Sunday, 11 February 2024

झांसी पति ने पी लिया एक गिलास दूध, झगड़ कर मायके चली गई पत्नी युवक ने दी जान, वीडियो जारी कर बोला- मुझे इंसाफ चाहिए


 झांसी पति ने पी लिया एक गिलास दूध, झगड़ कर मायके चली गई पत्नी


युवक ने दी जान, वीडियो जारी कर बोला- मुझे इंसाफ चाहिए



झांसी चिरगांव इलाके के एक गांव में एक गिलास दूध को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज होकर पत्नी भाई को बुलवा कर मायके चली गई. इसके बाद पति ने पत्नी समेत अन्य ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया. इसके बाद आत्महत्या कर ली. उसकी लाश रेलवे लाइन पर मिली. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


एसपी जीआरपी मोहम्मद नईम खान ने बताया कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया में दीपक यादव (27) परिवार समेत रहता था. दीपक के पिता स्वामीशरण ने जानकारी दी है कि दीपक दो भाई और दो बहने हैं. दीपक किसान होने के साथ ड्राइवर भी था। 6 फरवरी को दीपक ने बच्चों को दूध पीने के लिए दिया। इसके बाद खुद भी एक गिलास दूध पी लिया. यह बात पत्नी को नागवार गुजरी. इसे लेकर दीपक और उसकी पत्नी रानी में झगड़ा हो गया. दीपक ने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पत्नी अपने भाई को बुलाकर मायके चली गई।


 पिता का आरोप है कि शुक्रवार को मायके वाले चिरगांव थाने आए. दीपक को भी बुलाया गया. मायके वालों ने दीपक से ढाई लाख रुपयों की मांग की मांग पूरी न करने पर दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी दी। परिवार ने बताया कि इसके बाद दीपक लौटकर नहीं आया. इसके बाद उसकी खोजबीन की जाने लगी. इस बीच दीपक का एक वीडियो सामने आया. जब तक उसकी लोकेशन पता चलती उसने आत्महत्या कर ली थी। एसपी जीआरपी ने बताया कि शनिवार की सुबह उसका शव चिरगांव रेलवे स्टेशन के पास झांसी-कानपुर रेलवे लाइन पर मिला. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दीपक ने आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई. उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और अन्य ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है।


दीपक के चचेरे भाई पान सिंह यादव ने बताया कि दीपक की शादी 2016 में पूंछ निवासी रानी से हुई थी. शादी के बाद से ही रानी झगड़ा करने लगी। कोई कुछ कहे तो वह कमरे में खुद को बंद होकर सुसाइड करने की धमकी देती थी। इससे पूरा परिवार परेशान था. दीपक ट्रक भी चलाता था. वह सप्ताह में दो-तीन दिन ही घर पर रहता था, लेकिन उसकी पत्नी खाना तक नहीं बनाती थी।

No comments:

Post a Comment