Friday, 29 December 2023

आजमगढ़ मार्टिनगंज कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सबको किया मंत्रमुग्ध


 आजमगढ़ मार्टिनगंज कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सबको किया मंत्रमुग्ध 




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकासखंड मार्टिनगंज के  कंपोजिट विद्यालय महुजानेवादा पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया इस अवसर पर सृष्टि अंशिका श्रेया सानिया पायल ने दहेज प्रथा पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं निपुण भारत पर महिमा आयुषी सुनैना नेहा अलका ने गीत सुना कर के लोगों की वाह वाही लूटी दहेज प्रथा पर भी बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं महिमा हेमा अनुप्रिया अनुष्का शिवांगी अंश ने समूह गान के माध्यम से शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है उस पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षक अपने जीवन में बच्चों को देश और समाज के लिए अपना संपूर्ण उत्कृष्ट योगदान देने की शिक्षा देता है जिससे स्वयं का जीवन और बच्चों द्वारा उसके दिए गए कार्यों को देश और समाज याद करता है इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह, रणन्जय सिंह, सुरेंद्र यादव, सुजीत सिंह, प्रेम कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राज नारायण यादव, अनिल राजभर, रमेशचंद्र, अजीत शर्मा, प्रेम बहादुर सिंह, विनोद यादव, सर्वेश राय, अब्दुल रहमान, सियाराम अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद थे।



आजमगढ़ मार्टिनगंज/दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment