आजमगढ़ मेंहनगर लेखपाल और दो लाभार्थी के विरुद्ध मुकदम दर्ज
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर तहसील के अभिलेख में हुई हेराफेरी के मामले में राजस्व अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल और दो लाभार्थी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज होने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। मेंहनगर तहसील के राजस्व निरीक्षक दीनानाथ ने आरोप लगाया था कि तहसीलदार के आदेश पर कटाई गांव के अभिलेखों की जांच की गई। खतौनी 1421-1426 फसली खाता संख्या 365 में अराजी नंबर 465, रकबा 00320 हेक्टयर को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश पर आबादी के खाता में दर्ज कर दिया था। इसे निरस्त करने का आदेश 26 फरवरी 2024 को दिया गया था। लेखपाल रमेश कुमार, दो लाभ लेने वाले कटाई गांव निवासी कन्हैया और श्रीनाथ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश हुआ था।
एसडीएम न्यायिक सदर और तहसीलदार मेंहनगर के आदेश के अनुपालन में कानूनगो ने तहरीर दी थी। पुलिस ने लेखपाल रमेश कुमार, लाभ लेने वाले कन्हैया और श्रीनाथ निवासी कटाई थाना मेंहनगर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मेंहनगर संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील के जांच आख्या के पश्चात राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
No comments:
Post a Comment