आजमगढ़ शहर कोतवाली भाजपा नेता ने शहर कोतवाल पर लगाया गंभीर आरोप।
कहा छवि को धूमिल करने के लिए दर्ज किया गया मुकदमा।
सारे आरोप बेबुनियाद, भाजपा नेता पर अन्य जनपदों में भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के कई मुकदमे-शहर कोतवाल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ को दिये गये प्रार्थना पत्र में श्यामसुन्दर चौहान पुत्र रामधारी चौहान सकिन मौजा-शेखपुरा, पोस्ट-बद्दोपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने बताया कि वह एक राजनितिक व्यक्ति है तथा भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य है, व अखिल भारतीय चौहान महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। राजनितिक व्यक्ति होने के कारण कुछ लोग उसके विरोध में भी रहते हैं।
नगर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय द्वारा कहीं बाहर जाने के लिए मेरे भाई से गाड़ी की माँग की गई। मेरे भाई द्वारा गाड़ी न देने पर प्रभारी निरीक्षक काफी नाराज हो गये व भाई को आगे देख लेने की धमकी दिये। इतना ही मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के मकसद से राजनीतिक प्रतिद्धन्दियों से मिलकर तरह-तरह के बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाई सौरभ चौहान की सास को सर्वाइकल प्राब्लम थी जिसका इलाज चल रहा था मेरे घर परिवारजनों से मिलने के लिए आने-जाने वाले दरबारी यादव ने एक तांत्रिक के बारे में बताया गया और उसको मेरे घर लेकर आया और बताया कि सौरभ चौहान की सास को दिखा दीजिए यदि कोई ऊपरी चक्कर होगा तो ठीक हो जायेगा।
पूजा-पाठ के नाम पर दरबारी व तांत्रिक गौरीशंकर ने 2 लाख 15 हजार रूपये ले लिए। बीमारी ठीक न होने पर मेरे भाई द्वारा अपनी सास को बनारस दिखाया गया तो पता चला कि उनको बेस्ट कैंसर है। उसके बाद रूपये को वापस करने के बावत उक्त तांत्रिक से बात की गयी तो तांत्रिक ने भद्दी-भद्दी गालियों देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। मेरे व भाई द्वारा उक्त तांत्रिक के विरूद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दिया गया लेकिन तांत्रिक के विरूद्ध अभी तक न कोई जाँच की गयी न ही कोई कार्यवाही की गई।
इस दौरान मेरे विरोधियों से मिलकर 18 मई को करीब 2.30 बजे प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली शशिमौली पाण्डेय द्वारा मेरे घर आकर मेरी मां को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा गया कि मनोज चौहान को अपनी जमीन से रास्ता दें दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर फंसा दूंगा। प्रभारी निरीक्षक की सह पर करीब आधा दर्जन मनबढ़ लोग मेरी मां को मारने लगे। इस घटना की सूचना शहर कोतवाली में देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस बावत जब मेरे द्वारा न्यायालय का सहारा लिया गया तो नगर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मनगढ़न्त तरीके से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
इस बावत नगर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं, भाजपा नेता के ऊपर पहले से ही 6 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं जिसमें 3 आजमगढ़, 2 बलिया और एक बनारस में दर्ज है।
No comments:
Post a Comment