Wednesday, 5 June 2024

आजमगढ़ सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के एन0सी0सी0 शिविर में हुआ वृक्षारोपण और पर्यावरण संगोष्ठी 99 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 के कैडेट आजीवन बनेंगे पर्यावरण के प्रहरी-कैम्प कमाण्डेन्ट


 आजमगढ़ सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के एन0सी0सी0 शिविर में हुआ वृक्षारोपण और पर्यावरण संगोष्ठी



99 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 के कैडेट आजीवन बनेंगे पर्यावरण के प्रहरी-कैम्प कमाण्डेन्ट



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, घोरठ में चल रहे 99 यू पी बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर,सी ए टी सी-312 के अंतिम दिन,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग आज़मगढ़ से आये हुये ए0 सी0 एफ0 नवीन वर्मा,जिला परियोजना अधिकारी, प्रखर त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर लक्ष्मी सोनकर व अन्य ने कैडेटों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार से बताया।


 कैम्प कमाण्डेन्ट ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग के इस संकटकाल में एन सी सी के अनुशासित और समर्पित युवा उम्मीद की किरण है जो न केवल वृक्षारोपण अपितु पर्यावरण संरक्षण के प्रत्येक पहलुओं के सशक्त संदेशवाहक बनेंगे अपितु पर्यावरण की रक्षा के सजग चौकीदार बनकर भावी पीढ़ी के लिए सुन्दर और हरी भरी धरती की संकल्पना को साकार करेंगे,एन सी सी के अनुशासित और समर्पित युवा पर्यावरण के सजग प्रहरी है और इनकी बड़ी भूमिका है। 


सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र यादव की उपस्थिति में बटालियन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ शिविर के प्रतिभागी कैडेटों ने कैंपस में कदम्ब,चितवन,नीम तथा अन्य पर्यावरण के अनुकूल पौधों के साथ वृहद पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,पी आई स्टॉफ, कैडेट्स और सर्वाेदय पब्लिक स्कूल का स्टाफ भी सक्रिय रूप में उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment