Sunday, 11 February 2024

फर्रूखाबाद ढोल संग माफिया के घर-कॉलेज पहुंची पुलिस की बारात 45 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 158 करोड़ की संपत्ति जब्त की


 फर्रूखाबाद ढोल संग माफिया के घर-कॉलेज पहुंची पुलिस की बारात


45 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 158 करोड़ की संपत्ति जब्त की



फर्रूखाबाद जिले में माफिया डॉक्टर अनुपम दुबे और उनके परिवार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस नें माफिया अनुपम दुबे का घर और डिग्री कालेज सहित कुल 10 अचल संपतियां कुर्क कर दी. ढोल के साथ पहुंचे भारी पुलिस बल ने यह कार्रवाई अंजाम दी. इसके बाद माफिया बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे के गांव में सन्नाटा पसरा है।


मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी माफिया अनुपम दुबे की करीब 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. माफिया डॉ अनुपम दुबे और उसके परिवार की अब तक कुल 158 करोड़ 73 लाख 27 हजार 328 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।


 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सदर तहसीलदार, राजस्व कर्मचारी एवं कई थानों की काफी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सहसापुर गई थी। यहां माफिया की कुल दस संपत्तियां कुर्क की गईं. इनकी अनुमानित कीमत 45 करोड़ 55 लाख 13 हजार 849 रुपये है. इससे पहले भी माफिया अनुपम दुबे की करीब 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. अब तक कुल 158 करोड़ 73 लाख 27 हजार 328 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है. इस कार्रवाई में तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, नायब तहसीलदार सनी कनौजिया, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, मोहम्मदाबाद कोतवाल मनोज कुमार भाटी, नवाबगंज थानाध्यक्ष जेपी शर्मा समेंत कई थानों की पुलिस शामिल रही।


 बताया गया कि ग्राम सहसापुर स्थित महेश दुबे अपूर्वा महाविद्यालय के साथ ही गांव में बने आलीशान घर को भी कुर्क कर दिया गया है.एसपी ने बताया कि माफिया के परिजनों के 150 बैंक खाते भी कुर्क किए गए हैं जिनमें 5 करोड़ 7 लाख 62 हजार 849 रुपए थे। आगे भी यह कार्रवाई प्रचलित रहेगी.

No comments:

Post a Comment