Tuesday, 2 July 2024

आजमगढ़ बरदह ट्रेलर की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र सहित 2 घायल रिश्तेदारी से वापस लौटते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ बरदह ट्रेलर की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र सहित 2 घायल


रिश्तेदारी से वापस लौटते समय हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना के जिवली बाजार बाई पास मोड़ पर सोमवार की रात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार रसूलतुंगी दुबरा निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार की मौत हाे गई। इस हादसे में मृतक के पुत्र समेत दो घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


 चालक ट्रेलर लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हेलमेट न लगाना बृजेश की मौत का कारण बना।बरदह थाना के रसूलतुंगी दुबरा निवासी बृजेश कुमार अपने पुत्र प्रिंस कुमार व साढू रामधीन राम निवासी अजाउर थाना बरदह के साथ अपने ससुराल जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मगरावा गांव तेरही कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। तीनों एक ही बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी बीच जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर जिवली बाजार बाई पास पर जौनपुर की तरफ से तेज गति की ट्रेलर की चपेट में बाइक आ गई। इस हादसे में बाइक चालक बृजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। पुत्र प्रिंस व रामधनी को हल्की चोट आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पत्नी विमलेश देवी ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर की तलाश की जा रही है। मृतक चार भाई में बड़ा था। वह पेंटर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी विमलेश देवी, मां दुईजा देवी पुत्र प्रिंस, पुत्री शालू व साक्षी का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment