आजमगढ़ रौनापार पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, एक फरार
मूकबधिर युवती के साथ हुई गैंगरेप में दोनों हैं आरोपी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार पुलिस ने मूक-बधिर युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के भैंसाड़ पुल के समीप मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों बदमाश जख्मी हो गए। तीसरा आरोपी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ फरार हो गया।
थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पुलिस टीम के साथ ही खोजौली बाजार के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखवीर खास से सूचना मिली कि मुख बधिर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी मोटर साइकिल से सवार होकर आ रहे हैं। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग भागने लगे। भैंसाड पुल के पास दोनों ओर से घिर जाने के बाद आरोपी पुलिस टीम पर फायर करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा फायरिंग में राहुल चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी ग्राम सिरही थाना रौनापार के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है तथा दूसरा अभियुक्त शिव शंकर चौहान पुत्र स्वर्गीय जयपाल चौहान निवासी ग्राम सिरही थाना रौनापार के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। घायलों को दवा इलाज हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया ।जबकि तीसरा आरोपी शैलेश यादव मौका देखकर फरार हो गया। आरोपियों के पास से देसी तमंचा कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस0आई0 मधुसूदन चौरसिया, सूरज कुमार चौधरी, अखिलेश पांडेय अवधेश यादव आदि पुलिस कर्मी थे।
No comments:
Post a Comment