आजमगढ़ में बोलीं डिंपल यादव समाजवादियों का है पुराना नाता
केंद्र सरकार बनने पर जनपद में होगा ऐसा काम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लोकसभा के तरवां में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने आजमगढ़ के लोगों से पुराने रिश्तों की बात कही और धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी के मुकाबले अधिक मतों से जिताकर संसद भेजने की अपील की। डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में समाजवादी रंग चढ़ गया है। यहां की जनता ने धर्मेन्द्र यादव को संसद में भेजने का मन बना चुकी है।
डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ से समाजवादियों का पुराना नाता रहा है। आजमगढ़ में विकास के कार्य समाजवादियों ने कराए हैं और केंद्र सरकार बनने पर यहां प्राथमिकता से अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। डिंपल ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्वि हुई है। किसान, मजदूर, नौजवान सभी वर्ग के लोग परेशान हैं।
नई सरकार में जल्द ही निजात मिलेगी। नौजवानों के रोजगार और नौकरियों के साथ किसानों को जीएसटी फ्री कृषि उपकरण, उर्वरक आदि मिलेंगे। जैसे-जैसे चुनाव का चरण समाप्त होता जा रहा है, वैसे-वैसे नई सरकार के आने की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। डिंपल यादव ने कहा कि आजमगढ़ में कोई दबाव नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि आजमगढ़ की जनता धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी से अधिक मतों से जिताकर संसद भेज देगी। आजमगढ़ के लोगों ने हमेशा से समाजवादी विचारधार का समर्थन और साथ दिया है। इस बार भी हम सब एक साथ नेताजी के विचारों, सिद्वांतों को आगे ले जाने का काम करेंगे।
डिंपल यादव ने कहा कि जब-जब समाजवादी की सरकार आई है। तब-तब आजमगढ़ हमारी प्राथमिकता में रहा है। इस बार केंद्र में सरकार बनने पर भी आजमगढ़ हमारी प्राथमिकता में रहने वाला है।
No comments:
Post a Comment