभीर रूप से घायल


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा मार्ग दुर्घटना में पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के बेटे की हुई मौत



2 अन्य गंभीर रूप से घायल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत असीलपुर बाजार में तेज गति से बाईक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार आदर्श मौर्य उर्फ राजू मौर्य उम्र 15 साल पुत्र राकेश मौर्य निवासी जगजीवनपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाईक पर सवार मृतक के फुआ का लड़का किशन मौर्य पुत्र राजेश मौर्य उम्र 16 साल निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व अवनीश मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुभाष चन्द्र मौर्य उम्र 15 साल निवासी किरिंदीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गए।


 घटना की सूचना मिलते ही निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र सिंह एवं फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने घायलाें की हालत काफी नाजुक देखते हुए दोनों घायलों को रेफर कर दिया है, जिनका ईलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु ज़िला अस्पताल भेज दिया।


 मृतक राजू मौर्य तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अपने गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। राजू मौर्य की एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और मृतक की मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

Saturday, 26 October 2024

आजमगढ़ सिधारी जमीनी विवाद में कैंची गोदकर युवक की हत्या विवादित भूमि में सफाई को लेकर बढ़ा विवाद, 4 अन्य घायल


 आजमगढ़ सिधारी जमीनी विवाद में कैंची गोदकर युवक की हत्या


विवादित भूमि में सफाई को लेकर बढ़ा विवाद, 4 अन्य घायल




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाने क्षेत्र के चौबाना बस्ती में विवादित भूमि में सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें विपक्षियों ने कैंची से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। वहीं इस घटना में भाई को बचाने गई बहन समेत परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती निवासी दीपू चौधरी (32) पुत्र फकीर चौधरी घर पर ही रहते थे। उनका पड़ोसी में रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 20 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है। शनिवार की शाम विपक्षी द्वारा उस भूमि की सफाई कराई जाने लगी। जिसका दीपू चौधरी व उसके परिवार के लोग विरोध शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इस बीच विपक्षी ने कैंची को दीपू चौधरी के पेट, सीने और सिर में घोंप दिया। जिससे दीपू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे बचाने गई उसकी बहन शीला चौधरी (20), छोटेलाल चौधरी उर्फ छोटई (45), अंशु चौधरी (21) व विकास चौधरी (18) भी घायल हो गए। हालांकि अंशु, छोटई व विकास को गंभीर चोट नहीं लगी है। वहीं बहन शीला को मामूली चोटें आईं हैं। परिवार के अन्य सदस्य दीपू चौधरी को लेकर जयरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन उसे मड़या स्थित एक निजी अस्पताल ले आए जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उधर हत्या की सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंच गई।


 मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि भूमि को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। उसी विवादित भूमि में सफाई करने को लेकर मारपीट हुई। जिसमें एक युवक द्वारा कैंची से हमला कर दिया गया है। जिसमें दीपू चौधरी की मौत हो गई। घटना में प्रयुक्त कैंची को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


https://youtu.be/NrLOX0w-k5Q?si=w_0z6wWvepZb4rsK


https://www.news9up.com/2024/10/blog-post_27.html

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में चोरों का आतंक जारी एक ही रात 2 जगहों से 3 भैंस उठा ले गए चोर निजामाबाद पुलिस को चोरों ने दिया खुली चुनौती


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में चोरों का आतंक जारी



एक ही रात 2 जगहों से 3 भैंस उठा ले गए चोर


निजामाबाद पुलिस को चोरों ने दिया खुली चुनौती 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत बीती रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को उठा ले गए। उम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को उठा ले गए जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दो लाख रुपये बताई।


 इसी क्रम में बाबूरामपूरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने उठा लिया जिसकी कीमत पचास हजार रुपये पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं। एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन बना हुआ है अब देखना है कि थानाध्यक्ष निजामाबाद और फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों के कारण क्षेत्र में दहशत का महल बना हुआ है क्षेत्रीय ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। पुलिस विभाग के लिए लगातार हो रही चोरियां एक चैलेंज बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।

लखनऊ हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली लेडी DSP 2 बार PCS टॉप कर रचा इतिहास


 लखनऊ हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली लेडी DSP


2 बार PCS टॉप कर रचा इतिहास


लखनऊ यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार पास करना मुश्किल होता है। वहीं, डीएसपी प्रियंका बाजपेई का नाम सामने आता है जिन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दो बार क्रैक की है। कन्नौज में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका का नाम सख्त ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में हिस्ट्रीशीटर से लोहा लेने खुद पहुंच गई थीं। आइए डीएसपी प्रियंका के करियर को करीब से जानते हैं।


कौन हैं DSP प्रियंका बाजपेई?

यूपी पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका बाजपेई लखनऊ की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में ही हुई है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली थी।


मास्टर्स पूरा होने के बाग प्रियंका ने पीएचडी भी किया है। वो कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया और यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं।


प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने यूपी पीसीएस के लिए सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी। प्रियंका ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी और उन्हें साल 2016 में सफलता हासिल हो गई। पहले प्रयास में पास होने के बाद उन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर का पोस्ट मिला। एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी करते हुए प्रियंका ने यूपी पीसीएस परीक्षा फिर से दी। इस बार उन्हें डीएसपी पोस्ट में रैंक 6 प्राप्त हुआ। वो डीएसपी पद पर चुनी गईं। 


हाल ही में यूपी के कन्नौज के धरनीधीरपुर नगरिया गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस गई थी। इस दौरान एसपी संसार सिंह के साथ डीएसपी प्रियंका बाजपेई ने भी अपराधियों से जमकर लोहा लिया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को दबोचने में कामयाब हुई। यूपी पीसीएस टॉपर DSP प्रियंका बाजपेई को उनकी खूबसूरती के लिए खास पहचान मिली है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।

आजमगढ़ एसपी सिटी और शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जांच मामले में प्राचार्य को क्लीनचिट देने का मामला


 आजमगढ़ एसपी सिटी और शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई का आदेश


राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जांच मामले में प्राचार्य को क्लीनचिट देने का मामला


उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने शशांक शेखर सिंह पुष्कर के शिकायती पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई का किया आदेश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शिबली कॉलेज में चर्चित राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में एसपी सिटी और शहर कोतवाल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह शिबली के प्राचार्य अफसर अली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पद से हटाने का भी आदेश किया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन ने शशांक शेखर सिंह पुष्कर के शिकायती पत्र पर जारी किया है।

Friday, 25 October 2024

आजमगढ़ मण्डलायुक्त ने काटा एडी बेसिक का वेतन अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु किया निर्देशित


 आजमगढ़ मण्डलायुक्त ने काटा एडी बेसिक का वेतन


अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु किया निर्देशित



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निमार्णाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यों में धनराशि उपलब्ध है तथा कार्य विलम्बित है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने वृहस्पतिवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त बैठक में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर निमार्णाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों से कहा कि कार्यों का स्थली निरीक्षण करे तथा कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के सम्बन्ध में शासन को अवगत कराया जाय।


 उन्होंने संस्थावार समीक्षा के दौरान विशेष रूप से विलम्बित परियोजनाओं को रेखांकित किया तथा परियोजना प्रबन्धक, यूपीपीसीएल को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं की धनराशि वापस की जा चुकी है उसे तत्काल पोर्टल से हटाने की कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि कई परियोजनायें हैण्डओवर हो चुकी हैं, परन्तु उसकी फीडिंग नहीं कराये जाने के कारण लम्बित परियोजनाओं की सूची में सम्मिलित हैं, जिससे मण्डल की रैंकिंग प्रभावित हो रही है इसे तत्काल दुरुस्त कराया जाय। यूपीपीसीएल के स्तर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज, रसड़ा एवं ठेकमा में बालिका छात्रावास के निर्माण के स्थलीय जॉंच के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट कराये जाने हेतु एडी बेसिक बिना अवगत कराये बैठक से अनुपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।


मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पर्यटन राज्य विकास निगम द्वारा आजमगढ़, मऊ एवं बलिया में कराये जा रहे कुल 6 कार्यों हेतु अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम मिलने तथा कार्य विलम्बित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। यूपी सिडको द्वारा आजमगढ़ में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में अधिकारी/कर्मचारी आवास के नवनिर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन शीघ्र भेजने का निर्देश दिया।


 बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सी एण्ड डीएस, यूपी आरएनएन, मण्डी समिति, यूपी आरएनएसएस, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जाने निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत नरेश कुमार, अपर निदेशक, स्वास्थ्य डा.आमोद कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य प्रशासकीय विभागों तथा कार्यदायी संस्थाओं के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ 2 मिठाई फैक्टरी में छापा, 50 क्विंटल खोवा और नकली मिठाइयां बरामद देर रात एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने की कारवाई, 12 गिरफ्तार त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जिले में खपाने की थी तैयारी जाने माने दुकानदारों द्वारा भी यहां से खोवा आदि की खरीद की जाती थी, पूछताछ की जा रही है-एसपी सिटी शैलेंद्र लाल


 आजमगढ़ 2 मिठाई फैक्टरी में छापा, 50 क्विंटल खोवा और नकली मिठाइयां बरामद



देर रात एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने की कारवाई, 12 गिरफ्तार


त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जिले में खपाने की थी तैयारी


जाने माने दुकानदारों द्वारा भी यहां से खोवा आदि की खरीद की जाती थी, पूछताछ की जा रही है-एसपी सिटी शैलेंद्र लाल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी के समीप धर्मू नाला के पास दो मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा। छापेमारी में लाखों का माल बरामद किया गया। फैक्टरी में खराब और मिलावटी मिठाइयां बनाई जा रही थीं। अधिकारियों ने फैक्टरी से 50 क्विंटल खोवा के साथ खराब मिठाइयां और अन्य सामग्री बरामद करते हुए उसे जब्त कर लिया। इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।


 त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाईयों की पूरी खेप जनपद में खपाने की तैयारी थी। फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली मिठाई बरामद हुईं। इसमें रसगुल्ला, मिल्क केक, सोनपापड़ी, हलुआ के साथ ही छेने के अन्य मिठाइयों के ब्रांड मौजूद थे। इस दौरान अवैध रूप से गुणवत्ताहीन मिठाइयां बनी पाई गई। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।


एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 50 कुंतल खोवा बरामद किया गया। मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार में किया गया है। भारी मात्रा में पेंट, सोडियम फार्मेल्डिहाइड बरामद हुआ है। जिसे मिलाकर इनके द्वारा खोवा तैयार किया जाता था। इन लोगों से कई जाने माने दुकानदारों द्वारा भी खोवा आदि की खरीद की जाती थी। जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है।

Thursday, 24 October 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई


 आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल



मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में बुधवार देर रात रेस्टोरेंट कम मिठाई की दुकान पर उस समय पुलिस का जमावड़ा लग गया, जब लोगों द्वारा स्थानीय थाने को रेस्टोरेंट की केबिन में अश्लील हालत में प्रेमी युगल दिखाई दिये। कुछ लोगों ने प्रेमी युगल की प्रेम लीला का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर एक जोड़े को हिरासत में लिया था लेकिन लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए किसी तरह की जोर जबरदस्ती की बात से इनकार किया। युगल जोड़ी में युवक विवाहित है और युवती अविवाहित। किसी तरह की शिकायत न मिलने की वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है।

आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस


 आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर



निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा में बुधवार को मेला लगा हुआ था। ग्रामीण अंचल का मेला होने के कारण आसपास के दर्जनों गांवों के महिला, पुरूष, बच्चे-बच्चियां मेले देखने के लिए जाते हैं।


बताया गया की मां दुर्गा के पंडाल के बगल में देर रात 8 बजे के बाद अश्लील गाना बजाकर बार बालों के साथ जमकर नाच गाना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मिश्रित आबादी होने के बाद भी निजामाबाद थाना और फरिहा चौकी के सिपाही रात 8 बजे के बाद कोई भी नजर नहीं आया, जिससे मौका पाकर पूजा पंडाल समिति के लोगों ने बार-बालाओं को बुलाकर अश्लील गाना बजा कर देर रात तक उपद्रव किया। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है।

जौनपुर थाना सिकरारा पुलिस टीम एंव एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम द्वारा हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतुस, 02 मो0सा0, 02 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया नकद बरामद।


 जौनपुर थाना सिकरारा पुलिस टीम एंव एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम द्वारा हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



 कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतुस, 02 मो0सा0, 02 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया नकद बरामद।



उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर मे पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष, आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शातिर अपराधियों की निगरानी के क्रम में एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ पर शातिर अपराधियों की मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से निगरानी के क्रम में प्राप्त अभिसूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद जौनपुर के थाना सिकरारा निवासी शातिर अपराधी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज व मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक पुत्र आनन्द पाठक निवासी सिकरारा जनपद जौनपुर की हत्या का षडयन्त्र रचा जा रहा है।


 इस काम के लिए पैसे की व शस्त्र की व्यवस्था सुनील उपाध्याय व बोबी उर्फ सैफ व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा दो शूटर को तैयार किया गया है। जिनका नाम सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर व जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर है तथा दिनांक 23.10.2024 की शाम को हत्या की घटना कारित करने के लिए अपराधियों द्वारा गाडी व असलहे की व्यवस्था की जा चुकी है। 


इस सूचना पर एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ से उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह ,उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के रवाना होकर जनपद जौनपुर थाना सिकरारा आकर दिनांक 23.10.2024 को मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से प्राप्त अभिसूचना को जमीनी श्रोतों से विकसित कर मुखबिर खास से मुलाकात कर जानकारी देकर पतारसी सुरागरसी हेतु मामूर किया गया।


 उक्त तथ्यों के आधार पर थाना सिकरारा पुलिस टीम एव एस0टी0एफ लखनऊ टीम के सहयोग से अवैध तमंचों के साथ अभियुक्तों को सुजानगंज रोड सिकरारा से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-266/24 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


विवरण अभियुक्त गण-

1. सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र श्री गंग देव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

2. सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

3. जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र श्री भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास–

1. सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र श्री गंग देव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर

1. मु0अ0सं0 266/2024 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 0038/2012 धारा 110G सीआरपीसी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 

3. मु0अ0सं0 0598/2014 धारा 302/394 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

4. मु0अ0सं0 0312/2004  थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

5. मु0अ0सं0 601/2015 घारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986,


2.सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज, जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र श्री भरतराम निवासी गण ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर

1. मु0अ0सं0 266/2024 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0थाना सिकरारा, जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. दो मोबाइल फोन मय सिम कार्ड।

2. दो अवैध तमंचा।

3. आठ जिन्दा कारतूस।

4. दो मोटर साइकिल। 

5. 2500 रूपये नगद।


गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य– 

1. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जनपद जौनपुर

2. उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ।

3. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ।

4. हे0कां0 सरोज कुमार अवस्थी एस0टी0एफ0 लखनऊ।

5. हे0कां0 राकेश शर्मा एस0टी0एफ0 लखनऊ।

6. हे0कां0 मुकेश प्रजापति एस0टी0एफ0 लखनऊ।

7. कां0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

8. कां0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

9. कां0 विमलेश यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।



https://youtu.be/l2YMYTxUB28?si=wWg9nwF1GXk6Rx1C

अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून


 अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत



कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून



उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वो अपने कमरे में मृत पाए गए हैं। वो कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे। कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


 बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार



ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


उत्तर प्रदेश के बलिया जीआरपी बलिया की टीम को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी टीम ने 315 बोर का कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद किया है। वहीं, एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है। 


बता दें कि जीआरपी को एक माह के अंदर यह दूसरी सफलता मिली है। इसके पहले जीआरपी ने 825 कारतूस और तमंचे बरामद किया था। वहीं, बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक युवती को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से बैग में रखा बड़ी मात्रा में 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतूस की संख्या साढ़े सात सौ बताई जा रही है। जीआरपी की माने तो पकड़ी गई अभियुक्ता वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी। अभियुक्ता की टीम का सरगना कौन हैं ? इसकी पड़ताल में जीआरपी जुटी हैं। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम व पता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया। जबकि दो वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जीआरपी दबिश दे रही है।

Wednesday, 23 October 2024

आजमगढ़ में बोलें शिवपाल यादव प्रदेश सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है उपचुनाव सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत नेताजी ने किया था पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान - राष्ट्रीय महासचिव, सपा


 आजमगढ़ में बोलें शिवपाल यादव प्रदेश सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है उपचुनाव


 

सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत


नेताजी ने किया था पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान - राष्ट्रीय महासचिव, सपा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है। पर समाजवादी पार्टी भाजपा के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। हमारी आयोग के साथ-साथ चुनाव वाले जिलों के डीएम से मांग है कि जो भी चुनाव हो रहे हैं निष्पक्ष कराया जाए।


 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बेईमानी नहीं होने देंगे। यह बातें शिवपाल सिंह यादव ने आजमगढ़ जिले के अहिरौला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल समारोह के कार्यक्रम में कहीं। सपा महासचिव का कहना है कि इस दंगल में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के बड़े-बड़े पहलवान शामिल हुए हैं।


सपा महासचिव ने कहा कि कुश्ती ग्रामीण और हिंदुस्तानी खेल है। मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल कुश्ती रहा है। ऐसे में नेताजी ने पहलवानो और साहित्यकारों का सम्मान किया। आज जो पहलवान और साहित्यकार भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं वह भी नेताजी की तारीफ करते हैं। नेताजी से ज्यादा किसी भी नेता ने अभी तक ग्रामीण खेल को महत्व नहीं दिया है आज विदेशी खेल को महत्व मिल रहा है। सपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा, सरकार भले ही अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेइमानी नहीं होने देंगे। 


उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। लगातार हत्या लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। सरकार अपने मनमाने हिसाब से कार्रवाई कर रही है इससे समझा जा सकता है कि भाजपा ने जनता के बीच अपना इकबाल खो दिया है।

आजमगढ़ जहानागंज में देवरिया काण्ड दोहराने की दी धमकी, वीडियो वायरल भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 आजमगढ़ जहानागंज में देवरिया काण्ड दोहराने की दी धमकी, वीडियो वायरल



भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में एक जमीन के विवाद में दबंगों द्वारा देवरिया जैसे हत्याकाण्ड को अंजाम देने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक पक्ष द्वारा साफ तौर पर यह कहा जा रहा है कि तीन पीढ़ी से जमीन पर हमारा कब्जा है, यह जमीन किसी को लेने नहीं देंगे, अन्यथा की स्थिति में देवरिया हत्याकाण्ड का पुनरावृत्ति होगी।


जहानागंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी कुमारी पत्नी नरायन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि गाटा सं० 41 व 347 संक्रमणीय भूमिधर है। जिसके सीमांकन हेतु उपजिलाधिकारी सदर के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर आदेश पारित किया गया और आदेश का अनुपालन हेतु सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगो द्वारा 18 अक्टूबर को मौके पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में पत्थर गड्ढी कराये लेकिन विपक्षी कमलेश, राजेन्द्र पुत्रगण शिवजोर, शिवजोर पुत्र बलदेव द्वारा जबरदस्ती पत्थर उखाड़कर फेंक दिये और गाली गुप्ता देते हुए धमकी दिये कि देवरिया वाला काण्ड करूंगा। कुमारी ने जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा


 आजमगढ़ फूलपुर जमीन की लालच में रिश्ते को किया शर्मसार


बहन की खराब दिमागी हालत का फायदा उठाकर फर्जी ढंग से जमीन कराया बैनामा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे फूलपुर तहसील के मेजवा निवासी महिला की दिमागी स्थिति खराब होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन बैनामा करा लिया गया। बैनामा में 22 लाख देने का भी जिक्र किया गया है, लेकिन खाते में 2 लाख का चेक जमा किया गया। वह पैसा भी उससे निकलवाकर ले लिया गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया है। 


फूलपुर तहसील क्षेत्र के बाक्सपुर (मेजवा) के मो अरसलान पुत्र स्व नसीम खान ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी माँ जुलेखा उर्फ रेहाना की दिमागी हालत 2023 से खराब है। जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है। जनवरी 2024 में पीड़ित के पिता की मौत के बाद उसकी माँ की दिमागी हालत और खराब हो गयी। पीड़ित के सौतेले मामा मोहम्मद मुश्लिम पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी जमुडी थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ घर पर आकर झाड़ फूंक करने लगे। जब उन्हें लगा कि पीड़ित की माँ अपना भला बुरा समझने लायक नहीं रह गयी तो सौतेला मामा अपने मेली मददगारों मो0 उमर पुत्र तौफीक, मो0 इब्राहिम पुत्र हारून निवासीगण चमावां थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के साथ साजिश कर के फूलपुर तहसील के जौमा गांव में स्थित पीड़ित के माँ के नाम की जमीन बैनामा करा लिए।


 इसमें गवाह मो0 सलीम पुत्र मुस्ताक अहमद और रेखचन्द पुत्र हंसराज निवासी चमावां थाना कोतवाली फूलपुर जिला आजमगढ़ को अपनी साजिश में शामिल करके 17 अगस्त 2024 को उपनिबंधन कार्यालय फूलपुर जिला आजमगढ़ में रजिस्टर्ड करवा दिए। दाखिल खरिज की नोटिस मिलने पर पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। उक्त लोगों द्वारा कई चेक के माध्यम से बैनामा के बदले पीड़ित की माँ को 22 लाख रुपया बैनामा के बदले प्राप्त किया जाना दिखाया गया है। जबकी पीड़ित की माँ से दो लाख रुपया का चेक बैंक में जमा करवाकर उसे भी निकलवा लिया गया है। 


जब इस बात को मो0 उमर और इब्राहिम से कहा तो वो लोग माँ बहन की गलियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी दिए हैं कि बैनामा की जमीन पर कभी दिखे तो वहीं दफन कर दिया जाएगा। थाना कोतवाली फूलपुर पुलिस ने मोहम्मद मुश्लिम, मो0 उमर, मो0 इब्राहिम, मो0 सलीम और रेखचन्द के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।

बरेली इस नेता की हनक से भाजपा नेता पर 24 घंटे में दर्ज हुए थे 32 मुकदमे सियासत की सूरमा रहीं, अब कानूनी दांवपेच में फंसी


 बरेली इस नेता की हनक से भाजपा नेता पर 24 घंटे में दर्ज हुए थे 32 मुकदमे



सियासत की सूरमा रहीं, अब कानूनी दांवपेच में फंसी





उत्तर प्रदेश बरेली सपा सरकार में सियासत की सूरमा रहीं शहला ताहिर अब कानूनी दांवपेच में फंस गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के नवाबगंज की पालिकाध्यक्ष रहते 10.14 करोड़ रुपये के गबन की प्राथमिक जांच में वह दोषी पाई जा चुकी हैं। अब ईडी ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वर्ष 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष रहीं शहला ताहिर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर पर 24 घंटे में 32 मुकदमे दर्ज कराकर चर्चा में आई थीं। हालांकि, भाजपा सरकार आते ही इन मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट भी लग गई, लेकिन शहला ताहिर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर स्टाफ को पीटने के मामले में वर्ष 2011 में शहला पर जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था।


नवाबगंज के विजय राठौर ने वर्ष 2017 में नगर पालिका के चुनाव के दौरान बवाल और मारपीट के मामले में शहला पर रिपोर्ट कराई थी। पालिकाध्यक्ष चुने जाने पर नगर में जुलूस निकाल रहीं शहला ताहिर और उनके 50 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है। डीएम के आदेश पर लेखपाल ने वर्ष 2023 में शहला पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी में फर्जी अधिशासी अधिकारी बनाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। यह भी कोर्ट में विचाराधीन है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर ने बताया कि ईओडब्ल्यू मामले में कैग की चार सदस्यीय टीम ने नवाबगंज पालिका कार्यालय आकर रिकॉर्ड लिया था। उस टीम ने हमें निर्दोष माना था। दो कर्मचारी दोषी मिले थे, जिनके खिलाफ मैंने ही पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमारे पास बेगुनाही का पूरा रिकॉर्ड है, उसे ईडी के समक्ष रख देंगे।


 शहला ताहिर पर वित्तीय घोटाले की शिकायत दो साल पहले शासन से की गई थी। लखनऊ के ईओडब्ल्यू थाने की टीम ने इस मामले में खुली जांच की तो शहला के पालिकाध्यक्ष रहते 10.14 करोड़ रुपये गबन की पुष्टि हुई। इस मामले में वहीं पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अब उसी मामले में ईडी ने शहला ताहिर को आरोपी बनाया है। आईपीसी के तहत आरोपों की विवेचना अब भी ईओडब्ल्यू की टीम करेगी, जबकि आर्थिक अपराध की जांच ईडी के जिम्मे होगी। शहला के अलावा तीन पूर्व ईओ व पालिका के सात कर्मचारी भी ईओडब्ल्यू थाने में आरोपी हैं।