Monday, 1 January 2024

लखनऊ योगी सरकार ने 94 आईएएस को दिया प्रमोशन का तोहफा देखें शासन में खास ओहदा पाए अफसरों की लिस्ट


 लखनऊ योगी सरकार ने 94 आईएएस को दिया प्रमोशन का तोहफा



देखें शासन में खास ओहदा पाए अफसरों की लिस्ट


उत्तर प्रदेश लखनऊ योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए वर्ष पर यूपी के 94 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है इसमें वर्ष 1999 बैच के चार आईएएस अफसर को सचिव से प्रमुख सचिव और वर्ष 2008 बैच के 17 अफसरो को विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2011 बैच के 21 आईएएस अफसर को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सलेक्शन ग्रेड दिया गया है। वर्ष 2020 के 18 अफसर को 4 साल की सेवा पूरी करने पर सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। वहीं 34 आईएएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड दिया गया है।


वर्ष 1999 बैच के नवदीप रिणवा, पी गुरु प्रसाद रविंदर और संयुक्ता समद्दार को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया गया है। सचिव/ आयुक्त के पद पर पदोन्नति मिली इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा. सरोज कुमार, के. विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डा. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी. चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, डा. वेदपति मिश्र और अखिलेश सिंह शामिल हैं।


दो आईएएस और तीन पीसीएस सेवानिवृत्त


यूपी कॉडर के दो आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारी रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। आईएएस अफसरों में रजनीश गुप्ता और अनिल कुमार मिश्रा और पीसीएस नंदलाल सिंह, अमृत लाल बिंद और श्याम अवध चौहान सेवानिवृत्त हुए हैं। रजनीश गुप्ता अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा, अनिल कुमार मिश्रा रजिस्ट्रार लोहिया विवि में तैनात थे।


दो आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे


केंद्र सरकार ने यूपी कैडर की दो महिला आईपीएस अफसरों को प्रति नियुक्ति पर संयुक्त सचिव या समकक्ष रैंक के पद के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें वर्ष 2002 बैच की यूपी कैडर की आईपीएस अपर्णा कुमार व शचि घिल्डियाल शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment