आजमगढ़ एसपी ने चोरी की 16 घटनाओं का किया खुलासा
7 लाख कीमत के चोरी के सामान के साथ 6 गिरफ्तार, 4 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने चोरी की 16 घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए चोरी में शामिल 6 शातिर चोरों को जहां गिरफ्तार कर लिया, वहीं 4 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चोरी की 1 बुलेट, 2 ई-रिक्शा, 1 चाँदी की प्लेट व अन्य सामान (कीमत लगभग 07 लाख रुपए) व 28,900/- रुपए नकदी बरामद किये गये हैं।
चोरी के मामलों का पर्दाफाश करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ शुभम अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि विगत कुछ दिनों से शहर व आस-पास के थाना क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए थाना कोतवाली व थाना सिधारी की संयुक्त टीम द्वारा बागलखराव पुल पर सघन चेकिंग करते हुए गैंग बनाकर चोरी करने वाले 10 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें 6 शातिर चोरों की गिरफ्तारी व 4 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
चोरी के माल की बरामदगी व जनपद के कुल 16 मुकदमों का पर्दाफाश किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली व सिधारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बागलखराव पुलिया से अमन उम्र 19 वर्ष पुत्र मो0 असलम, दीपक गुप्ता उम्र 21 वर्ष पुत्र जग्गू गुप्ता, रोशन अली उर्फ राजा उम्र 24 वर्ष पुत्र मोहम्मद जुबैर, सरफराज अहमद उम्र 18 वर्ष पुत्र नसीम समस्त निवासी कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, सहबान उम्र 20 वर्ष पुत्र इस्तेखार निवासी मुहल्ला बड़ागाँव थाना घोसी जनपद मऊ हाल पता ब्लाक नं0 50 मकान नंबर 599 कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, मोहम्मद हुसैन उर्फ झिनकू पुत्र रहमुद्दीन निवासी दर्जी मुहल्ला कस्बा मरदह थाना मरदह जनपद गाजीपुर हाल पता बन्धा रोड (दिशा कोचिंग के सामने) थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष को समय रात्रि 02.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 4 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्त जाहिद पुत्र आमिर निवासी ब्लांक नम्बर 24 मकान नम्बर 282 कांशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली 24 अगस्त से जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध है।
अभियुक्त मुकुल वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी सीताराम दलालघाट थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों व बाल अपचारियों के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल, चोरी की घटना में प्रयुक्त 2 ई-रिक्शा, 1 चांदी की प्लेट, अन्य सामग्री (कीमत लगभग 07 लाख रुपएं) व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 28,900 रुपए नकद बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा जनपद के थाना कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, निजामाबाद व मुबारकपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
https://youtu.be/TJHSofbcrzE?si=hLUwy_QxY8eI9K-s
No comments:
Post a Comment