आजमगढ़ शहर कोतवाली हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे
घर में घुसकर भाई-बहन पर झोंका था फायर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ छत के रास्ते घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या के इरादे से फायरिंग कर भागे हिस्ट्रीशीटर को शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात स्थानीय हरैया गांव के समीप धर दबोचा। हरैया गांव निवासी महिला का आरोप है कि बीते 24 मई 2024 को वह लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने गई थी।
घर पर उसके पुत्र माधव मिश्रा एवं पुत्री वैष्णवी दोनों मौजूद थे। उसी दिन रात में गांव के ही निवासी एवं हिस्ट्रीशीटर पियूष उपाध्याय छत के रास्ते घर में घुसकर दोनों भाई बहन पर हत्या के इरादे से असलहे से फायर झोंक दिया। दोनों के शोर मचाने पर उक्त अपराधी जान-माल की धमकी देते हुए मकान की बाउंड्री कूदकर भाग निकला।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ हत्या प्रयास का अभियोग दर्ज कर लिया। रविवार की रात आरोपित पियूष अपने गांव स्थित पुलिया के समीप पुलिस के हाथ लग गया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार पियूष के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment