आजमगढ़ सरायमीर टापटेन अपराधी मो0 उमैर उर्फ बादशाह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
लूट व रंगदारी सहित कई घटनाओं में हैं वांछित
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर अन्तर्प्रान्तीय लुटेरा व डी-27 के गैंग लीडर, जालसाज तथा जनपद स्तर पर चिन्हित टाप टेन अपराधी मो0 उमैर उर्फ बादशाह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। शातिर अपराधी मोहम्मद उमैर उर्फ बादशाह पुत्र शमशाद मुल निवासी संजरपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़ के द्वारा पूर्व में लूट व रंगदारी की कई घटनाए की गयी थी।
10 जून 2015 को अभियुक्त उमैर द्वारा अपने साथियों इन्द्रभान उर्फ इन्दु व रईश के साथ मिलकर वशिक अहमद पुत्र याकूब निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जो ईसार पेट्रोल पम्प के मैनेजर थे का तीन लाख 81 हजार रुपया लूट लिया गया।
27 जून 2015 को उमैर द्वारा सह अपराधी मो0 सारिक व मो0 सलमान के साथ मिलकर संजय कुमार पुत्र जियालाल निवासी अरारा थाना गम्भीरपुर की बहन का चैन छिनकर भाग गये।
इसी तरह बेलाल अहमद पुत्र अब्दुल अव्वल निवासी चकिया थाना सरायमीर से उमैर व सलमान द्वारा मोबाईल फोन से 40 हजार रुपया रंगदारी मांगी गयी और न देने पर हत्या की धमकी दी गयी। इन विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त मो उमैर पर अन्य प्रान्तों में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज बताया गया है। जिसमें वह फरार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद उमैर उर्फ बादशाह एक शातिर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास अन्य जघन्य अपराधों में जनपद आजमगढ़ व राजस्थान में कुल 19 मुकदमें पंजीकृत है। इन मुकदमो में अभियुक्त उमैर न्यायालय से जमानत के बाद फरार चल रहा था तथा जमानत पर बाहर रहकर इसके द्वारा डी-27 गैंग का संचालन किया जा रहा था तथा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस के लगातार दबिश में दबाव के कारण इसके द्वारा 24 अप्रैल 2024 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है।
No comments:
Post a Comment