आजमगढ़ नहीं आयेंगे सीएम योगी, इस कारण से टला कार्यक्रम!
दिन भर चली प्रशासन की तैयारियां रूकी, ली राहत की सांस
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को आगमन को लेकर पूरे दिन चली तैयारियों पर मंगलवार की शाम उस समय विराम लग गया जब जिला प्रशासन को अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम के स्थगन की सूचना मिली। कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 दिसंबर को काशी आगमन के पहले ही उनका जिले का दौरा हो सकता है। इस पर न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि भाजपा के नेता और पदाधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित होने के चलते यह कार्यक्रम टाला गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में आजमबांध गांव के बगल अकबेरपुर में जनसभा व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना था। इसकी सभी विभागों ने तैयारी कर ली थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण किया जाना था। कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही जहां महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमबांध में हेलीपैड बनने लगा वहीं साफ-सफाई को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो चला था।पर एक कदम आगे बढ़ते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन का चार्ट भी जारी कर दिया गया। साथ ही डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किए। बाद में कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिलते ही यह कर्मी भी खिसक लिए। उधर, अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। अलबत्ता सीएम के न आने से भाजपा कार्यकर्ता निराश रहे।
No comments:
Post a Comment