आजमगढ़ कप्तानगंज धारदार हथियार से खुद काटा अपना गला
दिन में बेटे से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
2 दिन पहले दिल्ली से घर लौटा था मृतक
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मौलानापुर नयनपट्टी गांव में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत मजदूर ने खुद अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौलानापुर नयनपट्टी गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र राम की पत्नी का पांच वर्ष पूर्व बीमारी के कारण देहांत हो गया। तब से वह परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे। दो दिन पूर्व बेटे प्रद्युम्न और बहू के साथ सुरेंद्र राम घर आए थे। शनिवार के दिन में ही किसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि पुत्र प्रद्युम्न अपनी पत्नी को लेकर कंधरापुर थाना क्षेत्र के गदनपुर उसके मायके चला गया।
मर्चरी हाउस पहुंचे भाई बैरागी ने बताया कि रात को सुरेंद्र राम शराब के नशे में घर आए और अपने घर के बरामदे में सोने के लिए चले गए। सुबह जब काफी देर हो गई तो मैं सुरेंद्र राम को जगाने के लिए गया तो देखा कि गले पर किसी तेज धारदार हथियार से कटने का निशान है और खून बह रहा है।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई लेकिन तब तक सुरेंद्र राम की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। कप्तानगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment