आजमगढ़ लालगंज विकास खंड के सिकरौरा गांव में जम कर उड़े अबीर-गुलाल
मुस्लिम परिवार के इकबाल अहमद ने भी रंग गुलाल लगाकर नारेबाजी कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल किया कायम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ लालगंज विकास खंड के सिकरौरा गांव में सोमवार को होली के त्यौहार के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और रंग लगाकर खुशियां जाहिर की तो वही गांव के ही मुस्लिम परिवार के इकबाल अहमद ने भी रंग गुलाल लगाकर नारेबाजी कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया।
बताते चलें कि इकबाल के पिता मुसाफिर भी हिंदू देवी देवताओं के पूजा पाठ तथा हिंदू के सभी त्यौहार में सिरकत करते हैं हिंदू वर्ग के लोग भी उनके रोजा आफ्रतार पार्टी या मुस्लिम बंधुओ के ईद बकरीद जैसे त्योहारों में भी मिलजुल कर साथ में रहकर उनकी खुशियों को बाटते हैं गंगा जमुना तहजीब की यह विशाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है खासकर के सिकरौरा गांव की गंगा जमुना तहजीब
इस अवसर पर प्रशांत शुक्ला, राजेश राय, अभिषेक राय, गौरव राय, मुकेश यादव, रिंकू मौर्या, राम कुबेर चौहान, प्रदीप चौहान, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लालगंज/देवगांव से प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment