Monday, 18 March 2024

आजमगढ़ शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक को गोली मारकर निर्मम हत्या का मामला


 आजमगढ़ शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार


जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक को गोली मारकर निर्मम हत्या का मामला


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजकीय हाई स्कूल महगाव जनपद वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षकों ने तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रकट किया तथा मृत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।


 इसके बाद तीनों मूल्यांकन केन्दों पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के उपरांत जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की निर्मम हत्या की घोर निंदा की तथा दोषी पुलिसकर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग किया। उक्त अवसर पर मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, कमलेश राय, प्रदीप यादव, अरुण राय, संतोष कुमार, सत्येंद्र सिंह, नवेंदु त्रिपाठी, आलोक सिंह मदनलाल, संजय सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सुनील यादव, राजेश भारती, सभापति तिवारी, राम सुधार पासवान सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment