आजमगढ़ शिक्षक की निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार
जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक को गोली मारकर निर्मम हत्या का मामला
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजकीय हाई स्कूल महगाव जनपद वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में शिक्षकों ने तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रकट किया तथा मृत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इसके बाद तीनों मूल्यांकन केन्दों पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के उपरांत जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की निर्मम हत्या की घोर निंदा की तथा दोषी पुलिसकर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग किया। उक्त अवसर पर मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, कमलेश राय, प्रदीप यादव, अरुण राय, संतोष कुमार, सत्येंद्र सिंह, नवेंदु त्रिपाठी, आलोक सिंह मदनलाल, संजय सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सुनील यादव, राजेश भारती, सभापति तिवारी, राम सुधार पासवान सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment