Wednesday, 12 June 2024

इटावा, करहल से इस्तीफा देंगे अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिया ये बयान


 इटावा, करहल से इस्तीफा देंगे अखिलेश यादव



नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिया ये बयान



उत्तर प्रदेश इटावा जिले में सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। इसमें कहा कि करहल के कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलकर यह निर्णय लिया है कि करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर सदन में जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए भी सदन शुरू होते ही संघर्ष शुरू किया जाएगा।


 उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। कहां इसी तरह हम सभी दलित पिछड़े, कमजोर, आदिवासी सभी को साथ लेकर संघर्ष करते रहेंगे। भाजपा सरकार के भर्तियां निकलने के सवाल पर कहा कि यह तो अच्छी बात है। सरकार को जल्दी अग्निवीरों को परमानेंट करने का निर्णय भी लेना पड़ेगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय भी जल्दी आ जाएगा। ऐसा नेता चुना जाएगा, जिससे पार्टी का वोट बढ़े और पार्टी मजबूत हो।

No comments:

Post a Comment