Tuesday, 12 December 2023

आजमगढ़ गम्भीरपुर श्री राम कथा व रूद्र चंडी महायज्ञ का कलश शोभा यात्रा से हुआ शुभारंभ


 

आजमगढ़ गम्भीरपुर श्री राम कथा व रूद्र चंडी महायज्ञ का कलश शोभा यात्रा से हुआ शुभारंभ

 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम सभा बैराड़ीह उर्फ गम्भीरपुर में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा से श्री राम कथा व रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसका 20 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्णाहुति व 21 दिसंबर दिन गुरुवार को विशाल भंडारा रहेगा।

 जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 गम्भीरपुर बाजार राम जानकी मंदिर से सर्वप्रथम गणेश पूजन हुआ उसके उपरांत हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ कन्याएं व महिलाएं कलश लेकर पहले पातालपुरी शिव मंदिर गई वहां से जल भरकर काली माता मंदिर, डीह बाबा मंदिर, दुर्गा जी मंदिर, बाबा विश्वनाथ दास मंदिर व पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर शोभायात्रा का समापन हुआ। पूरे रास्ते में जय श्रीराम,श्री रामचंद्र की जय, बाबा विश्वनाथ की जय, हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे।शोभा यात्रा के बाद महिलाओं व पुरुष ने परिक्रमा किये। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो पुरुष व महिला उपस्थित रहें।


आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय कि रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment