Monday, 3 June 2024

आजमगढ़ वोटों की हिफाजत के लिए कमर कसकर रहें तैयार-धर्मेन्द्र यादव सपा प्रत्याशी ने कहा कल आयोग जनता का पोल, बनेगी इण्डिया गठबन्धन की सरकार


 आजमगढ़ वोटों की हिफाजत के लिए कमर कसकर रहें तैयार-धर्मेन्द्र यादव


सपा प्रत्याशी ने कहा कल आयोग जनता का पोल, बनेगी इण्डिया गठबन्धन की सरकार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी लोकसभा आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथियों से बात करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव आयोग कुल पड़े मतों की संख्या को सार्वजनिक नहीं किया, जिला निर्वाचन अधिकारी से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मतगणना में पारदर्शिता बरतने की मांग की तथा आपत्तियों का तत्काल निस्तारण करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देशभर में भ्रामक एग्जिट पोल के माध्यम से इंडिया गठबंधन के मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हम मतगणना को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि हमें व्यवस्था पर विश्वास नहीं है। चुनाव आयोग पूरी तरह से दबाव में है। चुनाव आयोग से यही अपील है कि कल मतगणना में कोई व्यवधान न हो इसके लिए जो चुनाव को लेकर गाइड लाइन है उसका निष्पक्षता के साथ ईमानदारी पूर्वक पालन किया जाय। 


कल जनता का पोल सामने आयेगा और इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते हैं देश के युवाओं को पेपर लीक से अग्निवीर से बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा, जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। देश और प्रदेश की जनता को तमाम दुश्वारियां से निजात मिलेगी। चुनाव में अपना आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मतगणना में जिन कार्यकर्ता साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनसे मतगणना में विशेष सावधानी बरतने की अपील किया। उन्होंने कहा कि वोटों की हिफाजत के लिए कमर कसकर तैयार रहने की जरूरत है। 


धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि अन्य राष्ट्रों की तरह भाजपा सरकार का अगला कदम मीडिया को बैन करने का था लेकिन जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आ गई। प्रेस के साथियों से उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभाने का भी आवाहन किया। उक्त अवसर पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, संग्राम यादव, एचएन पटेल, नफीस अहमद, पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, रामदुलार राजभर, पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, वीरेंद्र यादव, विवेक सिंह, दीपचंद विशारद, राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment