उत्तर प्रदेश में आईएएस के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस के तबादले
कई आईजी, डीआईजी का भी ट्रांसफर
लखनऊ यूपी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सोमवार की देर रात आईएएस के बाद मंगलवार की दोपहर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग ने एक ही पद पर तीन साल और एक ही जिले में चार साल से जमे अफसरों का तबादला करने का निर्देश दिया था।
इसी कड़ी में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें कुछ अधिकारियों को अपने ही स्थान पर प्रोन्नति देकर तैनाती दे दी गई है, जबकि कुछ अधिकारियों का जिलों में दूसरे पदों पर तबादला किया गया है। लखनऊ, वाराणसी व कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात करीब एक दर्जन पुलिस उपायुक्तों को वाराणसी, कानपुर और लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
No comments:
Post a Comment