Monday, 29 April 2024

आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल के सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा स्थानांतरण के बाद भी जमे है डाक्टर व कर्मचारी, तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को रहना पड़ रहा है बाहर


 आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल के सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा


स्थानांतरण के बाद भी जमे है डाक्टर व कर्मचारी, तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को रहना पड़ रहा है बाहर




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवासों में लोग अवैध कब्जा जमाए हुए है। स्थानांतरण के तीन साल बाद भी एक डॉक्टर ने सरकारी आवास नहीं छोड़ा है। इसके साथ ही एक कर्मचारी ने स्थानांतरण के बाद अपने आवास में किराएदार रख कर कब्जा किया है। 


बताया गया की अस्पताल के सीएमएस ने एडी कार्यालय से अवंटित सरकारी आवास की सूची मांगी है। जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को रहने के लिए सरकारी आवास की व्यवस्था की गई। यहां पर कुछ आवासों पर अवैध कब्जा है। आवास न होने से अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को बाहर रहना पड़ रहा है। जिला महिला अस्पताल में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद असलम का स्थानांतरण जुलाई 2021 में कन्नौज जनपद में हो गया। जिला महिला अस्पताल से उन्हें रीलीज भी कर दिया गया है। लगभग तीन साल का समय बीतने के बाद भी डॉक्टर ने सरकारी आवास नहीं छोड़ा है। महिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास पर उनका कब्जा है।


 इस संबंध में सीएमओ डा़ इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है। एडी स्तर पर जांच के लिए सीएमएस को निर्देशित किया गया है। जो भी कार्यवाही होगी उसको फालो किया जाएगा। वर्तमान में डा. असलम सहित कुछ कर्मचारी है जो स्थानांतरण के बाद भी जमे हुई है। जैसे ही एडी स्तर से कार्यवाही की सूचना मिलती है। तत्काल आवास खाली कराया जाएगा। यदि जो लोग आवास खाली नहीं करते है तो बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment