आजमगढ़ जहानागंज पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली
लूट के 75 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के खुदवल गांव के पास बुधवार की रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके पास से लूट के 75 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता के अनुसार 02 जून 2024 को प्रशान्त पाण्डेय उर्फ राकू पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ग्राम बछवल थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज पर शिकायत की गयी कि वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र है। चक्रपानपुर बाजार में निधी पुस्तक भण्डार के नाम से उसकी दुकान है। वह अपनी दुकान बन्द करके एकौना-हैदराबाद (सिसवा) रोड से घर जा रहा था कि कब्रिस्तान के पास तीन लड़कों ने रोका और असलहा सटाकर मोबाइल, गाड़ी की चाभी व बैग छिन लिया। जिसमें करीब 3 लाख रुपये नकद, 2 डिवाइस मशीन, 1 ए0टी0एम0 डिवाइस रजिस्टर, ड्रेस और बैंक के कुछ कागजात थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
बीती रात गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट की घटना में शामिल बदमाशों की डीहा चक्रपानपुर मार्ग पर घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाशों में विशाल यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राजदेव यादव निवासी सिसवां बछवल थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, आकाश शर्मा उर्फ आर्यन उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मटियवना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ शामिल हैं। जिन्हे समय करीब रात मे 01.50 बजे हिरासत में लेकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनके कब्जे से लूट के 75 हजार रुपये, दो तमंचा, कारतूस, बाइक आदि बरामद हुआ है।
No comments:
Post a Comment