आजमगढ़ बिलरियागंज शराब माफिया की जमीन की गई कुर्क
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्यवाही
अभियुक्त के खिलाफ दर्ज हैं 43 मुकदमे
उत्तर प्रदेश जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के आदेश पर शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बिलरियागंज पुलिस द्वारा उसकी जमीन को कुर्क कर दिया गया। अभियुक्त प्रदीप यादव द्वारा मिलावटी शराब के कारोबार द्वारा अर्जित धन से यह जमीन खरीदी गई थी। कुर्क की गई जमीन 0.036 हे0 (मूल्य करीब 2 लाख 80 हजार 800 रूपये) है। कारवाई के समय थाना प्रभारी बिलरियागंज बसन्त लाल अपने हमराहियों के साथ मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2006 से शराब अपमिश्रित करना, हत्या का प्रयास व अन्य अपराधों में संलिप्त है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 43 मुकदमें दर्ज है।
No comments:
Post a Comment