Monday, 30 September 2024

जौनपुर थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़। अन्तर्जनपदीय बदमाश, गैगेस्टर में वांछित, शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद


 जौनपुर थाना शाहगंज, सरपतहां व खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़।


अन्तर्जनपदीय बदमाश, गैगेस्टर में वांछित, शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार


 कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन, शाहगंज व सरपतहां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


 दिनांक-29/30 सितम्बर 2024 की रात्रि को अपराध की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से खुटहन पुलिस टीम द्वारा चेकिग की जा रही थी कि तभी एक मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह द्वारा मोटर साइकिल का पीछा करते हुए आसपास के थानों को बताया गया कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से निजमापुर की तरफ बढ रहे है।


 सूचना पर थाना शाहगंज व थाना सरपतहां पुलिस टीम निजमापुर की तरफ रवाना होकर सघन चेकिंग करने लगी, कुछ समय बाद मोटर साइकिल सवार बदमाश आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर निजमापुर से शाहगंज के तरफ जा रहे खड्डजा के बायी तरफ उतरकर भांगने लगे। पुलिस टीमों द्वारा मौके पर आकर घेराबन्दी की गई, अपने आपको घिरा देखकर हडबडाहट में उनकी मोटरसाइकिल फिसल गयी। पुलिस टीम द्वारा दोनों को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा चलाई गयी गोली से एक बदमाश घायल हो गया व एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। 


घायल बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह अंर्तजनपदीय वांछित, शातिर अभियुक्त आसिफ पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ) थाना अहिरौला जनपद आजमगढ है तथा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ से गैंगस्टर एक्ट में वाछित है। घायल बदमाश को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लेकर ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 


बदमाश के पास से 01 देशी तमन्चा .315 बोर मय  01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस,  एक मोटर साइकिल व नकदी बरामद हुई, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तार अभियुक्त-

1.आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत निवासी हसनाडीह (सोफीगढ) थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


आपराधिक इतिहास- 


1.मु0अ0स0-329/2024 धारा-109(1), भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।


2.मु0अ0स0-50/2015 धारा-3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता थाना अहरौला जनपद आजमगढ।


3.मु0अ0स0-128/2019 धारा-5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 307 भादवि  थाना अहरौला जनपद आजमगढ।


4.मु0अ0स0-01/2016 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 307 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ।


5 मु0अ0स0-72/2020 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता  थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ।


6.मु0अ0स0-66/2022 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 120B, 420, 467, 468, 471 भादवि  थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


7.मु0अ0स0-36/2023 धारा-307 भादवि थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


8.मु0अ0स0-37/2023 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


9.मु0अ0स0-38/2023 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट  थाना खेतासराय़ जनपद जौनपुर।


10.मु0अ0स0-165/2023 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।


11.मु0अ0स0-168/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


12.मु0अ0स0-302/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहिरौला जनपद आजमगढ।


13.मु0अ0स0-19/2024 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ।


14.मु0अ0स0-581/2023 धारा-3/5A /8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता व 420,467,471 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ। 


बरामदगी का विवरण- 

01 देशी तमन्चा .315 बोर,  01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा .315 बोर व एक मोटर साइकिल व नकदी।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. रोहित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मय हमराह।

2. अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना सरपतहा जनपद जौनपुर मय हमराह। 

3. दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष थाना खुटहन जनपद जौनपुर मय हमराह।



https://youtu.be/w3zyO4MAh1c?si=eCRA3nOzlmWEex3S

अमरोहा शिक्षिका से इश्क लड़ाना सिपाही को पड़ गया भारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


 अमरोहा शिक्षिका से इश्क लड़ाना सिपाही को पड़ गया भारी



फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ड्यूटी के दौरान शिक्षिका से इश्क लड़ाने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। महकमे में इसकी काफी चर्चा हो रही है।


मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से हरियाणा निवासी इस सिपाही की जिले की डिडौली कोतवाली की इकौंदा पुलिस चौकी पर तैनाती थी। ड्यूटी के दौरान सिपाही क्षेत्र निवासी एक शिक्षिका को अपना दिल दे बैठा। किसी मौके पर हुई मुलाकात के बाद एक-दूसरे पर फिदा हुए दोनों के बीच धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ता गया। मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत में झिझक खत्म होने पर दोनों ने बेखौफ होकर क्षेत्र में ही मिलना-जुलना शुरू कर दिया। प्रेम-प्रसंग का क्षेत्र में भी खूब चर्चा चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे। चर्चा है मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज सुंदरलाल ने सिपाही पर की गई कार्रवाई की पुष्टि की। ड्यूटी के दौरान सिपाहियों पर हावी होने वाली इश्क की खुमारी का ये मामला कोई नया नहीं है। जिले में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 


बीते दिनों शहर कोतवाली की मुरादाबादी गेट पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को किराए के मकान में ही दूसरे कमरे में रहने वाली विवाहिता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। शक होने पर विवाहिता का पति घर के भीतर छिप गया था। देर रात में ड्यूटी से लौटने के बाद सिपाही जब उसके कमरे में पहुंचा गया तो उसने बाहर से चटखनी लगा दी थी। घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था।

हमीरपुर चलती कार में महिला सिपाही के साथ घिनौना हरकत क्लिक किए आपत्तिजनक फोटो, रास्ते में छोड़कर भागा


 हमीरपुर चलती कार में महिला सिपाही के साथ घिनौना हरकत



क्लिक किए आपत्तिजनक फोटो, रास्ते में छोड़कर भागा



उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले में तैनात एक महिला आरक्षी ने चलती कार में छेड़खानी कर आपत्तिजनक फोटो खींचने व जानमाल की धमकी देने की सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से ललितपुर निवासी महिला आरक्षी ने सदर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार सूरज योगी ने 13 सितंबर 2024 को फोन कर अश्लील फोटो वायरल करने व जानमाल की धमकी दी। वह पिछले एक साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। बताया कि 10 अगस्त 2023 को जब वह अपने घर अवकाश पर जा रही थी तो आरोपी उरई बस स्टॉप पर मिला और झांसी छोड़ने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में अश्लीलता की और आपत्तिजनक फोटो ले लिए।


कार उसका एक अन्य दोस्त चला रहा था। भाई को मदद के लिए फोन करने पर आरोपी उसे ग्वालियर बस स्टॉप पर छोड़कर भाग निकले। सदर सीओ राजेश कमल ने बताया कि आरक्षी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

आजमगढ़ अहरौला संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या घर में सोते रहे परिजन, नहीं हो पाई जानकारी गांव के लोगों ने रात में सुनी थी गोली चलने की आवाज


 आजमगढ़ अहरौला संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या



घर में सोते रहे परिजन, नहीं हो पाई जानकारी


गांव के लोगों ने रात में सुनी थी गोली चलने की आवाज




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बगल में सोए हुए एक विकलांग और घर के परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। सुबह जब घर वाले जगे तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। गांव के कुछ लोगों ने रात में गोली चलने की आवाज सुनी थी।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान उम्र 55 वर्ष की बीती रात करीब 1 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। गोली कनपटी में लगी है। बगल में सोए एक विकलांग व्यक्ति और घर में सोए परिजनों को घटना की जानकारी नहीं हो पाई। वहीं गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात में उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। सुबह लगभग 5 बजे परिवार के लोग जब घर से बाहर निकले तब उन्हें घटना की जानकारी हो पाई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।





https://youtu.be/0_Wu8cnMsCk?si=Kp09pBgUkbnEy1rh




https://www.news9up.com/2024/10/10.html

https://www.news9up.com/2024/10/2_2.html

https://www.news9up.com/2024/10/50.html



https://youtu.be/3rflwUivaHI?si=5W1VPwGU1QaLo9Xx


लखनऊ 3 जिलों के अधीक्षण अभियंता निलंबित इस मामले में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई


 लखनऊ 3 जिलों के अधीक्षण अभियंता निलंबित



इस मामले में लापरवाही करने पर हुई कार्रवाई




उत्तर प्रदेश लखनऊ, बनारस, अलीगढ़ तथा बरेली शहरी खंड के अधीक्षण अभियंताओं को कार्य एवं दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संबंधित प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि अधीक्षण अभियंताओं की कार्यप्रणाली की भी निगरानी बढ़ाई जाए। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल रविवार को खंडवार वाणिज्यिक और तकनीकी गतविधियों की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान बरेली के अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद, वाराणसी के अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया और अलीगढ़ के अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा ने विभिन्न विषयों पर जवाब ही नहीं दिए। ऐसे में कार्पोरेशन अध्यक्ष ने तीनों अधीक्षण अभियंताओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। देर शाम इन सभी को निलंबित कर दिया गया। 


अध्यक्ष ने सभी प्रबंध निदेशकों को भी निर्देशित किया कि अन्य अधीक्षण अभियंताओं की कार्यप्रणाली देखी जाए। उन्होंने विद्युत राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए कड़े निर्देश दिए। कहा कि जितनी बिजली आपूर्ति की जा रही है उसी हिसाब से बिल वसूली भी की जाए। अभी भी शटडाउन या विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना तत्काल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। संचार माध्यम से इसे सार्वजनिक किया जाए।


 यह भी बताया जाए कि कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। उन्होंने केस्को, नोएडा सहित अन्य स्थानों से आए बिजली कटौती के प्रकरणों के बारे में भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जानकारी ली। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए। इसकी हर दिन निगरानी की जाए। उपभोक्ता को आसानी से कनेक्शन दिया जाए। कनेक्शन देने के नाम पर कहीं भी वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित कार्मिक के साथ ही खंड स्तरीय अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कम हो इसके लिए लगातार रखरखाव और अनुरक्षण किया जाए। जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता कम नहीं हो रही है, वहां क्षमता वृद्धि की जाए। लाइन हानियों को कम करने के लिए विद्युत चोरी रोकी जाए। जहां बिजली चोरी होने की ज्यादा संभावना है, वहां फीडवार चिन्हांकन करें और अभियान चलाएं। बैठक में कर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार एवं सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Sunday, 29 September 2024

जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस द्वारा बलात्कार व अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस द्वारा बलात्कार व अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। 



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद मे थानाध्यक्ष जलालपुर के निर्देशन में उ0नि0 मोहन प्रसाद मय हमराह के चेकिंग संदिध व्यक्ति वाहन, गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र मे मामूर थे।


 तभी मुखबिरी सूचना के आधार पर नहोरा इण्टर कॉलेज तिराहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से बलात्कार व अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद चौबे पुत्र स्व0 जयशंकर चौबे  निवासी ग्राम नहोरा (दमड़ीकोट) थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 31 वर्ष को मु0अ0सं0 269/2024 धारा 363,366,376,313,506 भादवि व 2/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर मे गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 

1.प्रमोद चौबे पुत्र स्व0 जयशंकर चौबे  निवासी ग्राम नहोरा (दमड़ीकोट) थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।


  आपराधिक इतिहास-

  1.मु0अ0सं0 269/2024 धारा 363,366,376,313,506 भादवि व 2/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1.उ0नि0 मोहन प्रसाद थाना जलालापुर जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर

झांसी नवोदय की छात्रा ने सीढ़ियों की रेलिंग पर फंदे से लटककर दी जान शुक्रवार को मां से फोन पर बात कर समस्या से कराया था अवगत


 झांसी नवोदय की छात्रा ने सीढ़ियों की रेलिंग पर फंदे से लटककर दी जान


शुक्रवार को मां से फोन पर बात कर समस्या से कराया था अवगत



उत्तर प्रदेश झांसी के बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा ने हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग पर फंदे से लटककर जान दे दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि विद्यालय की कुछ सीनियर छात्राएं उसे परेशान करती थीं। इससे वह तनाव में थी। गुरसराय के भदरवारा गांव निवासी जयहिंद पटेल की छोटी पुत्री अनुष्का (13) नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी। विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। जयहिंद ने बताया कि शुक्रवार को अनुष्का ने घर में फोन करके बताया कि सीनियर छात्राएं उससे कमरे में खाना मंगवाती हैं।


उसे परेशान करती हैं। उसका विवाद हो गया है। वह घर आना चाहती है। शनिवार सुबह भी उसने मां से फोन पर बात कर घर आने की बात कही। परिजन ने समझाया और सबके साथ रहने की नसीहत दी। दोपहर में सीनियर छात्राओं ने उसके साथ बदसलूकी की। अनुष्का ने पिता को फोन करके हॉस्टल बुलाया, लेकिन वह लोग नहीं आए। रात करीब आठ बजे सभी छात्राएं खाना खाने के लिए मैस गईं थीं। अनुष्का नहीं पहुंची। खाने के बाद छात्राएं अपने कमरों में लौट रहीं थीं तब ऊपरी मंजिल की सीढ़ी पर मोबाइल की टॉर्च जलता दिखी। छात्राओं ने प्रधानाचार्य रामप्रसाद तिवारी को बताया। वह वहां पहुंचे तो अनुष्का सीढ़ी की रेलिंग पर दुपट्टे से लटकी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फंदे से उतारकर उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आई।

यहां अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, अनुष्का ने परिजन को परेशान करने वाली दो छात्राएं के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार रात करीब 9:30 बजे अनुष्का के पिता जयहिंद को बेटी की आत्महत्या की जानकारी मिली। खबर मिलते ही उनके पांव तले जमीन खिसक गई। किसी तरह खुद को संभालते हुए पत्नी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में बेटी को सफेद चादर में लिपटा देख मां बिलख पड़ी। वह उस समय को कोसने लगी। रोते हुए मां बार-बार यह कह रही थी, अगर बिटिया की बात मानकर वह उसे दोपहर को हॉस्टल से ले आते तो उसकी जान बच जाती। परिजन किसी तरह उसकी मां को संभालते रहे।


 अनुष्का ने शनिवार दोपहर को अपनी मां को फोन किया था। रोते हुए अनुष्का ने खुद को हॉस्टल से ले जाने को कहा लेकिन परिजन ने इसे छोटा-छोटा विवाद समझकर अनुष्का को समझाया। सबके साथ मिलकर रहने की हिदायत दी। उसने शनिवार सुबह मां को फोन कर बुलाया। दोपहर में फिर विवाद के बाद पिता को बुलाया लेकिन परिजन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें लगा कि बच्चों का विवाद है, बात संभल जाएगी, इस वजह से कोई भी अनुष्का को लेने नहीं पहुंचा। अब इसी बात का मलाल परिजन को सता रहा है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, उफनाई नदियां, 17 की मौत मकान ढहने और बिजली गिरने से हुई मौतें


 उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, उफनाई नदियां, 17 की मौत



मकान ढहने और बिजली गिरने से हुई मौतें




उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला नहीं थमा। मिली जानकारी के मुताबिक इससे अलग-अलग जिलों में मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा बुरा हाल अवध क्षेत्र का है। अंबेडकरनगर में दीवार व कच्चा घर ढहने से दो बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर में बारिश के बीच घर ध्वस्त होने और बिजली गिरने से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं श्रावस्ती में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। चित्रकूट में दो स्थानों पर बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत हो गई। फतेहपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। प्रयागराज में बारिश के बीच टिन शेड का गर्डर गिरने से रिक्शा चालक की मौत हो गई।


 वाराणसी, जौनपुर, भदोही और बलिया में भी बिजली गिरने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। नेपाल में मुसलाधार बारिश से उफना रही कुसुमा नदी का पानी राप्ती में छोड़ा जा रहा है। इससे शनिवार शाम श्रावस्ती के जमुनहा के राप्ती बैराज पर नदी खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। इकौना के लैबुड़वा गांव में कटान तेज हो गया है। खेत जलमग्न हो गए हैं।


 बहराइच में बाढ़ की आशंका में 20 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। सुल्तानपुर के उदयपुर गांव में हरिशंकर तिवारी का घर पानी से घिर गया। अग्निशमन कर्मियाें ने परिवार के सभी सात सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से गोरखपुर-बस्ती मंडल की नदियां राप्ती, रोहिन, सरयू और गंडक उफान पर हैं। सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महराजगंज में कई गांवों में पानी घुस गया है। सोनौली से काठमांडो और पोखरा जाने वाले मार्ग बंद कर दिए गए हैं। दो सौ से अधिक वाहन भूस्खलन में फंसे हैं। कानपुर में ग्रीनपार्क में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश से खेतों में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली व हरी सब्जियां उगाने वाले किसान चिंतित हैं। उन्हें फसल के खेतों में गिरने से नुकसान का डर सता रहा है।

आजमगढ़ कप्तानगंज बीमार सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबीयत


 आजमगढ़  कप्तानगंज बीमार सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत



दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी थी तबीयत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ब्यौहरा गांव निवासी आरक्षी 48 वर्षीय विनोद कुमार यादव की शुक्रवार की शाम घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। 


कप्तानगंज के ब्यौहरा गांव निवासी विनोद कुमार यादव वर्ष 1995 बैच के सिपाही थे, चार साल पूर्व अयोध्या थाने में थे। लगभग तीन साल से बाराबंकी जिला के दरियाबाद थाने में तैनात थे। दस दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर को दिखाकर दवा लिया और एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर चले आए। 


स्वजन लखनऊ के मेंदाता हास्पिटल में दिखाए तो डॉक्टर ने ब्रेन ट्यूमर बताया, इसके बाद स्वजन दवा लेकर घर चले आए और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। शाम को घर पर अचानक तबीयत खराब होने लगी तो स्वजन आनन-फानन निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई। माैत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक दो पुत्र दो पुत्री का पिता था।

आजमगढ़ जीयनपुर जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर चले ईंट पत्थर कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग का निरीक्षण करने को लेकर बिगड़ा मामला


 आजमगढ़ जीयनपुर जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर चले ईंट पत्थर



कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग का निरीक्षण करने को लेकर बिगड़ा मामला



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में जांच में पहुंचे लेखपाल व सिपाही पर महिलाओं ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जीयनपुर पुलिस ने एक का शांति भंग में चालान कर दिया। 


जानकारी के अनुसार जीयनपुर संपूर्ण समाधान दिवस पर फूलमती देवी निवासी खानकाह बहरामपुर ने प्रार्थना पत्र देकर निरीक्षण की गुहार लगाई थी। वहीं सभासद छोटेलाल ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कस्बा में हो रहे सीसी मार्ग को रोकने का आरोप फूलमती पत्नी अदालत, ममता, रानी, ज्योति पुत्रीगण अदालत पर लगाया। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद लेखपाल रामनयन गुप्ता जीयनपुर कोतवाली पर तैनात दो सिपाही को लेकर पंहुचे और सीसी मार्ग का निरीक्षण किया, जिसके बाद वापस आते समय लेखपाल व सिपाही पर महिलाओं ने ईट व पत्थर चला दिए। लेखपाल व सिपाही बाल बाल बच गए। बाद में जीयनपुर पुलिस ने पंचम को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया।

Saturday, 28 September 2024

आजमगढ़ आनंद कुमार मिश्र वरिष्ठ सहायक किये गये निलम्बित अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा नामित किये गये जांच अधिकारी


 आजमगढ़ आनंद कुमार मिश्र वरिष्ठ सहायक किये गये निलम्बित



अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा नामित किये गये जांच अधिकारी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निरीक्षक/विवेचक थाना एण्टी करप्शन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार मिश्र पुत्र स्व० भूपति मिश्रा निवासी रैदोपुर को दिनांक 31 जुलाई 2024 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के तत्काल बाद से आनन्द कुमार मिश्र दो दिन का आकस्मिक अवकाश प्रार्थना-पत्र प्रेषित कर अनधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, उनके द्वारा अभिलेखों के उचित रख-रखाव न करने, विभिन्न सदंर्भों एवं भुगतान प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण समय से न कराने, उच्च न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न वादों की वाद पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने के लिए आनन्द कुमार मिश्र, वरि० लि०, विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन की अवधि में आनन्द कुमार मिश्र, वरिष्ठ सहायक जमानत होने पर जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध रहेंगे। उपरोक्त प्रकरण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत शौच के लिए नदी के किनारे गया था मृतक, परिवार मे मचा कोहराम


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत



शौच के लिए नदी के किनारे गया था मृतक, परिवार मे मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कोटिया जहांगीरपुर निवासी रमेश पुत्र चंद्रभान उम्र 32 वर्ष की आज शनिवार को सुबह लगभग 11:30 बजे के आसपास शौच के लिए गांव के बगल में ही स्थित नदी के किनारे गए हुए थे कि तेज बारिश होने लगी पानी के साथ-साथ गरज तड़क होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।


 

रमेश के पास दो बेटियां हैं, पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर पर मां और पत्नी सोनम व दो बच्चों के साथ रहता था। मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। घटना की जानकारी होते ही मां व पत्नी सोनम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सहित फरिहा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा IPS कैडर में होंगे प्रोन्नत, 7 अक्टूबर को लगेगी मुहर


 उत्तर प्रदेश के 24 पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा



IPS कैडर में होंगे प्रोन्नत, 7 अक्टूबर को लगेगी मुहर




लखनऊ उत्तर प्रदेश में कार्यरत 24 पीपीएस अफसरों को अगले महीने आईपीएस कैडर में प्रोन्नत किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग और शासन के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी है. उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर 2024 को DPC होने वाली है, इसी बैठक में इस प्रोन्नति पर मोहर लग जाएगी. आपको बता दें की 30 पीपीएस अफसरों के नाम पर डीपीसी पर मंथन होगा और उसमें से 24 रिक्त पदों पर प्रोन्नति होगी. यह डीपीसी की बैठक 1995, 1996 बैच के पीपीएस अफसरों को लेकर होगी।


इस वक्त पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नति के 24 पद खाली हैं और इन्हीं पदों को भरने के लिए 1995 और 1996 बैच के अफसरों के नाम का प्रस्ताव पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग को भेजा गया था पर कुछ समय से डीपीसी की बैठक आयोजित होने में देरी हो रही थी. अब इसको लेकर तारीख नियत हो गई है और 7 अक्टूबर 2024 को डीपीसी की बैठक होगी।


 इस डीपीसी की बैठक में सभी 30 नामों पर चर्चा होगी और उसमें जिन अफसरों के खिलाफ कोई जांच लंबित होगी, उनको छोड़कर 24 को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति करने की सहमति दी जाएगी। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लग सकता है। सूत्रों की मानें तो एक पीपीएस अफसर के खिलाफ जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा बंद रखने का भी निर्णय लिया जा सकता है. आपको बता दें कि पीपीएस कैडर की प्रोन्नति में लेटलतीफी के कारण हर साल कई पीपीएस ऑफिसर आईपीएस बनने की समय सीमा की बाध्यता का शिकार बन रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी बीते 24 घंटों में सुल्तानपुर के बाद आजमगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बरसात


 उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी



बीते 24 घंटों में सुल्तानपुर के बाद आजमगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बरसात




उत्तर प्रदेश लखनऊ विदा लेने से पहले मानसून यूपी में पूरी तरह से सक्रिय है। शुक्रवार को करीब-करीब पूरे यूपी में जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ-साथ हवाएं भी चलीं। उत्तर प्रदेश में मानसून के यू टर्न के नतीजे में पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी और तराई इलाके में गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिली। प्रदेश में तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में शनिवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लगभग 30 जिलों के लिए गरज चमक व तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के मुताबिक शनिवार को यूपी के तराई, पूर्वी और अवध क्षेत्र के साथ ही बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार नमी युक्त पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। पिछले चौबीस घंटे में तेज हवाओं संग हुई भारी बारिश के असर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। 29 सितंबर 2024 से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान कहां कितनी हुई बारिश


लखनऊ में 8.6 मिमी, सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में सर्वाधिक 270 मिमी, आजमगढ़ में 160 मिमी, अंबेडकरनगर में 150 मिमी, अयोध्या में 120 मिमी, प्रतापगढ़ में 120 मिमी, अकबरपुर में 100 मिमी, कानपुर में 62.6 मिमी, गोंडा में 60 मिमी, बाराबंकी में 50 मिमी, हरदोई में 24.2 मिमी.


शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो उरई, मुजफ्फर नगर और मेरठ में सर्वाधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं नजीबाबाद में 32 डिग्री और प्रयागराज में 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में 21.5 डिग्री, नजीबाबाद में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होती रही। दोपहर में मौसम खुला लेकिन शाम होते ही जमकर बारिश हुई। शुक्रवार को लखनऊ में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। अच्छी बारिश के असर से पारे ने भी गोता लगाया। दिन व रात के तापमान में महज 4.4 डिग्री का फर्क रहा। पुरवइया की वजह से मौसम खुशनुमा रहा।


 वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को भी तेज हवाओं के संग अच्छी बारिश के आसार हैं। रविवार से मानसून में कमजोरी के संकेत हैं। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। 


लखनऊ में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.4 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं रात का तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट के साथ 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Friday, 27 September 2024

आजमगढ़ जीयनपुर मस्जिद से गिरकर मजदूर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम


 आजमगढ़ जीयनपुर मस्जिद से गिरकर मजदूर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।


जानकारी के अनुसार नागेंद्र प्रसाद चौरसिया उम्र 48 वर्ष पुत्र रामअवध चौरसिया बाहापुर गांव का निवासी था वह दोर्जी गांव में मस्जिद पर फार्मा लेकर चढ़ते समय गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


सूचना पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई कर शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक नागेंद्र प्रसाद पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। घटना से पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहो गया। मृतक के पास दो पुत्र और दो पुत्री हैं रामानंद, प्रियंका, प्रीति व शिवानंद है।

आजमगढ़ कप्तानगंज सफाई कर्मी की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव भोजन के लिए बुलाने गई सास, नजारा देख हुई अवाक


 आजमगढ़ कप्तानगंज सफाई कर्मी की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव



भोजन के लिए बुलाने गई सास, नजारा देख हुई अवाक



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जफरामऊ गांव में गुरुवार की रात घर में सफाई कर्मी की पत्नी का दुपट्टे के सहारे शव लटकता देख परिजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।


जानकारी के अनुसार जफरामऊ निवासी उषा देवी के पति विजय प्रताप सफाई कर्मी है जो मौजूदा समय में कोयलसा ब्लाक में ड्यूटी करते हैं। उषा देवी सास और बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी। पति अक्सर जहां ड्यूटी करते थे वहीं रूक जाया करते थे। प्रतिदिन की तरह रात को भोजन करने के बाद बच्चे कमरे में सोने चले गए तो सास भानुमति ने बहु उषा को भोजन के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं हुई। मौके पर जाकर देखी तो कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से उषा का शव लटक रहा है। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

मुरादाबाद युवक की मौत के बाद मचा बवाल पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत, पथराव में सिपाही घायल


 मुरादाबाद युवक की मौत के बाद मचा बवाल



पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत, पथराव में सिपाही घायल




उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत में शुक्रवार को ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार  दरअसल, लोकेश उर्फ मोनू सैनी (27) की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना के लिए स्थाीनय पुलिस को जिम्मेदार बताया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी। इसके बाद पथराव भी हुआ। भीड़ के हमले में एक सिपाही घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। 


ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव में शुक्रवार दोपहर खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव कर रहे लोकेश की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सोनू के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने जबरन ट्रैक्टर चालक को रुकने पर मजबूर किया।


 ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शांत नहीं बैठेंगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के थानों से भी फोर्स बुलाया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। 


मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि वह तभी मानेंगे जब पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भीड़ के हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

आजमगढ़ निजामाबाद पहलेजाबाद मे दिखा विशालकाय अजगर एक नीलगाय के बच्चे को बना रहा था निवाला


 आजमगढ़ निजामाबाद पहलेजाबाद मे दिखा विशालकाय अजगर



एक नीलगाय के बच्चे को बना रहा था निवाला




आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक विशालकाय अजगर नजर आया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बाग में पहुंच गए। अजगर एक नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था किसी तरीके से लोगों ने अजगर के मुंह से नीलगाय के बच्चे को बाहर किया और उसे एक खांचे में बंद कर दिया गया। पहलेजाबाद ग्राम सभा के पास बाग में अजगर देखे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।


 अजगर ने नील गाय के एक बच्चे को दबोच रखा था। वह उसे निगलने की कोशिश कर रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने नीलगाय के बच्चे को अजगर के चंगुल से बाहर निकाला। अजगर कुछ देर तक तो शांत रहा लेकिन कुछ देर बाद जब वह हरकत करने लगा तो उसे पकड़कर एक बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई।

Thursday, 26 September 2024

आजमगढ़/मऊ, जीयनपुर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत 8 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से हुआ था घायल


 आजमगढ़/मऊ, जीयनपुर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत



8 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से हुआ था घायल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़/मऊ जिले के नेवादा गांव के पास लगभग आठ दिन पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान को एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।


 आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मझऊवा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक सोनकर पुत्र लालजी सोनकर 18 सितंबर 2024 को किसी कार्य से बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में वे मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से घायल हो गए थे।


 स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से घायल को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें शहर के लछिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे।

आजमगढ़ जीयनपुर मार्ग दुर्घटना में चाचा, भतीजा की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से घायल बाजार दवा लेने जाते समय हुई दुर्घटना


 आजमगढ़ जीयनपुर मार्ग दुर्घटना में चाचा, भतीजा की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से घायल 



बाजार दवा लेने जाते समय हुई दुर्घटना




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक व एक बच्चे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


 जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर बाजार से आगे दाउदपुर पेट्रोल पंप के समीप बच्चे के इलाज के लिए जाते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चला रहे मुन्ना पुत्र इद्रीश उम्र 22 वर्ष और भतीजे अली असगर उम्र एक वर्ष तीन माह की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठी रुबीना पत्नी अकरम निवासी मनियापार थाना घोसी जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल रुबीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के भाई निसार की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।


 जीयनपुर पुलिस ने चाचा और भतीजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मुन्ना अविवाहित है और अली असगर दो भाइयों में छोटा है। मौत की सूचना पर परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया।

आजमगढ़ पवई प्रसव के दौरान प्रसूता की गई जान परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा, अस्पताल छोड़ भागे कर्मचारी और संचालक


 आजमगढ़ पवई प्रसव के दौरान प्रसूता की गई जान


परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा, अस्पताल छोड़ भागे कर्मचारी और संचालक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की आपरेशन के बाद हालत गंभीर हो गयी, कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मामला बिगड़ता देख अस्पताल संचालक और डाक्टर मौके से फरार हो गये। 


जानकारी के अनुसार सविता पाल उम्र 28 वर्ष पत्नी अजय कुमार पाल निवासी मधवापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई। घर वाले उसे पवई बाजार स्थित उमा अस्पताल में भर्ती कराये। प्रसूता के पति अजय ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने पहले बताया कि प्रसव नार्मल हो जायेगा। कुछ घंटे बीतने के बाद डाक्टर ने कहा कि स्थिति ठीक नहीं है बिना आपरेशन के प्रसव नहीं हो पायेगा। पत्नी का आपरेशन किया गया और एक बच्चा पैदा हुआ। आपरेशन के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी, उसका रक्तस्राव नहीं रूक रहा था। मेरे द्वारा डाक्टर से रेफर करने की बात कही गयी, लेकिन डाक्टर ने कहा घबराने की बात नहीं है अभी कुछ देर में स्थिति नार्मल हो जायेगी। 


बुधवार की देर रात पत्नी ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव को रख कर हंगामा शुरू कर दिया और डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। 


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर घर भेज दिया। मृतका के पति अजय कुमार पाल ने थाने में डाक्टर, अस्पताल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


 इस बावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक डॉ एचएल सरोज ने खुद को अवकाश पर होने की बात बताते हुए कहा कि इस समय कार्यभार डॉ मनोज कुमार देख रहे हैं। डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील परिसर में कर्मचारियों ने फरियादी को दौड़ाकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


 आजमगढ़ निजामाबाद तहसील परिसर में कर्मचारियों ने फरियादी को दौड़ाकर पीटा



वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद तहसील परिसर में तहसील कर्मियों ने एक फरियादी को दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


पड़ताल करने पर पता चला कि पीड़ित व्यक्ति चंद्रशेखर पुत्र खिचडू निजामाबाद क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव का निवासी है। चंद्रशेखर अपनी फरियाद लेकर तहसील परिसर में गया था। किसी बात को लेकर तहसील कर्मी से विवाद हो गया। उसी दौरान तहसील के दो कर्मियों ने लाठी-डंडे से पीड़ित फरियादी को तहसील परिसर में दौड़ाकर पीटा। पिटाई के बाद पीड़ित फरियादी तहसील परिसर से भाग खड़ा हुआ। घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

गाजीपुर/चंदौली क्राइम ब्रांच समेत 19 पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा सीजेएम कोर्ट ने दिया आदेश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


 गाजीपुर/चंदौली क्राइम ब्रांच समेत 19 पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा



सीजेएम कोर्ट ने दिया आदेश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप




उत्तर प्रदेश गाजीपुर/चंदौली, उत्तर प्रदेश में चंदौली क्राइम ब्रांच समेत 19 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है यह आदेश गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट ने दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर 2024 को गाजीपुर के नंदगंज पुलिस को कोर्ट ने सभी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह के 156 (3) के प्रार्थना पत्र पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने मुकदमा दर्ज करने आदेश का दिया है।


अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चंदौली और प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा ने पद का दुरपयोग प्रयोग करके प्रतिमाह नियम विरुद्ध वसूली करने का जिक्र हुआ है। इस वसूली की सूची आवेदक अनिल कुमार सिंह के द्वारा वायरल कर भ्रष्टाचार को उजागर किया गया था। इससे नाराज होकर तत्कालीन एसपी चंदौली ने बीते 28 फरवरी 2021 को कांस्टेबल को बर्खास्त किया था। वहीं भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों में कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं।


आवेदक अनिल कुमार सिंह की भी हत्या करने की नीयत से 5 सितंबर 2021 को उसके ससुराल नंदगंज थाना के बड़हरा गांव पहुंचे थे और अपहरण किया था। अपहरण की सूचना उसकी पुत्री खुशबू ने 112 नंबर पुलिस को दी थी। वायरल वसूली पत्र पर जांच के बाद पुलिस सतर्कता विभाग ने भी अपनी मोहर लगाई थी हालांकि विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


 कोर्ट के आदेश के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा उनमें राजीव कुमार, अजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद कुमार गोंड, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भुल्लन यादव, देवेंद्र कुमार सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्र, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव राय, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनंद सिंह और अजीत कुमार, अमित कुमार का नाम शामिल है।

Wednesday, 25 September 2024

आजमगढ़ कंधरापुर घर के पास नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने शव को ले जाने से किया इनकार, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, 2 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ कंधरापुर घर के पास नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव



परिजनों ने शव को ले जाने से किया इनकार, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे


परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, 2 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में बुधवार की सुबह युवक का साड़ी के सहारे नीम के पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पड़ोसी गांव कम्हेनपुर के प्रधान प्रतिनिधि पर जमीन विवाद को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि और उसकी पत्नी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी 45 वर्षीय दिल बहादुर सिंह की गांव में कीमती जमीन है। उसकी भूमि पर पड़ोसी गांव कम्हेनपुर के प्रधान प्रतिनिधि सहित कुछ लोगों की नजर थी। भूमि को लेकर कई बार विवाद हुआ था। करीब दो साल से विवाद चल रहा है। दिलबहादुर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह ने आरोप लगाया कि कम्हेनपुर गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह भूमि को हड़पना चाहती है। दोनों ने कई बार प्रयास किया है। कई दिन से लोग धमकी दे रहे थे। मंगलवार की रात में भी राजेश सिंह घर आकर जबरदस्ती बैनामा कराने और हत्या करने की धमकी दिए। इसके बाद से दिल बहादुर सिंह मानसिक रूप से परेशान हो गए। रात में वे घर से निकल गए। बुधवार की सुबह घर के पास नीम के पेड़ से साड़ी के सहारे लटकता शव मिला। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।


 कंधरापुर थानाध्यक्ष रूद्रभान पांडेय ने बताया कि दिलबहादुर सिंह की पत्नी की तहरीर पर राजेश सिंह और इनकी पत्नी विभा सिंह निवासी कम्हेनपुर थाना कंधरापुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और शव को ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर और नामजद सभी लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए। 


हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव शर्मा ने परिजनों को समझाने बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा को शांत कराया। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन ने शव का दाह संस्कार करने के लिए ले गए।

जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने हत्या की घटना में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने हत्या की घटना में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




 उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0-356/24 धारा-103(1)/61(2)A B.N.S. थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर में वाछिंत दो अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 


पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामस्वारथ गौतम पुत्र रामसुमेर गौतम निवासी आदमपुर अकबर थाना लाइनबाजार जिला जौनपुर। के घर से मृतका का एक बैग बरामद हुआ तथा अभियुक्त रामस्वारथ गौतम की निशादेही पर मृतका के कपड़े रामस्वारथ गौतम के घर के पास खेत से बरामद हुआ। अभियुक्तगण रामस्वारथ व सतीश सिंह पुत्र इन्द्रपति सिंह नि0 छभवा थाना शाहगंज जिला जौनपुर। उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है। 



नाम पता अभियुक्त- 

1.रामस्वारथ गौतम पुत्र रामसुमेर गौतम निवासी आदमपुर अकबर थाना लाइनबाजार जिला जौनपुर।

2.सतीश सिंह पुत्र इन्द्रपति सिंह नि0 छभवा थाना शाहगंज जिला जौनपुर। 


पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0स0-356/24 धारा-103(1)/61(2)A B.N.S. थाना सरायख्वाजा जौनपुर।


विवरण बरामदगी- 

मृतका का मोबाइल एक, एक मृतका का आधार कार्ड,  मृतका का प्रवेश पत्र हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024, 

शाहू धर्मशाला में  दिनांक 18.09.2024 को रुकने  की रशीद, मृतका के पहनने के कपड़े मय बैग जो अभियुक्त रामस्वारथ गौतम के घर से बरामद हुए है। 


गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.थानाध्यक्ष राजनारायन चौरिसया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

2.हे0का0 अमलेश सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

3.हे0का0 संजय शर्मा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

4.का0 पवन चौहान थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर।

5.का0 आदर्श वर्मा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।



https://youtu.be/nuG2p2Wu-pw?si=V0--qtvJuEvPs-JK

आजमगढ़ पवई किसान नेता ने जानलेवा हमले का लगाया आरोप भाजपा एमएलसी के शामिल होने की कही बात, पुलिस ने एक पक्ष से दर्ज किया मुकदमा स्टे आर्डर के बावजूद जमीन पर कब्जा करने को लेकर बिगड़ा मामला


 आजमगढ़ पवई किसान नेता ने जानलेवा हमले का लगाया आरोप


भाजपा एमएलसी के शामिल होने की कही बात, पुलिस ने एक पक्ष से दर्ज किया मुकदमा


स्टे आर्डर के बावजूद जमीन पर कब्जा करने को लेकर बिगड़ा मामला


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव और उनके भाई अरुण यादव पर जानलेवा हमला हुआ, गंभीर चोटों के चलते पवई स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। किसान नेता राजीव यादव, श्याम सुंदर मौर्या, जंगल देव, राज शेखर और अवधेश यादव ने किसान नेता वीरेंद्र यादव से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।


 पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों का सवाल उठाने की वजह से साजिशन भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर की शह पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कराने की कोशिश की गई। एसडीएम फूलपुर ने नापी करवाकर कब्जे को अवैध बताते हुए खेत में कब्जा करने से रोकने के लिए स्टे आर्डर दिया है।


 किसान नेता ने कहा कि भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर लगातार प्रशासन पर दबाव बनाते रहे। आज सुबह सात बजे के करीब जब फिर से उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की गई तब उन्होंने रोका जिस पर उन्हें रस्सी से बांधकर रॉड से मारा पीटा गया। किसान नेता वीरेंद्र यादव को मारने बदमाश यूपी 45 एपी 6618 नंबर की गाड़ी से आए थे। उनको बचाने आए उनके भाई अरुण यादव को भी गंभीर चोटें आईं। किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष पवई ने कहा कि आप तहरीर बदल दीजिए और हमारे एसआई चंद्रशेखर सिंह से बात कर लीजिए। मैं जब चंद्रशेखर सिंह के पास गया तो उन्होंने कहा कि आपको जो अपहरण कर बंधक बनाया और रॉड से पीटा गया, इस संदर्भ को हटा दीजिए इससे सरकार की बदनामी होगी।


 पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के दबाव के चलते मेरी एफआईआर नहीं दर्ज की गई और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया। किसान नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि उनको जान से मारने की नीयत से किया गया हमला भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर द्वारा जाति हिंसा भड़काने की कोशिश थी। वीरेंद्र यादव ने अपने और अपने परिवार की जान-माल के सुरक्षा की मांग की है।

आजमगढ़ मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा खराब ट्रान्सफार्मरों को समय सीमा के अन्दर बदलना सुनिश्चित किया जाय: मण्डलायुक्त


 आजमगढ़ मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा



खराब ट्रान्सफार्मरों को समय सीमा के अन्दर बदलना सुनिश्चित किया जाय: मण्डलायुक्त


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने बुधवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने विकास कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि खराब ट्रान्सफार्मरों को काफी विलम्ब से बदले जाने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।


 उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि खराब ट्रान्सफार्मरों को समयान्तर्गत अनिवार्य रूप से बदलना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि को निर्देश दिया कि अनुमन्य सुविधायें कृषकों तक पहुंचाने में सुगमता लाई जाय, ताकि किसान अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें।


 श्री चौहान ने डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में तीनों जनपद की फीडिंग को गलत पाते हुए मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ओर ध्यान देकर सही फीडिंग करायें, जिससे वास्तविक उपलब्धि परिलक्षित हो सके। उन्होंने मुख्यमन्त्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में पाया कि इस योजना के तहत जनपद आजमगढ़ में स्वीकृत 7115 आवासों के सापेक्ष 6937 आवास पूर्ण हुए हैं, जो 97.50 प्रतिशत है तथा बलिया में स्वीकृत 2237 के सापेक्ष 2232 पूर्ण हैं जो 99.78 प्रतिशत है। इसी प्रकार मऊ में स्वीकृत 2726 के सापेक्ष 2692 आवास 98.75 प्रतिशत पूर्ण हुए हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित डीडीओ आजमगढ़ को निर्देश दिया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर अवशेष आवासों को शीघ्र पूर्ण करायें।


मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि जनपदों में उपलब्ध एम्बूलेंस 102 व 108 के संचालन की नियमित रूप से चेकिंग करायें। उन्होंने कहा कि कतिपय स्थानों पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होने के तथ्य को गंभीरता से लिया जाय तथा इस ओर सतर्क निगाह रखी जाये। मण्डल के जनपदों में एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) के कार्यों के सम्बन्ध में अपर निदेशक, स्वास्थ्य ने बताया कि आजमगढ़ में 5, बलिया में 4 एवं मऊ में 2 एमएमयू कार्यरत हैं, जिनके द्वारा आजमगढ़ में 7360, बलिया में 5824 एवं मऊ में 2531 ओपीडी मरीज देखे गये तथा दवाईयॉं वितरित की गयी।


 मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मत्स्य पालन को एनआरएलएम से जोड़ने हेतु समूहों को प्रेरित करने पर जोर देते हुए तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद आजमगढ़ में 47.42 प्रतिशत, बलिया में 52.56 प्रतिशत एवं मऊ मे 37.71 प्रतिशत परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मऊ को इस ओर ध्यान देकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।


 मण्डलायुक्त श्री चौहान ने आईजीआरएस सन्दर्भों के सम्बन्ध में समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी सन्दर्भ लम्बित हैं उसे तत्काल पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करायें। इसके अलावा असन्तुष्ट फीडबैक प्राप्त सन्दर्भों पर भी त्वरित कार्यवाही की जाय। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-न्यायिक शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, वन संरक्षक डा.बीसी ब्रम्हा, मुख्य अभियन्ता, लोनिवि योगेन्द्र सिंह, डीडीओ आजमगढ़ संजय कुमार सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 नीरज श्रीवास्तव, उप निदेशक, मत्स्य डा0 आर0के0 गौड़, उप निदेशक, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ पवई अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार 9 मोटर साइकिल, 2 कटी हुई मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर बेंच देते थे मोटर साइकिल


 आजमगढ़ पवई अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार



9 मोटर साइकिल, 2 कटी हुई मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद


फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर बेंच देते थे मोटर साइकिल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की पवई थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अर्न्तजनपदीय चोर व उसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नौ मोटर साइकिल व दो मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद किये हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे मोटर साइकिलों में कूट रचित तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का भी काम करते थे।


एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा अलीनगर तिराहे पर 24 सितम्बर 2024 को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कलान की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराकर गाड़ी घुमाकर पुन: कलान की तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। वाहन के कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका तथा वाहन स्वामी का नाम पता भी नहीं बता सका।


 मोटर साइकिल पर लगे नं0 प्लेट UP 45 Q 0603 को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम चित्रांगदा सिंह पत्नी वंशराज सिंह निवासी गोविन्दपुर राजेपुर कोपा जलालपुर अम्बेडकरनगर पाया गया तथा मोटर साइकिल के चेचिस नं0- को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम विजय कुमार उपाध्याय पुत्र कुलश्रेष्ठ उपाध्याय निवासी सौरिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नं0 व चेचिस नं0 में भिन्नता पाये जाने के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताया कि उसने यह मोटर साइकिल लगभग एक माह पूर्व शाहगंज तहसील से चोरी किया था तथा लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी तरीके से मूल्यवान नम्बर प्लेट का कूटरचना करके दूसरा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जा रहा था।


 अभियुक्त ने बताया कि वह मोटर साइकिल चोरी करके पवई शीतला माता मन्दिर के पीछे अभियुक्त रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई की कबाड़ की दुकान पर पाँच हजार रुपये में बेचता है।

अभियुक्त ने बताया कि उसने लगभग दो माह पूर्व 01 स्प्लेंडर प्लस व 01 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल शाहगंज रेलवे स्टेशन से, 01 हिरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल शाहगंज अस्पताल से, 01 हीरो सुपर स्प्लेंडर व 01 हीरो  होण्डा सीडी डिलक्स मोटर साइकिल शाहगंज तहसील से, 01 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो माहुल से (लगभग 01 वर्ष पूर्व), 01 स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कादीपुर तहसील (लगभग दो माह पूर्व) से, 01 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल जलालपुर से, 01 हिरो स्प्लेंडर प्रो मोटर साइकिल जलालपुर सब्जीमण्डी से व 01 मोटर साइकिल कादीपुर तहसील से चोरी करके रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को बेचा है।


अभियुक्त राजेन्द्र राजभर की निशादेही पर रामबेचन बिन्द की दुकान के बेसमेन्ट से 08 मोटर साइकिल तथा 02 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया,  रिम, टंकी, सीट, डिग्गी, 02 हेड लाइट आदि)  बरामद कर दोनो अभियुक्तों को समय करीब 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया। 


बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पवई पर अभियुक्तों 1. राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व 2. रामबेचन बिन्द पुत्र  ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। 


गिरफ्तार अभियुक्त 

1. राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर।

 2. रामबेचन बिन्द पुत्र  ठाकुरदीन बिन्द निवासी ग्राम दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़।


बरामदगी

 09 साइकिल व 02 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया,  रिम, टंकी, सीट, डीग्गी, 02 हेड लाइट आदि)


पंजीकृत अभियोग

 मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 317(2), 317(4), 317(5),  318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना पवई आजमगढ़।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 


अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष पवई जनपद आजमगढ़

चंद्रशेखर सिंह व0उ0नि0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

 बृजेश सरोज का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

कुलदीप वर्मा का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

 अशफाक अंसारी का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

रजनीश शुक्ला का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

विरेन्द्र यादव का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़।



https://youtu.be/QbUyLtJ16bM?si=QnuDYcYlOtr25tNq

अमेठी/उन्नाव अनुज प्रताप सिंह को लेकर नया खुलासा एनकाउंटर से पहले ही परिवार ने कर दिया था ये काम, पिता ने कही ये बात


 अमेठी/उन्नाव अनुज प्रताप सिंह को लेकर नया खुलासा



एनकाउंटर से पहले ही परिवार ने कर दिया था ये काम, पिता ने कही ये बात



उत्तर प्रदेश अमेठी/उन्नाव में एनकाउंटर में मारे गए अमेठी के अनुज प्रताप सिंह को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अनुज का नाम सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड में आने के बाद से परिजनों ने भी उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। उसके पिता ने अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उसके बेदखल किए जाने की प्रकाशित सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हालांकि न्यूज़9यू0पी0 वायरल बेदखली सूचना की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल विपिन व विनय के संपर्क में आने के बाद अनुज प्रताप सिंह ने अपराध का रास्ता अख्तियार कर लिया था।


 गुजरात के सूरत में वारदात को अंजाम देकर जेल जाने के बाद से उसके आचरण में बड़ा बदलाव आया था। सूत्रों का दावा है कि अपराध जगत में आने के बाद अनुज प्रताप के व्यवहार में बदलाव आया था। सुल्तानपुर डकैती कांड में नाम आने के बाद शायद परिजनों ने भी समझ लिया था कि अनुज अब जरायम की दुनिया से वापस नहीं आएगा। इस घटना के बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इन सभी गतिविधियों को देखकर अनुज को उसके पिता ने अपनी संपत्ति से बेदखल कर उससे दूरी बना ली थी। बेदखल करने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल सूचना में घोषणा करने वाले का नाम धर्मराज सिंह निवासी जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी प्रकाशित है। सूचना में दावा किया गया है कि अनुज प्रताप सिंह आवारा किस्म का है। जिसका चाल-चलन ठीक नहीं हैं। वह पिता से मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। इस बारे में अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने पहले तो अनुज को बेदखल करने की बात से इन्कार किया, लेकिन जब प्रकाशित सूचना का जिक्र हुआ तो बोले, जिस दिन एनकाउंटर हुआ था, उसी दिन उसे बेदखल करके आए थे।


 उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल तो उठाए, लेकिन कहा कि अब मेरा बेटा चला गया, हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। बेटे के एनकाउंटर को लेकर धर्मराज सिंह ने कहा कि सरकार जो चाहती थी। वह हो गया। बोले, तकलीफ सिर्फ इस बात कि है कि एक मुकदमा था, कम से कम सरकार को एक मौका तो देना चाहिए थे सुधरने का। 35-40 मुकदमे वाले घूम रहे हैं। मोहनगंज थाने में अभी तक अनुज के खिलाफ 107/16 तक का एक मामला भी नहीं है। बस इसी बात का दुख है कि सरकार को एक मौका देना चाहिए था।

https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_5.html


https://www.news9up.com/2024/08/blog-post_96.html


https://www.news9up.com/2024/09/blog-post_92.html

Tuesday, 24 September 2024

जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश जौनपुर थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम के मु0अ0सं0- 286/24 धारा 103, 3(5) बी0एन0एस0 व 4/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त आशीष चौहान उर्फ सिघडू पुत्र अरविन्द चौहान निवासी संघईपुर थाना जलालपुर जौनपुर को सिरकोनी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू बरामद किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तार अभियुक्त-

1. आशीष चौहान उर्फ सिघडू पुत्र अरविन्द चौहान निवासी संघईपुर थाना जलालपुर जौनपुर।

बरामदगी--  

1. एक चाकू (आलाकत्ल)।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–

1.  प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।

2.  हे0का0 पियुष सिंह, का0 सुरेश सिंह, का0 ओमप्रकाश यादव थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।

आजमगढ़ अब नर्सिंग अधिकारी के नाम से जानी जायेंगी स्टाप नर्सें अधिकारी में सिर्फ अधिकार ही नहीं मिलता बल्कि कर्तव्य का बोध भी होता है-विनय कुमार सिंह, सीएमएस


 आजमगढ़ अब नर्सिंग अधिकारी के नाम से जानी जायेंगी स्टाप नर्सें



अधिकारी में सिर्फ अधिकार ही नहीं मिलता बल्कि कर्तव्य का बोध भी होता है-विनय कुमार सिंह, सीएमएस



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अस्पतालों में लगातार 24 घंटे सेवा दे रही स्वास्थ्य कर्मियों में शामिल स्टाफ नर्स जिन्हे स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है अब वह एक नए पदनाम से जानी जाएगी।


 शासन से मंजूरी मिलने के बाद स्टाफ नर्सो को उनकी वरीयता के हिसाब से अब नर्सिंग अधिकारी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक व मुख्य नर्सिंग अधिकारी के नाम से जाना जाएगा। नए पद नाम मिलने से आजमगढ़ शहर के मातबरगंज स्थित जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने सभी नर्सिंग स्टाफों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सभी नर्सिंग स्टाफों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस मौके पर सीएमएस डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा लगता है कि हमारे नाम के आगे आफिसर लग जाए लेकिन उसके साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। क्योंकि हमें रिस्पांसिबल बनाया जाता है। 



अधिकारी में सिर्फ अधिकार ही नहीं मिलता बल्कि कर्तव्य का बोध भी होता है तो फिर हम अपने कर्तव्यों से भाग नहीं सकते। इस मौके पर शकुंतला, श्वेता, स्नेहलता, छाया, पूनम, तेतरी, ममता, सविता, तारा, सोनी, आशा यादव, आशा, वंदना, राजोति सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

गाजीपुर एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर आरपीएफ के 2 सिपाहियों की हत्या में था वांछित यूपी एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली


 गाजीपुर एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर



आरपीएफ के 2 सिपाहियों की हत्या में था वांछित


यूपी एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली



उत्तर प्रदेश गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।


बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में गत 19 अगस्त की रात आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान और प्रमोद कुमार शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस पर अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के बदमाशों ने दोनों सिपाहियो को वीभत्स तरीके से मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। इसके चलते दोनों आरक्षियों की मौत हो गई थी।


इस मामले में छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू का नाम प्रकाश में आया था। जाहिद की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मोहम्मद जाहिद के खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के आरोपों में कई मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।


एसटीएफ की नोएडा यूनिट के अफसरों ने बताया कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र में मोहम्मद जाहिद के आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जिला पुलिस के साथ उसकी घेराबंदी की गई तो वह फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


एसपी डॉ0 ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, जिनका उपचार सीएचसी सेवराई में हो रहा है। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ में ढेर बदमाश आरपीएफ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी था, जिसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह आज बिहार शराब तस्करी के लिए आया था। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। बदमाश के छाती में गोली लगी है।



https://youtu.be/oUac5ay0ViQ?si=-ASOf7QhKsk1b5z-

Monday, 23 September 2024

आजमगढ़ दीदारगंज अमर शहीद रामाश्रय यादव की मनाई गई 32वीं पुण्यतिथि


 आजमगढ़ दीदारगंज अमर शहीद रामाश्रय यादव की मनाई गई 32वीं पुण्यतिथि 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में अमर शहीद रामाश्रय यादव की 32वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। बताते चले कि1992में नैनीताल के बाजपुर में 23 सितम्बर को देश की रक्षा करते समय आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग के फटनें से गस्त के दौरान उनकी जिप्सी गाङी के परखचे उड़ गए, और उसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामाश्रय यादव और उनके साथी हमराहियों की मौत हो गई। 


अमर शहीद रामाश्रय यादव फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वां गांव निवासी रामकेवल यादव के बड़े पुत्र थे। इस अवसर पर पौध रोपड़ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार संजय पांडेय "सरस" ने किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को राजेश यादव द्वारा बुके एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक कमलाकांत राजभर , हरिप्रसाद दूबे, राम अचल यादव, रामनयन, अजय यादव, डाॅ राजेश रंजन यादव, क्रांती सिंह, अनिल नारायण सिंह, महेंद्र दूबे  ,अभिमन्यु यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव कि रिपोर्ट।

आजमगढ़ दीक्षान्त समारोह में बेटियों ने लहराया परचम 83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं-आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल


 आजमगढ़ दीक्षान्त समारोह में बेटियों ने लहराया परचम


83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें


आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं-आनन्दी बेन पटेल, राज्यपाल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा शोभा यात्रा प्रारम्भ कर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत व विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति की गयी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ की भूमि गौरवशाली एवं पवित्र है। उन्होने दुवार्सा, दत्तात्रेय आदि ऋषियों को नमन किया। महाराजा सुहेलदेव को स्मरण करते हुए उन्हें भी नमन किया। उन्होने कहा कि आज छात्र-छात्राओं को जो मेडल मिला है, उसमें 75 प्रतिशत छात्राएं हैं। एक समय था जब बेटियों को पढ़ने के लिए परिश्रम करना पड़ता था, इसमें आज भी बहुत सुधार नहीं हुआ है, आज बेटियां अपनी मेहनत से बहुत आगे बढ़ रही हैं।


 उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्रा लोन को दोगुना करके अब 20 लाख रू0 कर दिया है। उन्होने कहा कि युवा वर्ग नौकरियों पर आश्रित न रहकर ऋण लेकर अपना रोजगार प्रारम्भ करें एवं अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार से जोड़ें। राज्यपाल ने वर्ष 2023-24 हेतु कला वर्ग के एमए/बीए, विज्ञान वर्ग के एमएससी/बीएससी, वाणिज्य वर्ग के एमकॉम/बीकॉम/बीबीए, लॉ के एलएलएम/एलएलबी, शिक्षा के एमएड/बीएड/बीपीएड, कृषि के एमएससी एजी के कुल 83 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया, जिसमें 18 कुलाधिपति सम्मान और 65 कुलपति सम्मान, गोल्ड मेडल पाने वालों में 17 छात्र और 66 छात्रायें, कुलगीत लिखने वाले प्रोफेसर जगदम्बा दूबे को महाहिम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही आंगनबाडी के 24 बच्चे, 5 प्रधानाध्यापक, 8 अध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर कुलाधिपति ने सम्मानित किया। मऊ जनपद से पधारे 5 किट धारकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 


पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राघवेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के लिए कुलपति के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री प्रदेश सरकार ने प्रथम दीक्षांत की बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शिलान्यास से लेकर उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जनपद के ख्याति साहित्यकारों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रति अपने विचार का उल्लेख करते हुए कुलाधिपति को अवगत कराया कि 83 गोल्ड मेडल में 75 प्रतिशत बेटियां हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ व मऊ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रो0 गीता सिंह, डॉ प्रवेश सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 पी0सी0 श्रीवास्तव, डॉ0 अरुण सिंह, डॉ0 राजेश यादव, ले0 चंदन कुमार, अवनीश राय, दुर्गेश सिंह तथा डॉ0 धर्मेंद्र प्रताप यादव के साथ-साथ विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ईश्वर चंद्र त्रिपाठी एवं अनुभा श्रीवास्तव ने किया।