इटावा दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, हुई मौत
छुट्टी न मिलने पर उठाया खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश इटावा में रविवार को तनाव के चलते दरोगा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने बीमारी पर छुटटी न मिलने से परेशान होकर जान देने का आरोप लगाया है। मृतक मूलरूप से हरदोई का रहने वाला था और इटावा में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। हरदोई के पचखौरा के रहने वाले सत्येंद्र वर्मा सिविल लाइंस थाने में तैनात थे। इटावा में वह पत्नी सविता और बेटा-बेटी के साथ वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। रविवार दोपहर वह ड्यूटी से घर लौटे तो काफी तनाव में थे। पत्नी के अनुसार उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की और कमरे में जाकर लेट गए। इस बीच उसी मकान में किराए पर रहने वाले साथी दरोगा अंकित कमरे में पहुंचे। कुछ देर बाद अंकित ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर बाहर रखी और टॉयलेट चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र ने अंकित की रिवॉल्वर उठाई और कनपटी में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर सविता दौड़कर वहां पहुंचीं तो सत्येंद्र लहूलुहान हालत में पड़े थे। पास में अंकित की सरकारी पिस्टल पड़ी थी। अंकित और पड़ोसियों की मदद से सत्येंद्र को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सविता ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र तीन महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे, वह छुटटी लेकर गांव जाना चाहते थे। तीन-चार बार छुटटी मांगी लेकिन नहीं मिली। इसी तनाव में उन्होंने खुदकुशी कर ली। छुट्टी की बात पर एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment