Friday, 19 January 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर 50 लाख रुपये के साथ 5 हवाला कारोबारी को पुलिस ने दबोचा कूट रचित आधार कार्ड, 4 पहिया वाहन कार बरामद आजमगढ़ सहित आधा दर्जन जिलों में खपाते थे हवाला की रकम


 

आजमगढ़ मुबारकपुर 50 लाख रुपये के साथ 5 हवाला कारोबारी को पुलिस ने दबोचा


कूट रचित आधार कार्ड, 4 पहिया वाहन कार बरामद


आजमगढ़ सहित आधा दर्जन जिलों में खपाते थे हवाला की रकम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की मुबारकपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बम्हौर अंडर पास के निकट शुक्रवार को पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 50 लाख रुपए, कूट रचित आधार कार्ड, चार पहिया वाहन कार बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार हवाला कारोबारियों के पास से बरामद कूटरचित आधार कार्ड से ये लोग हवाला कारोबार करते हैं।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार व उपनिरीक्षक तुलसी प्रसाद अपने हमराहियों के साथ सठियांव अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारकपुर बाजार से बम्हौर की तरफ चार पहिया वाहन से हवाला का कारोबार करने वाले शाहगढ़ की तरफ जा रहे हैं। 


पुलिस टीम द्वारा बम्हौर अंडरपास के पास उक्त वाहन का इंतजार किया जाने लगा। इस दौरान चार पहिया वाहन कार से कुछ लोग आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर वे गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे थे कि पुलिस ने उनका पीछा कर के कुछ दूर पर पकड़ लिया। गिरफ्तार लोगों में मुहम्मद अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ककरहटा थाना कोतवाली आज़मगढ़ व मुहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद इरफ़ान पता उपरोक्त के पास से 50 लाख रूपया नकद बरामद किया गया।


 उक्त गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि बरामद रुपये अब्दुल मन्नान पुत्र एहरार पता उपरोक्त, नजीब अख्तर पुत्र नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर व अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलू रहमान निवासी इसरौली, थाना सरायमीर को देने के लिए ले जाया जा रहा था। अंजर और आसिफ की निशानदेही पर उक्त अन्य तीनों लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से यह पता चला कि उक्त सभी लोग सामूहिक रूप से हवाला का काम करते हैं। हवाला के रुपये आज़मगढ़ सहित गोरखपुर, बहराइच, देवरिया, अयोध्या, मऊ, जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में खपाते हैं। आफताब की विदेश में जान पहचान है, आज़मगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद हवाला कारोबारियों के सरगना हैं। इनके पास से बरामद नगदी के अलावा फर्जी आधार कार्ड, चार पहिया वाहन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment