Saturday, 24 August 2024

आजमगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ट्रेनों में दिखी सतर्क यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे पुलिसकर्मी


 आजमगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ट्रेनों में दिखी सतर्क


यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे पुलिसकर्मी




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम पुरी तरह से सजग व सतर्क नजर आयी। स्पेशल विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गस्त करती रही। इस दौरान संदिग्ध यात्रियों से पुलिस के जवानों ने पूछताछ की और संतोष जनक उत्तर मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस भर्ती परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 05176/05177 तथा 05186 से आने व जाने वाले परीक्षार्थीयो की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय, जीआरपी थानाध्यक्ष बी.बी राजभर ने संयुक्त टीम के साथ रेलवे स्टेशन आजमगढ़ के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देंजर चेकिंग व गस्त किया गया। यात्रियों को उनके यात्रा के दौरान उन्हे सुरक्षा व्यवस्था के लिए टोल फ्री नंबर बताकर जागरूक किया गया। संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक संजय शुक्ला, लोकनाथ गुप्ता, अग्निदेव तिवारी, विक्रम, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, सिपाही राज रतन कुमार, राजेश कुमार आदि रहें।

No comments:

Post a Comment