आजमगढ़ दीदारगंज आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, पुलिस ने शव को शमशान घाट से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमें शनिवार को मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
शुक्रवार की भोर में दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव के राजन सोनी 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल की शुक्रवार भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। स्वजन शव को दाह संस्कार के लिए जौनपुर जनपद के पिलकिछा घाट पर ले गए थे, मृतक की छोटी बहन जूही सोनी की तहरीर पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने श्मसान घाट से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शनिवार को मृतक की बहन जूही सोनी की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। प्रार्थना पत्र में मृतक की बहन जूही सोनी ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर मेरे पट्टीदार मेवालाल सोनी, अश्वनी, मनीष व शुभम से मेरे भाई राजन सोनी से कहासुनी हुई थी जिसके कारण मेरे भाई राजन सोनी काफी चिंतित रहते थे और शुक्रवार सुबह को कोई जहरीला पदार्थ खा लिए। जिसमें इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक राजन सोनी की बहन जूही सोनी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment