Wednesday, 27 March 2024

आजमगढ़ जीयनपुर आग की गर्मी से पिघलने लगी 440 वोल्ट की केबल मौके पर पहुंचे जेई ने आपूर्ति को तुरन्त कराया बंद शरारती तत्वों द्वारा नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में आग लगाने पर हुआ वाकया


 आजमगढ़ जीयनपुर आग की गर्मी से पिघलने लगी 440 वोल्ट की केबल


मौके पर पहुंचे जेई ने आपूर्ति को तुरन्त कराया बंद


शरारती तत्वों द्वारा नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में आग लगाने पर हुआ वाकया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से चंद कदम की दूरी पर किसी शरारती तत्व ने नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में बुधवार को दोपहर आग लगा दी। जिससे बिजली आपूर्ति के लिए लगी 440 वोल्ट की केबल आग की लपटों से घिर गई। मौके पर पहुंचे जेई आलोक कुमार ने तुरंत आपूर्ति बंद कराया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 


जीयनपुर कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित शर्मा ढाबा के समीप नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी,जिससे कुछ ही देर में आसपास धुंआ-धुंआ हो गया और तेज लपट निकलने लगी। उठ रही लपटों के ठीक ऊपर बिजली केबल से 440 वोल्ट की बिजली आपूर्ति हो रही थी। केबल पिघलने और जलने की सूचना मिलते ही जेई आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए और तुरंत आपूर्ति बंद कराया और आग बुझाने तक कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। जेई ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी।आग की लपटों से केबल के गलने की संभावना देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

No comments:

Post a Comment