Sunday, 25 August 2024

अम्बेडकरनगर घूसखोर लेखपाल दिखाने लगा 'पहलवानी' एंटी करप्शन टीम से पटका-पटकी, वीडियो वायरल अंततः एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उक्त लेखपाल पर काबू पाते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया।


 अम्बेडकरनगर घूसखोर लेखपाल दिखाने लगा 'पहलवानी' एंटी करप्शन टीम से पटका-पटकी, वीडियो वायरल



अंततः एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उक्त लेखपाल पर काबू पाते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया।



उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में एक लेखपाल घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया तो बचने के लिए पहले तो भागा फिर अचानक 'पहलवानी' दिखाने लगा। गिरफ्तार होने से पहले उसने एंटी करप्शन टीम के साथ जमकर पटका-पटकी की। पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अम्बेडकरनगर में एंटी करप्शन ने पहले भी कई कार्रवाईयां की हैं। कई लोग रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।


घूसखोरी का एक नया मामला फिर सामने आया है। शनिवार को एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने भीटी तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल जमीन पैमाइश के लिए पैसा न मिलने पर लगातार हीलाहवाली कर रहा था। लेखपाल को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन टीम ने महरुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


 सुलतानपुर जनपद के सैदपुर थाना दोस्तपुर निवासी संदीप कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव ने महरुआ थाना क्षेत्र के खंड़हरा में एक जमीन का बैनामा लिया था। जब वह उस पर निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे थे तो उसी समय बगल के खातेदारों ने पहले पैमाइश करने की बात करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया, इसके बाद संदीप ने उपजिलाधिकारी भीटी से मुलाकात कर जमीन पैमाइश के लिए आदेश करवा लिया।


 एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष महरुआ और हल्का लेखपाल को मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश करने का आदेश जुलाई माह में ही दिया था। आरोप है कि लेखपाल बिना पैसा लिए पैमाईश करने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद पीड़ित संदीप यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यमणि यादव के माध्यम से इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से करते हुए लेखपाल को ट्रैप करने की मांग की। 


लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन अयोध्या यूनिट की टीम ने निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में जाल बिछाया और पीड़ित संदीप यादव के माध्यम से पैसा दिलवाया। खंड़हरा के पास एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लेखपाल ने पकड़े जाने के बाद भागने का प्रयास किया लेकिन एंटी करप्शन के सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बचने के लिए लेखपाल पटका-पटकी पर उतर आया। उसने काफी जोर लगाया लेकिन अंततः एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उस पर काबू पाते हुए गिरफ्तार कर ही लिया।

No comments:

Post a Comment