आजमगढ़ जीयनपुर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त पर एक लाख का इनाम घोषित
सिर कटी लाश मामले में एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा की गई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन वाराणसी द्वारा थाना जीयनपुर क्षेत्रान्तर्गत सिर कटी लाश मामले में वांछित/फरार शातिर अभियुक्त शंकर कन्नौजिया की गिरफ्तारी हेतु 1 लाख रुपएं का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।
बता दें कि 11 जुलाई 2024 को कुलदीप सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह ग्राम रुद्रपुर भलुही पोस्ट पिपरपाती थाना श्याम देवरवा जनपद महराजगंज ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दिया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके पिता शैलेन्द्र कुमार सिंह का अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
14 जुलाई 2024 को शैलेन्द्र कुमार सिंह की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जफर खां द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन राम निवासी ग्राम नगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, शेष एक अभियुक्त शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ फरार चल रहा है। यह एक अन्तर्जनपदीय अभियुक्त है। इसके विरूद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों में कुल 09 अभियोग पंजीकृत बताये गए है।
पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा 13 सितम्बर 2024 को शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया की गिरफ्तारी हेतु जोन स्तर से 01 लाख रुपएं का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।
https://www.news9up.com/2024/07/blog-post_14.html
https://www.news9up.com/2024/07/2_15.html
https://youtu.be/ujmm2ZMhCPc?si=B76kBOSADjJ-sb_b
No comments:
Post a Comment