आजमगढ़ खडन्जा की ईंट उखाड़कर उसी से बनाई चहारदीवारी, रोका रास्ता
दबंगों के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सदर तहसील के ग्राम आजमपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने सरकारी कार्य योजना से बनाई गई खडन्जा को जबरन उखाड़ दिया और उसकी ईट से चहारदीवारी बनाकर रास्ता रोक दिया। जिससे ग्रामवासियों का रास्ता रूक गया है और आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल रास्ता खुलवाने तथा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
सदर तहसील के ग्राम आजमपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2007-08 में कार्य योजना के तहत अनारस के घर से दूईज के घर तक मिट्टी डालकर खडन्जा लगाया गया था, जिससे ग्रामवासी आते-जाते रहे है। 30 दिसम्बर 2023 को चन्द्रशेखर की माता का देहान्त हो जाने के कारण ग्रामवासी दाहसंस्कार के लिए दोहरीघाट गए थे। इसी बीच मौजे के ही फौजदार पुत्र कुबेर, बांके पुत्र कुबेर, बहादुर पुत्र बांके, सोनू व मोनू पुत्रगण बहादुर, निर्मला पत्नी बहादुर, मुटुरी पत्नी फौजदार सहित अन्य लोगों ने उक्त खडन्जा को उखाड़ दिए तथा उसी ईट से चहारदीवारी बनाकर रास्ता रोक दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।
इस अवसर पर रामबचन, रतनलाल, चन्द्रशेखर, पंचमराम, सुभासराम, विशुन, सुरेश, शिवकुमार, अनारस, रामरतन, मोहन, सोहन, पंचम, शिवकुमार, तेजू, मन्नर, सुनील, सभाजीत, दूइज, पिंटू, रामअवध, शिवबचन सहित अन्य लोग शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment