Thursday, 4 April 2024

आजमगढ़ दीदारगंज के युवक की जौनपुर में मिली लाश फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था युवक


 आजमगढ़ दीदारगंज के युवक की जौनपुर में मिली लाश


फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था युवक



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुधरपुर गांव निवासी युवक का शव बीती रात जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत भदेला गांव में आम के पेड़ पर लटकता मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम में युवक घर से फुटबाल खेलने जाने की बात कह कर निकला था। सुधरपुर गांव निवासी रामसुंदर बिंद (18) मंगलवार को अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। शाम चार बजे के लगभग वह परिजनों से फुटबॉल खेलने जाने की बात कह कर निकला। इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे रामसुंदर की खोजबीन में जुट गए। 


रात लगभग नौ बजे रामसुंदर का शव परिजनों ने जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत भदेला गांव के सिवान में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया। परिजन आनन-फानन में उसे पेड़ से उतार कर फुलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें नंबर पर और आईटीआई का छात्र था।

No comments:

Post a Comment