Sunday, 24 December 2023

आजमगढ़ शहर कोतवाली धोखाधड़ी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार कूटरचित तरीके से नक्शे में आकृति भिन्न कर प्रस्तुत करने का मामला कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था मुकदमा


 आजमगढ़ शहर कोतवाली धोखाधड़ी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार


कूटरचित तरीके से नक्शे में आकृति भिन्न कर प्रस्तुत करने का मामला


कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था मुकदमा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/अभिलेखापाल राजस्व द्वारा अभियुक्त पर कूटरचित तरीके से नक्शे में आकृति भिन्न कर प्रस्तुत किये जाने का आरोप लगाकर शहर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया था।


17 दिसम्बर को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/अभिलेखपाल राजस्व कलेक्ट्रेट आजमगढ़ अतुल कुमार द्वारा शहर कोतवाली में शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया गया था कि बाँकेलाल यादव पुत्र मुखई यादव ग्राम अल्लीपुर पोस्ट जमीन कटघर थाना निजामाबाद द्वारा भू-चित्रों में कूटरचना कर आकृतियां भिन्न बनाकर एवं रेजिंग की टिप्पणी किये जाने के सम्बन्ध में नकल भू-चित्र प्रस्तुत किया गया है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी। प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय व उप निरीक्षक भगत सिंह ने हमराहियों सहित बीती रात 10.30 बजे मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त बांकेलाल यादव को उसके घर ग्राम अल्लीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment