आजमगढ़ एसपी ने 3 गिरोहों को किया सूचीबद्ध
इन गैंगों में कुल 8 अपराधी हैं शामिल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आपराधिक गतिविधियों एवं पशु तस्करी में चिन्हित किए गए तीन गिरोहों को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया है। इन गैंगों में कुल आठ अपराधी शामिल हैं। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर विदेशी काल को लोकल काल में परिवर्तित कर भारतीय राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के मुखिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी फारुख करीम उर्फ गोल्डी एवं उसकी गैंग में शामिल शमीम अहमद निवासी ग्राम चिउटहीं, थाना गंभीरपुर, कलीम अहमद ग्राम हुसामपुर थाना निजामाबाद तथा आसिफ उर्फ मुन्ना निवासी कुरैशनगर रामबाग की गैंग को कोड नंबर डी-234 आवंटित किया गया है।
वहीं पशु तस्करी में लिप्त गैंग के लीडर सलीम नट निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जिला मऊ एवं उसकी गैंग के सदस्यों में मोहम्मद अली एवं संदीप उर्फ आशीष गुप्ता निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज,मऊ तथा सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मोईनाबाद थाना क्षेत्र मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ की गैंग का कोड नंबर- डी- 235 होगा।
वहीं पशु तस्करी में लिप्त एक अन्य गिरोह के सरगना शमशाद निवासी ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ ही उसी गांव के रहने वाले गिरोह के सदस्य जमालुद्दीन व रेहान को पुलिस रिकार्ड में कोड नंबर डी-236 गैंग के नाम से सूचीबद्ध किया गया है।
No comments:
Post a Comment