आजमगढ सरायमीर से गायब 4 किशोरियां अयोध्या से बरामद
एक दिन पूर्व बिना बताए ही एक साथ घर से निकल गईं थीं किशोरियां
उत्तर प्रदेश आजमगढ सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब सभी चारों किशोरियां अयोध्या स्थित राम मंदिर के समीप बिरला धर्मशाला के पास से बरामद कर ली गईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके लिए पांच टीमें गठित की गईं थीं। 11 जून 2024 को चारों किशोरियां घर से बिना बताए कहीं लापता हो गईं। काफी खोज-बीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दिए। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गंभीरता से लेते हुए पांच टीमें गठित कीं।
प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, द्वितीय टीम एसआई देवचरन यादव, तृतीय टीम एसआई राजकुमार यादव, चतुर्थ टीम उप निरीक्षक एसआई वासुदेव साहनी व पंचम टीम एसआई अभिषेक सिंह एवं एसआई पंकज यादव के नेतृत्व में अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा पांचों टीमों की मानिटरिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय पुलिस टीमों एवं स्वजन से मोबाइल से पल-पल की खबर ले रहे थे।
अयोध्या रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल के लिए निकली द्वितीय टीम एसआई देवचरन यादव, हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता, महिला कांस्टेबल प्रीति तिवारी ने मंगलवार को रात्रि में ही चारों गायब लड़कियों को जनपद अयोध्या स्थित राम मंदिर के समीप बिरला धर्मशाला के पास से बरामद कर लिया। किशोरियों का कहना है कि वह खुद ही घूमने के उद्देश्य से घर से निकलीं और वहां पहुंच गईं।
No comments:
Post a Comment