Tuesday, 2 April 2024

गाजीपुर 25 हजार घूस लेते दारोगा गिरफ्तार आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी युवक के शिकायत पर हुई कार्रवाई


 गाजीपुर 25 हजार घूस लेते दारोगा गिरफ्तार



आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी युवक के  शिकायत पर हुई कार्रवाई



उत्तर प्रदेश गाजीपुर एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मंगलवार को सादात थाने के नायब दारोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए सादात थाना परिसर से गिरफ्तार किया। टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने बहरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव की शिकायत पर टीम ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि संजय यादव की स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिश में सादात थाने में दाखिल थी। 


संजय यादव से एसडीएम के यहाँ रिपोर्ट लगाने के लिए अपने व थानाध्यक्ष के नाम पर दारोगा ने यह पैसे की मांग की। एंटी करप्शन ने दारोगा आफताब अहमद निवासी सरैया सिकंदरपुर चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार एस.आई. आफताब आलम सादात थाने पर पिछले तीन वर्षों से हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे। एक माह पूर्व इनका स्थानांतरण करंडा थाना पर पदोन्नति होकर एस. आई. पद पर हो गया था। वहां पर यह कुछ दिनों पहले चार्ज भी ले लिया था। यहां सादात थाने पर चार्ज देने के लिए एक दो दिन पहले ही आये थे। 4-5 वर्ष पूर्व में वह बहरियाबाद थाने पर भी हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे।


 एंटी करप्सन टीम प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्त्ता संजय यादव ने बीते 18 मार्च को स्विफ्ट कार को रिलीज कराने के लिए एसडीएम के यहाँ एप्लिकेशन दिया था। रिपोर्ट लगाकर एसडीएम के यहाँ भेंजने के लिए थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने संजय से एस.आई. आफताब आलम से मिलने के लिए बोला। संजय यादव ने थाना परिसर में जैसे ही 25 हजार रुपये दिए,वहीं रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आफताब आलम व आलोक त्रिपाठी के खिलाफ बहरियाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment