Friday, 17 May 2024

जौनपुर बदले सियाशी घटनाक्रम पर खुलकर बोले बाहुबली धनन्जय सिंह सपा, बसपा और भाजपा को लेकर कही बड़ी बात


 जौनपुर बदले सियाशी घटनाक्रम पर खुलकर बोले बाहुबली धनन्जय सिंह


सपा, बसपा और भाजपा को लेकर कही बड़ी बात



उत्तर प्रदेश जौनपुर लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक नाटकीय घटनाक्रम में उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी का बहुजन समाज पार्टी से टिकट कट गया जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया है. माना जा रहा है कि उनकी पत्नी जल्द ही भाजपा में शामिल भी हो सकती हैं. जौनपुर में अचानक बदले इस सियासी घटनाक्रम के बाद आरोप लग रहे हैं कि धनंजय सिंह डर गए हैं? इन तमाम बातों पर धनंजय सिंह खुलकर बात किए है. एक टीवी चैनल को साक्षात्कार में धनंजय सिंह ने सपा, बसपा और बीजेपी सरकारों को लेकर बात की और बताया कि किस तरह से वो हमेशा सत्ता विरोध में रहे. उन्होंने कहा कि मैं सबके खिलाफ लड़ा हूँ। 


धनंजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में डरने जैसी कोई बात नहीं होती, विपक्ष के लोग जो इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें हमारे आधार और जनाधार का पता होना चाहिए. हमारे सामने सपा और बसपा दोनों की जमानत जब्त हो जाती है. वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर वो चुनाव लड़ते तो बीजेपी भी हार जाती. अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर कहा- जनता के लिए लड़ेंगे तो मुकदमे में भी होंगे. इंटरव्यू के दौरान धनंजय सिंह ने बताया कि छात्र जीवन में उन पर 10-15 मुकदमे दर्ज किए गए थे। साल 2002 में यूपी में बीजेपी की सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार निर्दल विधायक बने थे तो उन्होंने बीजेपी सरकार का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें एक साल जेल में भी रहना पड़ा. उस समय भी उन पर 12-13 मुकदमे लगाए गए थे।


 धनंजय सिंह ने बसपा सरकार का भी जिक्र किया और बताया कि जब वो सांसद बने तो उन्होंने बसपा का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें जौनपुर जाने से रोक दिया गया था. साथियों ने भी कहा जौनपुर मत जाओ नहीं तो गिरफ्तार हो जाओगे. लेकिन, मैं गया और सभा को भी संबोधित किया. धनजंय सिंह इस चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने दावा कि अगर हमने कहा हो तो बीजेपी जौनपुर और मछलीशहर दोनों में जीत हासिल करेगी।

No comments:

Post a Comment